वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान होते ही संन्यास लेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 की टीम का ऐलान होते ही संन्यास लेंगे Team India के ये 5 खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी

Team India: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. आईसीसी के नियम के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों को 5 सितंबर तक अपने विश्व कप स्कवॉड की घोषणा कर देनी है. बीसीसीआई भी विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा संभवत: 5 सितंबर को कर देगा. अपने देश के लिए विश्व कप खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है.

अगर विश्व कप स्वदेश में हो तो कहना ही क्या लेकिन सभी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में 5 सितंबर को विश्व कप के लिए घोषित होने वाली टीम इंडिया (Team India) में अगर जगह नहीं मिली तो भारत के ये 5 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का सपना था कि वे वनडे विश्व कप 2023 में खेलें. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए लगातार वे अपनी फॉर्म और फिटनेस पर काम कर रहे थे लेकिन एशिया कप 2023 की टीम में चयन न होने के बाद उनकी उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है. अगर विश्व कप टीम में भी उनका चयन नहीं होता है तो शिखर धवन के लिए अंतराष्ट्रीय करियर की समाप्ती पर मुहर लग जाएगी और इसके बाद वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेलने वाले शिखर धवन भारत के लिए आईसीसी इवेंट्स में बड़े खिलाड़ी रहे हैं. शिखर ने करियर में 34 टेस्ट में 2315 रन, 167 वनडे में 6793 रन और 68 टी 20 में 1759 रन बनाए हैं.

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) में इन दिनों लगातार नए तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है लेकिन भारतीय टीम ने टी 20 के सबसे सफल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को नजरअंदाज कर दिया है. लंबे समय से टेस्ट और टी 20 से बाहर चल रहे भुवनेश्वर ने टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

एशिया कप के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ है और नहीं वे एशियन गेम्स में हैं. अगर विश्व कप टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिलती है तो फिर उनके करियर पर विराम लग सकता है और फिर वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में 90 विकेट लिए हैं.

अमित मिश्रा

Amit Mishra Amit Mishra

अमित मिश्रा (Amit Mishra) एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं. पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह तथा बाद में रवींद्र जडेजा और अश्विन की वजह से इस गेंदबाज को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौका नहीं मिला. 40 साल के अमित मिश्रा IPL में तो सक्रिय हैं लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से वे 6 साल से बाहर हैं. ऐसे में विश्व कप टीम में उनका नाम नहीं होता है तो फिर वे संन्यास ले सकते हैं. अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी 20 में 16 विकेट लिए हैं.

उमेश यादव

Umesh Yadav Umesh Yadav

शिखर धवन की तरह तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भी वनडे विश्व कप 2023 खेलने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन इसकी उम्मीद बहुत कम है कि उन्हें विश्व कप टीम में जगह मिले. पहले ही टी 20 और वनडे फॉर्मेट से बाहर चल रहे उमेश को अब टेस्ट फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है.

इसलिए विश्व कप टीम में जगह न मिलना उनके लिए अंतराष्ट्रीय करियर की समाप्ती का संकेत होगा और वे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखे 35 साल के उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट में 170, 75 वनडे में 106 और 9 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं.

पीयूष चावला

Piyush Chawla Piyush Chawla

2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे पीयूष चावला लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है. 34 साल के पीयूष चावला को एशिया कप में कमेंट्री करते हुए देखा जा रहा है. विश्व कप के लिए घोषित होने वाली टीम इंडिया में उनका चयन लगभग असंभव है.

इसलिए वे भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि IPL में वे अच्छा कर रहे हैं और वे इस लीग में अभी लंबे समय तक खेलते रहेंगे. पीयूष चावला ने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट में 7, 25 वनडे में 32 और 7 टी 20 में 4 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के बीच टीम इंडिया से इस दिग्गज ने की गद्दारी! अचानक इस टीम में हुआ शामिल, मिली बड़ी जिम्मेदारी

shikhar dhawan team india umesh yadav bhuvneshwar kumar amit mishra piyush chawla World Cup 2023