भारत के लिए World Cup खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों ने देश से की गद्दारी, अचानक विदेशी टीम में हुए शामिल
भारत के लिए World Cup खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों ने देश से की गद्दारी, अचानक विदेशी टीम में हुए शामिल

World Cup: भारत में 2011 के बाद से एक बार फिर से वनडे विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. वनडे विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इसी बीच 5 ऐसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए विश्व कप (World Cup) खेल चुके हैं और भारत को चैंपियन बना चुके हैं वे दूसरे देश का रुख कर रहे हैं और वहीं से अपने क्रिकेट का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. आईए आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं.

World Cup खेले हुए ये 5 खिलाड़ी पहुंचे अमेरिका

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

अमेरिका में 18 अगस्त से यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान खेलते हुए नजर आएंगे. गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं जबकि रॉबिन उथप्पा 2007 की विश्व (World Cup) चैंपियन टीम का हिस्सा थे. इन पांचो के अलावा भी कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी इस लीग में खेल रहे हैं.

इन टीमों के लिए खेलेंगे

Robin Uthappa
Robin Uthappa

18 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गौतम गंभीर, यूसुफ पठान एनजे ट्राइटंस के लिए, सुरेश रैना कैलिफोर्निया नाइट्स, हरभजन सिंब मॉरिस विले यूनिटी और रॉबिन उथप्पा अटलांटा राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को जिम एफ्रो टी 10 लीग तो हरभजन सिंह को ग्लोबल टी 20 लीग में खेलते हुए देखा गया था.

इन टीमों के बीच टक्कर

Ross Taylor
Ross Taylor

यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट में जो 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं वे हैं एनजे ट्राइटंस, कैलिफोर्निया नाइट्स, मॉरिस विले यूनिटी, अटलांटा राइडर्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स. इस लीग में भारत के इन पांच विश्व चैंपियन खिलाड़ियों के अलावा भी कई पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं. साथ ही दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर भी एकबार फिर फिल्ड पर अपना जलवा दिखाते हुए दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से 55 दिन पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, हेडकोच ने अचानक दे दिया इस्तीफा, सदमे में सभी खिलाड़ी