5 कारण क्यों टेस्ट के मुकाबलें सीमित ओवर फॉर्मेट की सीरीज में मजबूत नजर आएगी भारत

Published - 24 Nov 2020, 05:17 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम में 27 नवंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर काफी मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं टीम इंडिया काफी लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खेलने उतरेगी. जिसको वहां पूरी तरह से जीतने की कोशिश करेंगी.

तो वहीं इस श्रृंखला में बीच टीम के कप्तान आधी सीरीज में साथ होगे और आधे में नहीं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इस बीच पहले और दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं होगे.

इसको लेकर भी प्रशंसक हैरान हैं. लेकिन आज हम आप को इस लेख के जरिए बताएगे कि वो 5 कारण क्या हैं जिसमे टीम इंडिया टेस्ट के मुकाबलें सीमित ओवर फॉर्मेट में काफी मजबूत नजर आ रही हैं. जिससे टीम इंडिया के सीमित ओवर के प्रदर्शन का भी पता चलेगा.

1. पहले टेस्ट के बाद टीम के साथ नहीं होगे कप्तान कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 27 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के दौरान टीम में बतौर कप्तान और बल्लेबाज एक अलग छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने विदेशी सरजमीं में काफी नए रिकॉर्ड बनाए है और साथ ही तोड़े भी हैं.

लेकिन इस बीच टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद बाकी के तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेगे जो टीम के लिए एक कमजोर कड़ी बन सकती हैं. वहीं ऐसे समय में रोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. तो या टीम इंडिया के लिए काफी दिक्कत पैदा कर सकता है.

जिसकी वजह से ये साफ़ देखा जा सकता है कि टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट के मुकाबलें सीमित ओवर के फॉर्मेट में काफी मजबूत है. जिसका टीम इंडिया को सीमित ओवर में फायदा होगा और टेस्ट क्रिकेट में उतना ही नुकसान देखने को मिल सकता है.

2. रोहित शर्मा की तीसरे टेस्ट में होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को सिमित ओवर के फॉर्मेट में टीम में शामिल नहीं किया है. जिसका टीम इंडिया को कई हद तक काफी दिक्कत हो सकती हैं. वहीं उन्हें टेस्ट क्रिकेट की टीम में शामिल किया गया है लेकिन वो पहले के दो टेस्ट मैच नहीं खेलेगे.

वहीं माना ये जा रहा है कि रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट मैच के बाद तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. जो टीम को मजबूती प्रदान करेगा. लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि रोहित शर्मा के टीम में वापसी करते-करते कही ऐसा ना हो कि टीम इंडिया के हाथो से ये सीरीज काफी दूर चली जाए.

रोहित शर्मा को टीम के सीमित ओवर में इसलिए जगह नहीं मिली क्योंकि वो चोटिल थे. लेकिन वो टीम के ऐलान होने से पहले ही बता चुके थे कि वो पूरी तरह से ठीक है और वो किसी भी जगह पर खेलने के लिए तैयार है. लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.

3. टीम है पूरी तरह से तैयार

COVID-19: Will Virat Kohli & Co have to take a pay cut due to the pandemic? | Cricket – Gulf News

टीम इंडिया सीमित ओवर फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं उनकी कहानी टेस्ट क्रिकेट में बिलकुल उल्टी लेकिन वहीं ये कहा जा सकता है कि टीम इंडिया सीमित ओवर के लिए तैयार है क्योंकि इस टीम में जिस तरह के खिलाड़ी मौजूद है.

उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. फिर चाहे वो केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी क्यों ना हो. इन खिलाड़ियों के अलावा टीम में और भी कई धाकड़ खिलाड़ी हैं.

भारतीय टीम इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से हारने की कोशिश करेगी. वहीं टीम इंडिया सीमित ओवर मुकाबलें टेस्ट क्रिकेट में कमजोर नजर आ रही हैं. लेकिन वो टीम इंडिया अभी तक के प्रदर्शन से काफी खुश है और वो इसको आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं.

4. भारतीय टीम को इससे पहले न्यूज़लैंड की टीम से मिल चुकी हैं हार

Live Cricket Streaming May 28 – New Zealand v West Indies and India v Bangladesh warm-up matches, 2019 ICC Cricket World Cup

ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे से पहले भारतीय टीम ने अपनी एक श्रृंखला न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ खेली थी. जिसको खेले हुए काफी समय हो चुका है जिसमें टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जो उनके लिए शर्म की बात थी.

इस श्रृंखला को विदेश में नहीं बल्कि भारत की सरजमीं पर खेला गया था. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को 0-3 से हराया था. जिसके बाद अब टीम इंडिया उस बात को दोबारा दोहराना पसंद नहीं करेंगी और उसकी कोशिश रहेंगी की वो इसे जीते.

न्यूज़ीलैंड से खेले हुए श्रृंखला के बाद अब जब टीम इंडिया एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खेलने के लिए उतरेगी. तो उसकी कोशिश रहेगी की वो इस श्रृंखला में हारे या जीते. लेकिन वो अपने प्रदर्शन में किसी भी चीज की कमी ना आने दे.

5. लंबे समय के बाद भारतीय टीम की मैदान पर वापसी

Indian cricket team for Australia tour announced

भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि टीम इंडिया को अंतरराष्ट्रीय मैच खेले काफी समय हो चुका है. वहीं कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्हें मैदान पर काफी लंबे समय तक खेलते हुए नहीं देखा गया.

वहीं जब वो लगभग 4-5 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई हैं. ऐसे में टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथ काफी मेहनत करके अपने पुराने रंग में मैदान पर उतरने की कोशिश करेगी.

टीम इंडिया के लिए यहाँ दौरा काफी अहमियत रखता है क्योंकि इससे पहले उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करारी हार मिल चुकी हैं. जो एक बार फिर दोहराना नहीं चाहती है. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम को चारो खाने चित करते हुए पहले भी कई बार देखा गया है.