भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों ने देश से की गद्दारी, अचानक विदेशी टीम में हुए शामिल
Published - 11 Aug 2023, 06:35 AM

Table of Contents
World Cup: भारत में 2011 के बाद से एक बार फिर से वनडे विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. वनडे विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इसी बीच 5 ऐसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए विश्व कप (World Cup) खेल चुके हैं और भारत को चैंपियन बना चुके हैं वे दूसरे देश का रुख कर रहे हैं और वहीं से अपने क्रिकेट का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. आईए आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं.
World Cup खेले हुए ये 5 खिलाड़ी पहुंचे अमेरिका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Gautam-Gambhir-.jpg)
अमेरिका में 18 अगस्त से यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान खेलते हुए नजर आएंगे. गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं जबकि रॉबिन उथप्पा 2007 की विश्व (World Cup) चैंपियन टीम का हिस्सा थे. इन पांचो के अलावा भी कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी इस लीग में खेल रहे हैं.
इन टीमों के लिए खेलेंगे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Robin-Uthappa-1.jpg)
18 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गौतम गंभीर, यूसुफ पठान एनजे ट्राइटंस के लिए, सुरेश रैना कैलिफोर्निया नाइट्स, हरभजन सिंब मॉरिस विले यूनिटी और रॉबिन उथप्पा अटलांटा राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को जिम एफ्रो टी 10 लीग तो हरभजन सिंह को ग्लोबल टी 20 लीग में खेलते हुए देखा गया था.
इन टीमों के बीच टक्कर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Ross-Taylor.jpg)
यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट में जो 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं वे हैं एनजे ट्राइटंस, कैलिफोर्निया नाइट्स, मॉरिस विले यूनिटी, अटलांटा राइडर्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स. इस लीग में भारत के इन पांच विश्व चैंपियन खिलाड़ियों के अलावा भी कई पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं. साथ ही दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर भी एकबार फिर फिल्ड पर अपना जलवा दिखाते हुए दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से 55 दिन पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, हेडकोच ने अचानक दे दिया इस्तीफा, सदमे में सभी खिलाड़ी
Tagged:
harbhajan singh Yusuf Pathan World Cup Gautam Gambhir US T10 Masters tournament robin uthappa suresh raina