राजस्थान रॉयल्स से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका, साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित

Published - 23 Sep 2025, 12:49 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:34 PM

South Africa

South Africa: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने में व्यस्त है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद भारत घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट वनडे और T20 सीरीज खेलेगा।

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने अक्टूबर में खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है हम आपको विस्तार से बताते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगा South Africa

अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है जहां पर टेस्ट वनडे और T20 श्रृंखला खेली जाएगी। 28 अक्टूबर से तीन मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। वहीं 4 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। लंबे समय के बाद दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा कर रहा है।

T20 सीरीज की शुरुआत 28 अक्टूबर से रावलपिंडी के मैदान पर होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा T20 मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की T20 टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है।

रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी की South Africa की टीम में हुई वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम में कई बदलाव हुए हैं। कई ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। और कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन अब उन्होंने वापस से रिटायरमेंट से यू टर्न लेकर टीम में वापसी की है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में क्विंटन डी कॉक की रिटायरमेंट के बाद वापसी हुई है। क्विंटन डी कॉक ने 30 साल की उम्र में T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब उन्होंने दोबारा से वापसी का ऐलान कर दिया है और अब पाकिस्तान के खिलाफ वो T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए अजीत अगरकर का बड़ा फैसला, ऋषभ को ड्रॉप कर 5 मैच खेलने वाले को मौका

राजस्थान रॉयल्स के पांच खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें पांच राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेल चुके हैं। डेविड मिलर, कार्बिन बॉस, नंदरे बर्गर, डेनोवन फरेरा और क्वेना मफाका आईपीएल में राजस्थान की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इन पांचो खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

इन खिलाड़ियों को मिली दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए डेविड मिलर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम का कप्तान बनाया गया है। इसमें डेवाल्ड ब्रेविस,गेराल्ड कोएट्जी जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक की रिटायरमेंट के बाद वापसी हो रही है। रीजा हेंड्रिक्स को भी चुना गया है।

18 वर्षीय तेज गेंदबाज कोएना मफाका को भी टीम में चुना गया है। T20 सीरीज में कगिसो रबाडा खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह लिजार्ड विलियम्स को टीम में जगह मिली है।

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फेररा, रीज़ा हैंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस,लिजार्ड विलियम्स, एंडिले सिमेलाने,

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला T20I28 अक्टूबर 2025रावलपिंडी
दूसरा T20I31 अक्टूबर 2025लाहौर
तीसरा T20I1 नवंबर 2025लाहौर

यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली की 6 साल बाद हुई घर वापसी, एक बार फिर मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Tagged:

rajasthan royals Quinton de Kock SOUTH AFRICA SA vs Pak

रिटायरमेंट वापस लेने के बाद क्विंटन डीकॉक को दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह मिली है।

पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगा।