डेविड वार्नर और भुवनेश्वर कुमार के बाद इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने के लिए कोई भी कीमत देंगे वीवीएस लक्ष्मण और हैदराबाद
Published - 10 Jan 2018, 08:24 PM

भारत में होने वाला इण्डियन प्रीमियर लीग पूरे दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है। देश-विदेश के खिलाड़ियों से सजी इस प्रीमियर लीग में हर साल कोई न कोई नये नियम आते हैं।
इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब आईपीएल गर्वनिग काउंसिल ने हर टीम को कोई भी पांच खिलाड़ी रीटेन का अधिकार दे दिया,जिसमें हर टीम तीन भारतीय, दो विदेशी खिलाड़ियों और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है। इसके बाद 4 जनवरी को मुंबई में आईपीएल की रिटेंशन पॉलिसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें सभी फ्रेंचाइजी टीम ने हिस्सा लिया।
रिटेन खिलाड़ियों के बाद अब आईपीएल में खिलाड़ियों का आॅक्शन 27 और 28 जनवरी को होना है,जिसमें एक बार फिर रिकाॅर्ड तोड़ बोली लगते हुए दिख सकती है।
आईये आज हम आपको 5 उन चुन्निदा खिलाड़ियों के बारे में बताना चाहेगें,जिसे हैदराबाद की फ्रेचाइंजी टीम आईपीएल के आॅक्शन में हर हालत में लेना चाहेगी।
राशिद खान
अफगानिस्तान का यह युवा गेंदबाज अपनी गेंदबाज के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय किकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर चुका है। मौजूदा समय में बिग बैश लीग में नजर आने वाले राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में काफी शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाया है।
इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में कुल 14 आईपीएल मैच खेलकर अपने फैंसों को काफी प्रभावित किया था। ऐसे में हैदरबाद की टीम यह कभी नहीं चाहेगी कि आक्शन नें इसको नहीं लिया जाए।
शिखर धवन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बेहद तेजी से रन बनाने के माहिर माने जाते हैं। अगर उनके अर्न्तराष्ट्रीय टी20 रिकाॅर्ड को देखा जाए तो उन्होंने कुल 28 मैच खेलकर 118.30 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हुए हैं।
इसके अलावा उनके बल्ले से कुल 543 रन भी टी20 क्रिकेट के दौरान निकला है। ऐसे में वह हैदराबाद टीम के लिए सबसे बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
युजवेन्द्र चहल
आईपीएल को ज्यादातर समय एक बल्लेबाज का खेल माना जाता रहा है।पर अगर एक गेंदबाज टीम के लिए शानदार गेदंबाजी करता है तो वह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आसानी से टी20 फ़ॉर्मेट में पस्त कर सकता है। ऐसे में युवा गेंदबाज युजवेन्द्र चहल इस मामले के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।
इसका कारण वे अपने जादुई स्पिन गेंदबाजी के दम पर रन को बनाने से रोकने के साथ विकेट लेने में भी अहम साबित हो सकते हैं. ऐसे में वह हैदराबाद टीम के लिए सबसे बेहतर गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
के एल राहुल
दाए हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल का टी20 अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सवोच्च् स्कोर 110 रनों का है। इसके अलावा अगर उनके स्ट्राइक रेट की बात किया जाए तो वह सबको पीछे छोड़ते हुए अपना स्ट्राइक रेट टी20 में 147.74 का बनाए रखा हुआ है। ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम आॅक्शन में लेती है, तो वह टीम के लिए सबसे तेजी के साथ बड़ी पारी खेलने में माहिर साबित होंगे।
मिचेल स्टाॅर्क
आॅस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क को हर हालत में आक्शन के जरिए हैदराबाद की टीम अपने में लेना चाहेंगी। स्टार्क एक ऐसे गेंदबाज है जो किसी भी हालत में,खासतौर पर भारतीय सरजमी पर बेहद घातक गेदबाजी डालने में माहिर माने जाते हैं।
इसके अलावा उन्होंने अभी तक कुल 22 अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मैच और 27 आईपीएल मैचों का तर्जुबा है। ऐसे में वे इस टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।