पूर्व भारतीय क्रिकेटर MS Dhoni निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वह निर्विवाद रूप से अब तक के सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। जिनके नेतृत्व में टीम ने कई प्रमुख खिताब जीते हैं। ये विकेटकीपर बल्लेबाज 2011 ODI विश्व कप, 2007 में T20I विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, तीनों प्रमुख ICC ट्राफियां जीतने वाला एकमात्र कप्तान है। धोनी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था और 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
एक कप्तान के रूप में, MS Dhoni ने भारतीय टीम को 332 मैचों में से 178 में जीत दिलाई है। उन्होंने 72 में से 41 टेस्ट मैच, 200 में से 110 वनडे मैच और 60 में से 27 टी20 मैच जीते। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2004 से 2019 तक कुल 17,226 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। उन्होंने कुल 16 शतक और 108 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में आज हम एमएस धोनी द्वारा बनाए गए कुछ खास बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर एक के बारे में बात करेंगे।
Dhoni के 5 बल्लेबाजी रिकॉर्ड
1. एकदिवसीय मैचों में पांचवें सबसे ज्यादा छक्के (229)
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में MS Dhoni पांचवें स्थान पर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने वनडे करियर में 229 छक्के लगाए। यही नहीं उन्होंने वनडे में 826 चौके भी लगाए हैं। धोनी ने 2004 से 2019 तक अपने करियर में 350 वनडे खेले। जिनमें 297 पारियों में 5.57 की औसत से 10,773 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 87.56 का था। धोनी ने वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक भी जड़े।
2. विकेटकीपर द्वारा टेस्ट मैच में तीसरी सबसे बड़ी पारी (224)
टेस्ट मैच में विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक रन बनाने की सूची में Dhoni तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 265 गेंदों पर 224 रन बनाए थे। यह मैच चेन्नई के एम. चिन्न्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 6 छक्के लगाए। भारतीय खिलाड़ी ने 144 टेस्ट पारियों में 6 शतक और 33 अर्धशतक के साथ 4876 रन बनाए। टेस्ट में उनका औसत 38.09 का रहा।
3. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे की तीसरी सबसे बड़ी पारी (139*)
Mahendra Singh Dhoni के नाम नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए एकदिवसीय क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड दर्ज है। भारतीय विकेटकीपर ने अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 121 गेंदों पर नाबाद 139 रन बनाए। यह मैच भारत में मोहाली के मैदान पर हुआ था। निचले क्रम में धोनी की शानदार पारी के दम पर 303 रन बनाने के बावजूद भारत ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से मैच हार गया था।
4. टी20 में बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारियां (84)
टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बिना एक भी बार जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में Dhoni पहले नंबर पर हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 14 सितंबर, 2007 से 27 फरवरी, 2019 तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 84 पारियों में शून्य के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। वैसे आपको बता दें कि धोनी अपने टी20 करियर के दौरान सिर्फ 1 बार ही डक पर आउट हुए थे। टी20 की 85 पारियों में धोनी ने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं।
5. वनडे में विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ी पारी (183*)
वनडे में MS Dhoni की सबसे बड़ी पारी नाबाद 183 रन है। यह सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि वनडे में किसी विकेटकीपर की भी सबसे बड़ी पारी भी है। भारतीय विकेटकीपर ने अक्टूबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 145 गेंदों पर नाबाद 183 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी विध्वंसक पारी के दौरान 15 चौके और 10 छक्के जड़े थे। धोनी के 183 रनों के साथ भारत ने श्रीलंका द्वारा निर्धारित 299 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक हासिल कर 6 विकेट से मैच जीत लिया।