यो-यो टेस्ट में रायडू के फेल होने के बाद इन पांच खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका

Published - 16 Jun 2018, 10:55 AM

खिलाड़ी

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अम्बती रायडू को इनाम के रूप में टीम इंडिया में खेलने का एक मौका बना जिसे वे भुना नहीं पाए. ब्लू जर्सी पहनने के लिए इस खिलाड़ी को कुछ दिनों का और इंतज़ार करना पड़ेगा. क्योंकि रायडू अनिवार्य यो-यो टेस्ट को क्लियर नहीं कर पाए और अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे से बाहर हो गए है. अब सवाल यह उठता है कि इस शानदार खिलाड़ी की भरपाई कौन करेगा. कौन ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो रायडू की जगह ले सकते हैं. आइये हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी संभावनाएं ज्यादा बनती दिख रही है.

1- सुरेश रैना

रैना को टी 20- स्पेशलिस्ट कहा जाता है. बीते दिनों यह शानदार लय में दिख रहे हैं. अनुभवी होने के नारे रैना को अन्य खिलाड़ियों से पहले वरीयता दी जायेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हाल ही में रैना ने शानदार प्रदर्शन किया था. रैना ने इस बार 15 मैचों में 445 रन बनाये थे. साथ ही इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जगह मिली है.

2- ऋषभ पंत

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में जगह न मिलने पर लोगों ने बहुत हैरानी जताई थी. आईपीएल के 11वें सीजन में केन विलियमसन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर शामिल न किया जाना थोड़ा निराशाजनक जरूर था. इस वजह से इस बार इस युवा खिलाड़ी की जगह बन सकती है. इन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था इस कारण इन्हें रायडू की जगह मौका मिलना ज्यादा दिख रहा है.

3- क्रुणाल पांड्या

आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को भी ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिल सकता सकता है. छोटे फार्मेट के लिए यह खिलाड़ी बेहद उपयुक्त है. गेंद व बल्ले दोनों से यह खिलाड़ी मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन करता है. इन्हें अंबाती रायडू की जगह मौका दिया सकता है.

4- विजय शंकर

विजय शंकर जिन्हें भारतीय टीम में श्रीलंका दौरे पर मौका दिया गया था जब निदाहस त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी. हालांकि उस सीरीज में ये कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन आईपीएल के 11 सीजन में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया इस कारण इन्हें भी रायडू की जगह मौका दिया जा सकता है.

5-मनीष पांडे

सुरेश रैना के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव सिर्फ मनीष पांडे के पास है और उन्हें भी इसमें मौका नहीं दिया गया. अगर इन सभी खिलाड़ियों में से किसी को मौका नहीं देते है तो टीम मैनेजमेंट मनीष पांडे की तरफ भी देख सकती है.

Tagged:

टीम इंडिया ऋषभ पंत सुरेश रैना मनीष पांडे विजय शंकर क्रुनाल पांड्या यो- यो टेस्ट इंग्लैंड दौरा