IND vs WI: Team India ने साल 2022 में पहली जीत का स्वाद चख लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद यादगार मैच था, क्योंकि इस मैच के साथ टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मेहमान टीम वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना डाले। इस लिहाज से भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
Team India ने इस साल की अपनी पहली घरेलू सीरीज में विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरूआत में विंडीज बल्लेबाजों पर तीखी गेंदों से हमले किए। इसके बाद रही कसर वॉशिंगटन सुंदर और युजवेन्द्र चहल के स्पिन-ट्विन ने पूरी कर दी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में 5 पॉजिटिव साइन देखने को मिले हैं, आईए इसके बारे में आपको बताते हैं।
1. तेज गेंदबाजी में दिखी धार
वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी में गजब की धार देखने को मिली है। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने शुरुआत में सटीक लाइन और लेंथ से विंडीज बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया था। सिर्फ 13 रन के स्कोर पर सिराज ने विरोधी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज शे होप को पवेलियन की राह दिखा दी थी। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने अर्धशतक जड़ चुके जेसन होल्डर को आउट कर विंडीज टीम की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भी Team India का तेज गेंदबाजी का मोर्चा हल्का नजर नहीं आया। सिराज और प्रसिद्ध दोनों ही गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही विकेट भी हासिल किए हैं। सिराज ने अपने 8 ओवर में 3.2 की शानदार इकॉनोमी के साथ सिर्फ 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर में 2.90 के अविश्वसनीय इकॉनोमी रेट के साथ 2 विकेट अपने नाम किए।
2. मिडिल ओवर्स में मिले विकेट
लंबे समय से भारतीय टीम 50 ओवर के खेल में मिडल ओवर्स में विकेट नहीं चटका पा रही थी। जिसके कारण टीम इंडिया को मैच गंवाने पड़े हैं। मिडल ओवर्स में विरोधी टीम की साझेदारी तोड़ना बेहद अहम होता है। आज के मैच में इसका जिम्मा स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर और युजवेन्द्र चहल ने उठाया।
बीच के ओवर में इन दोनों की फिरकी के चलते ही विंडीज टीम के विकेट गुच्छे में गिरने लगे। Team India में वापसी कर रहे युजवेन्द्र चहल एक बार फिर अपनी पुरानी लय में नजर आए हैं। चहल ने विंडीज कप्तान कायरन पोलार्ड को शून्य पर आउट करते हुए मैदान में सनसनी मचा दी। चहल ने 9.5 ओवर में 4 विकेट हासिल किए हैं।
इसी प्रदर्शन के चलते चहल को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 13वें ओवर में एक के बाद एक 2 विकेट झटक कर विंडीज खेमे में हलचल पैदा कर दी थी। सुंदर ने 9 ओवर में 3 विकेट झटके है।
3. लोअर मिडल ऑर्डर ने पार लगाई नईय्या
Team India के बल्लेबाजी क्रम में लोअर मिडल में विश्वास की कमजोरी दिख रही थी। हाल ही में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की बात करे तो 2 वनडे मैचों में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम इंडिया का लोअर मिडल ऑर्डर धाराशाही हो जाता था। लिहाजा निचले क्रम के बल्लेबाज मैच को खत्म नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस मैच में लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव और डैब्यू कर रहे दीपक हूडा ने कतई भी प्रेशर अपने ऊपर बनने नहीं दिया।
13वें से 18वें ओवर के बीच Team India ने 4 विकेट खो दिए थे। एक बार फिर दर्शकों के मन में आसान दिख रही जीत को लेकर संदेह आ गया। लेकिन सूर्यकुमार और दीपक की समझ बूझ वाली पारियों ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई, सूर्य ने इस पारी में 34 रन बना कर नाबाद रहे। जबकि दीपक 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।
4. रोहित शर्मा लौटे अपने रंग में
रोहित शर्मा ने Team India की आज की जीत में बेहद महत्वपूर्व भूमिका निभाई है। एक बार फिर रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए। रोहित ने अपनी पारी से नए जोड़ीदार के रूप में उतरे युवा बल्लेबाज ईशान किशन पर भी दबाव नहीं आने दिया। उन्होंने आज ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा कर Team India को रन चेज में काफी आगे कर दिया था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज 51 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। रोहित की पारी का महत्व इसीलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि मिडल ओवर में एक टाइम Team India के पिछड़ने के हालात बन रहे थे। लेकिन रोहित ने शुरुआत इतनी बेहतरीन कर दी थी कि आने वाले बल्लेबाजों पर किसी भी प्रकार का दबाव नजर नहीं आया।
5. रोहित-विराट का तालमेल
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में विवादों की हवा चल रही थी। जिसकी बयार मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से होकर गुजर रही थी। इसके चलते अफवाहों का बाजार भी गरम था और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इसका असर भी देखने को मिला। लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गायब रही Team India की एनर्जी और उत्साह देखने को मिला। इसका मुख्य कारण रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी रहा है।
इसके साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित आपस में रणनीति बनाते हुए दिखाई दिए। यहां तक कि 12 वें ओवर के दौरान विराट कोहली फील्ड सेट करने में कप्तान की मदद कर रहे थे। विराट और रोहित के बीच का ये तालमेल दर्शकों से लेकर खिलाड़ियों में गजब का उत्साह भर रहा था। इससे Team India का प्रदर्शन और बेहतरीन तरीके से निखर के आया है।