विराट कोहली की तरह महान बन सकते थे यह 5 खिलाड़ी, लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम भी शामिल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Players Who were as good as Virat kohli

विराट कोहली की गिनती विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महानतम खिलाड़ियो में होती हैं। विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने रनो का अंबार लगा दिया हैं। जिसे वर्तमान समय में किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना मुश्किल हो जाता हैं। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह 5 ऐसे खिलाड़ी भी थे जो एक समय में विराट जैसा ही खेला करते थे और कुछ हद तक उनका स्तर भी उनसे मिलता-झुलता भी था। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में-

अंबाती रायडू

Ambati Rayudu Net Worth, Biography, Career, IPL Salary and Controversy Ambati Rayudu Birthday | Cricketer Ambati Rayudu: इस क्रिकेटर का 17 साल रहा विवादों से नाता, जाने अंबाती रायडू की नेट वर्थ

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायड़ू ने फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया हैं। जब टीम इंडिया में हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह की जगह उन्हें लाया गया था तब उनका प्रदर्शन बेहद शानदार देखा जा रहा था। वहीं घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बल्ले से कई करिश्माई पारी भी खेली थी। जिसके दम पर उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई।

रायडू का प्रदर्शन आईपीएल में भी हर साल निखरता गया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी कई मैच जीताऊ पारी भी खेली। लेकिन एक समय ऐसा आया कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्होंने 55 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले। वहीं वनडे क्रिकेट में 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए हैं।

सुरेश रैना

Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना के क्रिकेट करियर का The End... सभी फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान - Suresh Raina Retirement from all formats of cricket IPL Indian Domestic Cricket tspo -

भारतीय टीन के के पूर्व खिलाड़ी मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने इटरनेशनल क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन किया हैं। साल 2011 वनड़े विश्व कप चैम्पियन टीम का हिस्सा रह चुके रैना का क्रिकेटिंग करियर बेहद शानदार रहा हैं। उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए वनड़े में 226 मुकाबलो में 5615 रन बनाए हैं।

वही टेस्ट और टी20 में उन्होंने क्रमश 18 और 78 मैच खेले है और उनके नाम 768 और 1605 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका में शतक भी लगाया हैं। लेकिन समय खराब चलने की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं एक समय पर वो  विराट (Virat Kohli) की तरह खेला करते थे।

अब्दुल रज्जाक

Abdul Razzaq (cricketer) - Wikipedia

पाकिस्तान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का करियर उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा हैं। एक समय ऐसा था जब वो अपने क्रिकेट करियर में शानदार दौर से गुजर रहे थे। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके न मिलने के कारण टीम से बाहर निकाल दिया गया। अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले। वहीं एक समय पर वो  विराट (Virat Kohli) की तरह खेला करते थे।

उमर अकमल

umar akmal paid fine, उमर अकमल ने 45 लाख रुपये जुर्माना भरा, दोबारा शुरू हो सकता है करियर - umar akmal pays 45 lakhs rupee fine to take part in acus rehab

पाकिस्तान टीम के विस्फोटक बल्लेबाजो में शामिल रह चुके उमर अकमल की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती थी। लेकिन उमर अपने क्रिकेट करियर में ज्यादा समय के लिए टीम से जुड़े नही रह पाए। लेकिन अकमल ने पाकिस्तान टीम को कई बार मुश्किलो से भी उबारा था। जसके चलते उन्हें आज भी याद किया जाता हैं। उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट 121 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं।

माइकल वॉन

माइकल वॉन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, Twitter पर भिड़ गए भारतीय फैंस - Cricket AajTak

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन अपने क्रिकेट करियर में कई प्रकार की अच्छी पारी खेल चुके हैं। हालांकि उनका नाम क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियो में शामिल नहीं किया जाता हैं। टेस्ट क्रिकेट में 41.44 की औसत से रन बनाने वाले माइकल वॉन वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए और 86 वनडे मैचों में 27.15 की औसत से मात्र 1982 रन ही बना सके।

Virat Kohli suresh raina AMBATI RAYDU Michael Vaughan Abdul Razzaq