सिर्फ 1 IPL मैच खेलकर बर्बाद हो गया इन 5 स्टार क्रिकेटरों का करियर, एक तो 2 बार जीत चुका है वर्ल्ड कप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सिर्फ 1 IPL मैच खेलकर बर्बाद हो गया इन 5 स्टार क्रिकेटरों का करियर, एक तो 2 बार जीत चुका है वर्ल्ड कप

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय लीग है. इस लीग में खेलने का सपना दुनिया का हर क्रिकेटर देखता है. क्योंकि इस लीग में सफलता का अर्थ है दौलत और शोहरत में बेशुमार बढ़ोत्तरी लेकिन इस लीग का भी अपना मापदंड है. बहुत से ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका अंतराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन वे आईपीएल (IPL) में सफल रहे हैं लेकिन बहुत से ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम हैं लेकिन इस लीग में असफल रहे.

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट का नाम उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे बड़े क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनका करियर महज एक आईपीएल मैच खेल समाप्त हो गया.

डेमियन मार्टिन

Damien Martyn Damien Martyn

डेमियन मार्टिन (Damien Martyn) ऑस्ट्रेलिया के बड़े बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वे मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज थे और भारत को विश्व कप 2003 का फाइनल हरवाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी लेकिन ये दिग्गज आईपीएल (IPL) में सफल नहीं रहा. डेमियन मार्टिन ने 2010 में सीएसके की तरफ से अपना एकमात्र मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे. ये उनका आखिरी मैच साबित हुआ.

2003 फाइनल में 84 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाने वाले डेमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से  67 टेस्ट, 208 वनडे और 4 टी 20 खेले हैं. टेस्ट में 13 शतक के साथ 4406, वनडे में 5 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 5346 और 4 टी 20 में एक अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 120 रन दर्ज हैं.

ब्रैड हैडिन

Brad Haddin Brad Haddin

एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की विकेकीपिंग का जिम्मा लंबे समय तक संभालने वाले ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) का आईपीएल (IPL) करियर भी 1 मैच के बाद खत्म हो गया था. 2011 में उन्होंने केकेआर की तरफ से एकमात्र मैच आरसीबी के लिए खेला था. उस मैच में उनके बल्ले से 18 रन बनाए थे. हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 66 टेस्ट में 4 शतक लगाते हुए 3266 रन, 126 वनडे में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 3121 रन और 34 टी 20 में 402 रन बनाए हैं.

युनूस खान

Younis Khan Younis Khan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2009 का टी 20 विश्व कप अपनी कप्तानी में जीताने वाले लीजेंड्री युनूस खान (Younis Khan) का आईपीएल (IPL) करियर भी मात्र 1 मैच का रहा है. 2008 में आरआर की तरफ से उन्होंने अपना एकमात्र मैच पंजाब के खिलाफ खेला था. उस मैच में उन्होंने 3 रन बनाए थे. वो मैच उनका आखिरी मैच साबित हुआ.

2008 के बाद भारत सरकार ने आंतकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आईपीएल में एंट्री बैन कर दी थी. इस फैसले की वजह से न सिर्फ युनूस बल्कि अनेकों  पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रास्ते आईपीएल में बंद हो गए. पाकिस्तान के लिए इस खिलाड़ी ने 118 टेस्ट में 34 शतक लगाते हुए 10099, 265 वनडे में 7 शतक 48 अर्धशतक लगाते हुए 7249 और 25 टी 20 में 442 रन बनाए हैं.

मशरफे मुर्तजा

Mashrafe Mortaza Mashrafe Mortaza

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) का आईपीएल करियर (IPL) भी सिर्फ 1 मैच बाद ही समाप्त हो गया था. इस खिलाड़ी ने 2009 में अपना एकमात्र टी 20 मैच केकेआर की तरफ से सीएसके के खिलाफ खेला था. इस मैच में उनके बल्ले से 2 रन निकले थे जब विकेट नहीं मिला था.

बात अगर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो मुर्तजा ने 36 टेस्ट में 797 रन बनाने के साथ 78 विकेट, 220 वनडे में 1787 रन बनाने के साथ 270 विकेट और 54 टी 20 मैचों में 377 रन बनाने के साथ 42 विकेट अपने नाम किया हैं. 2019 विश्व कप के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद से मुर्तजा राजनीति सक्रिय हैं. वे क्रिकेट में सक्रिय रहते हुए ही सांसद बन गए थे. ये भी एक रिकॉर्ड है.

मोहम्मद अशरफुल

Mohammad Ashraful Mohammad Ashraful

मोहम्मद अशरफुल (Mohammad Ashraful) को बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता था. करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें बांग्लादेश फैन अपने देश का सचिन कहते थे. टीम के कप्तान रहे इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़कर अपना नाम बनाया था. लेकिन उनका आईपीएल (IPL) करियर असफल रहा और मात्र 1 मैच बाद समाप्त हो गया.

इस खिलाड़ी ने भी आईपीएल 2009 में सिर्फ एक मैच खेला था जिसमें वे 2 रन बना सके थे. अशरफुल का अंतराष्ट्रीय करियर भी विवाद की वजह से जल्द ही समाप्त हो गया था. बांग्लादेश के लिए इस खिलाड़ी ने 61 टेस्ट में 6 शतक जड़ते हुए 2737, 177 वनडे में 3 शतक लगाते हुए 3468 और 23 वनडे में 450 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- IPL में यह 3 खिलाड़ी 15 से भी कम गेंदों में फिफ्टी ठोक मचा चुके हैं बवाल, लिस्ट में यशस्वी जायसवाल समेत ये बड़े नाम शामिल

ये भी पढ़ें- “उसका हाथ हमेशा…”, हार्दिक पंड्या ने IPL 2024 से पहले रोहित शर्मा पर कही बड़ी बात, फैंस को नहीं होगा यकीन

ipl Brad Haddin Damien Martyn Younis Khan Mashrafe Mortaza Mohammad Ashraful