इन 5 बड़े कारणों से टीम इंडिया ने 3 दिन के अंदर ही गंवा दिया पहला टेस्ट, रोहित की एक गलती ने किया बेड़ागर्क

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इन 5 बड़ी कारणों से Team India ने 3 दिन के अंदर ही गंवा दिया पहला टेस्ट, रोहित की एक गलती ने किया बेड़ागर्क

सेंचुरियन मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (Team India) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में जो हुआ उसकी किसी भारतीय क्रिकेट फैन ने कल्पना भी नहीं की होगी। पांच दिनों तक खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन दिन में ही प्रोटियाज़ टीम के सामने हथियार डाल दिए।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार के बाद टीम इंडिया के फैंस को रोहित शर्मा एंड कंपनी से अच्छी जीत की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फैंस के सपनों को चकनाचूर कर दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह मैच काफी अहम था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को मिली हार की कोई एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं।

जहां बल्लेबाजी विभाग एकजुट होकर काम नहीं कर सका, वहीं गेंदबाज भी अफ्रीकी पिच पर बुरी तरह फ्लॉप रहे। आइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में जिनकी वजह से टीम इंडिया (Team India) को सेंचुरियन में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

इन 5 बड़ी वजहों से Team India ने गंवा दिया पहला टेस्ट

खराब शुरुआत ने डुबाई Team India की नैय्या

Team India

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाने में नाकाम रहें। पहली पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने संयुक्त रूप से महज 13 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग पेयर पहले विकेट के लिए पांच रन ही बना सका।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होना का नतीजा ये हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की पिच पर अनुभवहीन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को जल्द ही नई गेंदों का सामना करना पड़ा। लिहाजा, सलामी जोड़ी की इस गलती की वजह से टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा पाने में नाकाम रही और उसने पहले टेस्ट मैच में करारी हार झेली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

भारतीय गेंदबाजी क्रम हुआ ध्वस्त

publive-image

सेंचुरियन की पिच भारतीय गेंदबाजों के लिए काल साबित हुई। यहां पर टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी इकाई पूरी तरह से फ्लॉप हुई। स्पिनर से लेकर तेज गेंदबाज तक अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहें। जहां अफ्रीकी स्पिनर्स अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे थे, वहीं भारतीय स्पिनर्स ने विकेट निकालने में संघर्ष किया।

इसी कारण दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाकर 163 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, इस बीच जसप्रीत बुमराह ने अकेले चार विकेट झटकाई। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने खाते में दर्ज की। शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन के हाथ एक-एक सफलता लगी।

मुकेश कुमार का ड्रॉप करना था बड़ी गलती!

Mukesh Kumar

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में इन-फ़ॉर्म चल रहें मुकेश कुमार को ड्रॉप कर अपनी मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, जो गलत फैसला साबित हुआ। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पारी और 32 रन से मिली हार के गुनहगार प्रसिद्ध कृष्णा रहें। हाइट और गति होने के बावजूद वह अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर पाने में नाकाम रहें। वह महज एक विकेट ही झटका सके।

20 ओवर गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने 93 रन दिए। ऐसे में फैंस को मुकेश कुमार की कमी काफी खली। क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एलगर को आउट कर पाने भारतीय गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल रहा। उन्होंने 185 रन की अविश्वसनीय पारी खेल टीम को मजबूती दिलाई। हालांकि, टीम इंडिया का कोई भी तेज गेंदबाज उन्हें डिगा नहीं सका। मगर मुकेश कुमार टीम में होते तो शायद वह उनका विकेट निकाल सकते थे।

युवा खिलाड़ियों को मौका देना हुआ गलत साबित!

publive-image

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय चयनकर्ताओं ने अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं, जोकि पहले टेस्ट मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहें। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) का मध्यक्रम पूरी तरह से फेलियर रहा।

जहां पहली पारी में केएल राहुल के अलावा किसी ने रन नहीं बनाए, वहीं दूसरी पारी में सिर्फ विराट कोहली ही मैदान पर चट्टान की तरह खड़े रहे। हालांकि, इन दोनों ही खिलाड़ियों को अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका और इसकी वजह से भारत बड़ा स्कोर बनाने में अफल रहा। नतिजन, भारतीय युवा खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन कर दर्शकों निराश किया।

अच्छी रणनीति बनाने में असफल रहें रोहित शर्मा 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान शानदार रहे थे। उन्होंने अपनी रणनीति से टीम इंडिया (Team India) को फाइनल तक पहुंचाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी की वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसी ही लय में दिखाई देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया। बल्लेबाजी के अलावा फील्ड कप्तानी करते हुए भी वह फ्लॉप रहें। वह अच्छी रणनीति बना पाने में नाकाम रहें।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team sa vs ind SA vs IND 2023