ये है वो 5 कारण जिनके चलते नहीं बनती रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में जगह
Published - 06 Sep 2019, 07:53 AM

Table of Contents
विराट कोहली के बाद भारतीय टीम में यदि कोई बल्लेबाज सबसे अच्छा है तो उसका नाम रोहित शर्मा ही है. जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगातार विराट कोहली को एक कड़ी टक्कर पेश की है. जिसके कारण भारतीय टीम लगातार सफलता की तरफ बढ़ते हुए जा रही है. उन्हें जिसके कारण हिटमैन भी कहा जाता है.
सीमित ओवरों की सफलता को वो टेस्ट फोर्मेट में नहीं बदल पायें जिसके कारण वो कभी भी भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पायें. इतने बड़े खिलाड़ी को टेस्ट की टीम में बाहर बैठना पड़ता है. जैसा हमें वेस्टइंडीज दौरे पर देखने को भी मिला.
अब जिस तरह की स्थिति बन गयी है कि रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में जगह नहीं बन पा रही है. आज हम आपको पांच ऐसे कारण बताने जा रहे हैं. जिसकी वजह से रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में करियर लगभग अपनी समाप्ति की ओर जा रहा है.
1.मध्यक्रम में नहीं बन रही है जगह
अब तक रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में जगह एक मध्यक्रम के बल्लेबाज में रूप में बनती थी. जहाँ पर उन्होंने अब तक खेला और कुछ मौको पर अच्छा प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा मौके नंबर 6 पर मिले हैं. लेकिन अब नंबर 6 पर भी रोहित शर्मा की जगह नहीं बन पा रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 6 पर रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया. जिसका पूरा फायदा विहारी ने उठाया और सीरीज में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक जड़ कर सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. आखिरी मैच में विहारी को मैन ऑफ़ द मैच भी बनाया गया था.
आगामी दौरे में भी अब हनुमा विहारी को मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है. अजिंक्य रहाणे के भी फॉर्म में वापसी करने के बाद तो रोहित शर्मा के लिए रास्ते और भी ज्यादा बंद हो गये हैं.
2.सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिलना मुश्किल
कुछ लोगो का मानना है कि रोहित शर्मा को यदि टेस्ट क्रिकेट में सफल होना है तो उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए. भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गजों को भी यहीं मानना है लेकिन अभी तक उन्हें उस क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी इस बदलाव की संभावना भी बहुत ही कम नजर आ रही है. केएल राहुल को भारतीय टीम के कप्तान एक और मौका देना चाहेंगे. जबकि मयंक अग्रवाल ने अब तक कुछ भी बहुत ख़राब नहीं किया है. जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाय.
अन्य सलामी बल्लेबाजो की लिस्ट देखे तो पाएंगे की जल्द ही पृथ्वी शॉ से बैन हट जायेगा. इसके साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पंचाल जैसे खिलाड़ियों को अब तक मौका नहीं दिया गया तो अब इन लोगो को मौका दिया जा सकता है.
3.विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखकर भी रोहित शर्मा की टीम में जगह नहीं
हाल में ही आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत हर टेस्ट मैच का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस लीग को देखते हुए कप्तान विराट कोहली किसी भी बड़े बदलाव के बारें में नहीं सोच पा रहे हैं. इसके साथ ही वो हर सीरीज को बराबर महत्व दे रहे हैं.
इसलिए भी रोहित शर्मा को टीम में मौका देना मुश्किल नजर आता है, क्योंकि अब टीम में हार्दिक पंड्या जैसे आलराउंडर खिलाड़ी की टीम में वापसी होगी तो उन्हें टीम में आते ही खेलने का मौका दे दिया जायेगा. जिसके कारण भी अब रोहित शर्मा इस टीम का ज्यादा समय हिस्सा नहीं रह पाएंगे.
मौजूदा भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में लगभग स्थान बिलकुल पक्का हो गया है. अब विराट कोहली इस लीग को देखते हुए टेस्ट टीम में बहुत बड़ा बदलाव करने का जोखिम भी नहीं उठाना चाहेंगे. जिसके कारण भी रोहित शर्मा को टीम में जगह मिलना बहुत ही मुश्किल नजर आता है.
4.प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है रोहित शर्मा के
यदि आप टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे की वो लगातार इस फोर्मेट में रन बनाने में सफल नहीं हो पायें हैं. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 3 शतक लगाए हैं. तीनो ही शतक उन्होंने भारतीय सरजमीं पर ही बनाये हैं.
विदेशी सरजमीं पर रोहित शर्मा का बल्ला बहुत ज्यादा अच्छा नहीं चला है. रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायें थे. इसलिए हो लगातार टीम का हिस्सा भी नहीं रह पाए हैं.
अब तक रोहित शर्मा ने 27 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39.62 की औसत से 1585 रन बनाये हैं. जिसमें 10 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
5.रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच आती रहती है अनबन की ख़बरें
विश्व कप ख़त्म होने के बाद से मीडिया में ख़बरें आ रही थी की रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं है. जिसके कारण कहा जा रहा है की वो अब रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं दिया गया है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते बहुत अच्छे नहीं है.
विराट कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें मौका देना मुश्किल ही हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा को यदि 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गयी तो भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल नजर आता है.
कोहली और रोहित के बीच रिश्ते जब तक अच्छे नहीं होते तब तक रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका मिलना मुश्किल नजर आता है. रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल नहीं हो पाएंगे.