IND vs SL: इन 5 बड़ी गलतियों के चलते भारत ने गंवाया मैच, अब चकना-चूर हो सकता है एशिया कप जीतने का सपना

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IND vs SL: इन 5 बड़ी गलतियों के चलते भारत ने गंवाया मैच, अब चकना-चूर हो सकता है एशिया कप जीतने का सपना

IND vs SL: एशिया कप 2022 फाइनल में जगह बनाने के लिए आज भारत और श्रीलंका की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दुसरे के आमने-सामने थी. दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच को आखरी ओवर तक ले गई लेकिन एक बार फिर भारत को हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस हार के साथ भारतीय टीम की एशिया कप के फाइनल में जगह पर खतरे के बादल मंडराने लगे है.

भारत की इस हार में एक बार फिर से गेंदबाज़ी और मिडिल आर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन को बड़ी वजह देखा जा रहा है. तो आइये जानते है भारत की इस बड़ी हार की 5 बड़ी वजह जिनको अगर नहीं सुधारा तो टी20 वर्ल्ड कप से भी हाथ धोना पड़ सकता है.

1. केएल राहुल और कोहली का खराब प्रदर्शन

publive-image

भारतीय टीम के लिए आज का मैच (IND vs SL) काफी अहम था इस मैच में उम्मीद थी की टीम एक अच्छी शुरुआत करेगी लेकिन एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल एक दम फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने एक बार फिर से सस्ते में अपना विकेट गवां कर टीम को मुश्किल में डाल दिया. इसके साथ विराट कोहली से भी आज उम्मीद थी की वो अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए एक अच्छी पारी खेलेंगे लेकिन वो भी सिर्फ चार गेंदों में युवा गेंदबाज़ को अपना विकेट थमा कर पवेलियन लौट गये. रोहित शर्मा के साथ अगर राहुल या कोहली एक बड़ी साझेदारी अंजाम देते हुए टीम का स्कोर 200 भी पहुंच सकता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और खराब शुरुआत की वजह से टीम क हार का सामना करना पड़ा.

2. मिडिल आर्डर का फ्लॉप परफॉरमेंस

publive-image

पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम का मिडिल आर्डर फ्लॉप साबित हुआ था और एक बार फिर आज के मैच (IND vs SL) में वही कहानी दोहराई गयी. सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाकर थोडा संघर्ष दिखाया लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर ज्यादा टिक कर नहीं खेल पाया. हार्दिक, पंत दोनों खिलाड़ी नाजुक समय पर पारी को संभालने में नाकाम रहे. दीपक हूड्डा को निचले क्रम में तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए प्लेइंग 11 में जगह दी गयी थी लेकिन वो भी सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. मिडिल आर्डर का फ्लॉप होना भी टीम की हार की बड़ी वजह बना है.

3.  18वें और 19वें ओवर में रन लूटाना

publive-image

16 ओवर पूरे होने के बाद श्रीलंका की टीम को 24 गेंदों में 42 रन की दरकार थी. इसके बाद अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए जो डेथ ओवर में सामान्य समझे जा सकते है. भारत की पकड़ तब तक मैच (IND vs SL) में बनी हुई थी लेकिन 18 वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने बेहद खराब गेंदबाजी करते हुए एक चौके और एक छक्के के साथ 12 रन लुटा दिए.

इसके बाद भुवी ने भी 19वें में अपने रोल के बिल्कुल विपरीत रहते हुए दो वाइड गेंदे फेंकी. इसके साथ दो चौके भी खाए और ओवर में 14 रन लूटा दिए. अगर इस दोनों ही ओवर में रन कम बनते हुए शायद अर्शदीप आखरी ओवर में रन बचा कर मैच में जीत दर्ज करवा सकते थे.

4. छठे गेंदबाज़ का इस्तेमाल ना करना

Deepak Hooda

दीपक हूड्डा को प्लेइंग 11 में एक आलराउंडर के तौर पर ही शामिल किया जाता है. वो एक बैटिंग आलराउंडर है जिनसे आप मिडिल ओवर में एक या दो ओवर फेकने की उम्मीद करते है लेकिन पिछले मैच की ही तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इस छटे गेंदबाज़ का इस्तेमाल नहीं किया.

मिडिल आर्डर में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाड़ियों को हूड्डा के रूप में एक ऐसे गेंदबाज़ के तौर पर पेश किया जा सकता था जिन्हें उन्होंने कभी नहीं खेला. इसके अलावा पांड्या और अर्शदीप के रन लुटाने  पर एक या दो ओवर हूड्डा से डलवा कर कप्तान रन गति को कम करने की कोशिश भी कर सकते थे. लेकिन हूड्डा को ऐसा कोई मौक़ा ना देकर रोहित शर्मा ने बड़ी गलती की है.

5. खराब क्षेत्ररक्षण

IND vs SL

मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा क्षेत्ररक्षण का भी अहम योगदान रहता है और वो आज के मैच में कई मौकों पर देखने को मिला. भारतीय टीम की फील्डिंग आज बेहद ही औसत दर्जे की रही. मैच के शुरुआती ओवरों में ही टीम ने एक बड़ा रन आउट का मौका खोया जिसके चलते सलामी जोड़ी को तोडा जा सकता था. इसके अलावा विकेट के पीछे पंत ने भी आज 15वें ओवर में एक आसान सी स्टंपिंग का मौका छोड़ दिया. अगर वो शानाका को आउट कर देते तो मैच की कहानी बदल सकती थी.

आखरी ओवर में भी एक बार फिर से खराब फील्डिंग देखने को मिली जब एक भी रन ना होने पर भी पंत की ख़राब थ्रो के कारण श्रीलंका (IND vs SL) के बल्लेबाजों ने विकेटो के बीच भाग कर 2 रन पूरे किये और भारत को एशिया कप के फाइनल से लगभग बाहर कर दिया.

hardik pandya bhuvneshwar kumar rishabh pant IND vs SL Rohit Shamra Asia Cup 2022