टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) पांच दिनों तक चलने वाला गेंम है. जिसमें दोनों दो-दो बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका दिया जाता है. तब जाकर कहीं मैच का परिणाम के करीब पहुंचता है, लेकन आज हम इस लेख के जरिए इतिहास के पन्नों को पलटने जा रहे हैं. जिसमें हम आपको इस लेख में यह बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास वो मैच कौन से हैं जो सबसे छोटे साबित हुए. आइये जानते हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे छोटे मैच कब और कहां किसके साथ खेले गए?
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
तकरीबन आज से 91 साल पहले साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेला गया था. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 153 रन बनाए थे और 117 रनों की बढ़त हासिल की थी. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी फिर खराब बल्लेबाजी करते हुए 45 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 72 रन से मुकाबला जीता. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 656 गेंदों का सामना किया. जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटा मैच साबित हुआ.
2. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट की शुरूआत इंग्लैंड से ही हुई थी. क्योंकि अंग्रेंजों को क्रिकेट खेलने काफी शौक था. जिसकी वजह से यह गेम अब विश्व भर में खेला जाता है. वहीं मैनचेस्टर में अगस्त साल 1888 में इंग्लैंडऔर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेला गया.
इस मुकाबल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 81 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 69 मिनट के 71 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया. यह मुकाबला 788 गेंदों का खेल हुआ था.
3. साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के बाद साल 1989 में दूसरी बार इंग्लैंड के हाथों दूसरी बार सबसे कम दिनों में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड के बीच मार्च 1889 में केपटाउन में खेले गए टेस्ट में 796 गेंद का खेल हुआ था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए.
जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 47 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड दूसरी पारी में भी मेजबान टीम को खेलने का न्यौता दिया. जिसमें अफ्रीका की टीम खराब बल्ल्बेबाजी करते हुए 43 रनों पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक दिन में दो बार साउथ अफ्रीका ऑलआउट कर दिया. जिसके चलते इंग्लैंड ने यह मुकाबला एक पारी और 202 रन के से जीत लिया.
4. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) अपने साहसी फैसलों के लिए जानी जाती है. वह शुरू से ही इस प्रारूप में माइंड गेम खेलते चले आए हैं. दसअसल ब्रिजटाउन, जनवरी साल 1935 वेस्टइंडीज के बीच इंग्लैंड टेस्ट खेला गया. यह मैच सिर्फ 672 गेंद का खेल हुआ था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
वेस्टइंडीज पहले बैटिंग करते हुए 102 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर पारी घोषित. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 51 रन बनाकर घोषित कर दी. जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 6 विकेट गवाकर हासिल कर लिया. जिसमें Wally Hammond ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली.
5. श्रीलंका बनाम भारत
टीम साल 1993 में श्रीलंका के दौरे पर थी. जहां दोनों टीमों के बीच 17 जुलाई को कैंडी में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेला जा रहा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले दिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका था.
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 12 ओवर में 24 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे. तभी बारिश दोबारा फिर शुरू हो गई और मैच कभी खेला ही नहीं जा सका और बाद में रद्द घोषित कर दिया गया. इस मुकाबले में कुल 72 गेंदे फेंकी गई और मैच बारिश की भेट चढ़ गया.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के यह 2 खिलाड़ी बनने जा रहे हैं दूल्हे, इस दिन लेंगे शादी के सात फेरे, जल्द ही घर में बजेगी शहनाई