बजट में कम, प्रदर्शन में दम, IPL 2023 में कौड़ियों के भाव बिकने वाले इन 5 खिलाड़ियों ने दिखाया करोड़ों का जलवा

author-image
Nishant Kumar
New Update
बजट में कम, प्रदर्शन में दम, IPL 2023 में सस्ते में बिकने वाले इन 5 खिलाड़ियों ने दिखाया करोड़ों का जलवा

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में फिलहाल लीग मैचों का आयोजन किया जा रहा है। 24 अप्रैल तक कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं। फैंस को इस सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीप, सैम करन, बैन स्ट्रोक्स जैसे कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें मिनी ऑक्शन में पानी के भाव खरीदा गया, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर मफिल लूट लिया। आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2023 के सबसे कम कीमत वाले खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी कीमत से ज्यादा जलवा दिखाया ...

अजिंक्य रहाणे

publive-image

लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे का आता है। अजिंक्य रहाणे को चेन्नई ने महज 50 लाख रुपये में खरीदा। आईपीएल 2023 की नीलामी में जब बोली लगनी शुरू हुई तो अजिंक्य रहाणे पर किसी ने दांव नहीं लगाया। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया.

चेन्नई के प्रशंसक रहाणे को लेकर इस फैसले से हैरान थे कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर है और उसने घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है तो चेन्नई क्यों खेले. लेकिन अब जब रहाणे बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं तो इस पर भी हर कोई हैरान है। रहाणे ने आईपीएल के 16वें सीजन में न सिर्फ रन बनाए हैं, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार है। रहाणे आईपीएल के 16वें सीजन में 52 की औसत और 199 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

जेसन रॉय

Jason Roy

लिस्ट में एक और नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स के जेसन रॉय का। जेसन रॉय को केकेआर ने शाकिब अल हसन की जगह लिया था। केकेआर ने रॉय को 1 करोड़ की कीमत देकर टीम में शामिल किया था। जो कि बहुत ही चतुराई भरा फैसला था। इसका सबूत बीते दिन हुए मैचों में भी मिला। जिस तरह रॉय ने मैच में तूफानी पारी खेली। उसने सबको अपना दीवाना बना लिया था। जेसन रॉय ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी इंग्लिश ओपनर का बल्ला नहीं थमा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 234 का रहा और उन्होंने 26 गेंदों में 61 रन बनाए।

मोहित शर्मा

publive-image
इस लिस्ट में तीसरा नाम गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा का है। मोहित शर्मा को गुजरात ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा। मोहित ने इस साल असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। लंबे समय बाद दर्शकों के सामने लौटे मोहित ने सबको दिखा दिया कि वह अपने टैलेंट से क्या कर सकते हैं। बता दें कि मोहित को गुजरात ने पिछले साल बतौर नेट बॉलर चुना था। मोहित के पास आईपीएल का काफी अनुभव है। मोहित शर्मा ने 86 मैचों में 92 विकेट लिए हैं।

इशांत शर्मा

publive-image
चौथा नाम दिल्ली कैपिटल्स के ईशांत शर्मा का आता है। पिछले साल कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में सबकी निगाहें इशांत शर्मा पर टिकी थीं, जो आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे थे। इस बार भी माना जा रहा है कि कोई भी टीम उन पर दांव नहीं लगा सकती। लेकिन आईपीएल 2023 की नीलामी में भारतीय दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया. इशांत दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए। इस खिलाड़ी ने गेंद से ऐसी आग उगल दी कि हर कोई हैरान रह गया।

सुयश शर्मा

publive-image
पांचवां नाम केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा का है। सुयश को केकेआर ने आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। शर्मा दिल्ली से हैं और खास बात यह है कि इससे पहले उन्होंने कोई लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास या टी20 मैच नहीं खेला था। लेकिन सुयश ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से शो को चुरा लिया। वह दिल्ली की अंडर -25 टीम के लिए खेलते हैं।

ajinkya rahane Jason roy ishant sharma Suyash Sharma Mohit Sharma