विश्व क्रिकेट के 5 दिग्गज जो शायद कभी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल!
Published - 03 Jun 2020, 04:00 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अब एक बार ओहर से इसके आयोजन की खबरे सामने आने लगी है. माना जा रहा है कि अक्टूबर और नवंबर के महीने में बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे कर सकती है.
वाकई में अगर ऐसा देखने को मिला तो कोविड-19 की खबरों के बीच फैंस को कुछ ख़ुशी तो जरुर मिलेंगी. आईपीएल 13 में दुनियाभर के दिग्गज भाग लेते नजर आएंगे.
आईपीएल में लगभग हर देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने न आज तक आईपीएल खेला है और शायद न ही कभी खेल पाएंगे. तो आइए आज आपको बताते हैं उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो अब कभी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.
ये 5 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जो शायद कभी नहीं खेल पाएगे आईपीएल
# बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम टी20 क्रिकेट के बादशाह हैं. पिछले कुछ सालों में बाबर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टी20 रैंकिंग नंबर-1 पर कब्जा जमाया है.
इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच खराब संबंधों का नुकसान खिलाड़ियों को भी होता है. आईपीएल के शुरुआती सीजन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहा.
वहीं बाबर आजम का प्रदर्शन देखते हुए कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती थी. मगर दोनों देशों के बीच खराब संबंधों के चलते बाबर आईपीएल नहीं खेल सकते. इसलिए कहा जा सकता है कि युवा खिलाड़ी बाबर आजम आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
बाबर आजम के टी20 करियर पर एक नजर :
मैच | रन | बेस्ट | औसत | स्ट्राइक रेट | शतक | अर्द्धशतक |
142 | 4861 | 102* | 43.01 | 125.31 | 3 | 38 |
# स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम सुनते ही आपको युवराज सिंह के बल्ले से 6 गेंदों पर 6 छक्के याद आते होंगे. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के मारकर एक नायाब इतिहास रचा.
आईपीएल की बात करें तो ब्रॉड ने आज तक कभी आईपीएल नहीं खेला है. ब्रॉड ने एक बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम ड्राफ्ट किया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह नहीं बिक सके.
हालांकि इसके बाद ब्रॉड ने नीलामी में कभी नाम ही नहीं भेजा. 33 साल के हो चुके स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि वह अब कभी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.
स्टुअर्ट ब्रॉड के टी20 करियर पर एक नजर :
मैच | विकेट | औसत | बेस्ट | इकॉनमी |
85 | 100 | 21.44 | 4/24 | 7.19 |
# मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं. मुशफिकुर रहीम ने आईपीएल 2020 की नीलामी के ऑक्शन में 75 लाख की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्रॉफ्ट किया था.
इतनी कम कीमत के बाद भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और रहीम अनसोल्ड रहे. आंकड़ों की बात करें तो रहीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 119.33 की स्ट्राइक रेट और 20.07 के औसत से 1265 रन बनाए हैं. अनोसल्ड रहने के बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा कि यह बांग्लादेशी खिलाड़ी अब आईपीएल कभी नहीं खेल पाएंगे.
मुशफिकुर रहीम के टी20 करियर पर एक नजर:
मैच | रन | बेस्ट | औसत | स्ट्राइक रेट | शतक | अर्द्धशतक |
192 | 4001 | 98* | 28.57 | 129.27 | 0 | 24 |
# जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट फैब-4 में शामिल किए जाते हैं. मगर आज तक वह दुनिया की सबसे अमीर लीग आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं. असल में ये दिग्गज की इमेज दुनियाभर में टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी वाली है. यही कारण है कि वह आईपीएल का हिस्सा नहीं रह सके.
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने 48.27 के औसत से 7482 रन बनाए हैं. वहीं अगर उनके टी20 आई आंकड़ों पर गौर करें तो 35.72 के औसत और 126.30 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं.
आईपीएल 2020 की नीलामी से ठीक पहले ही रूट ने अपना नाम भी ऑक्शन से वापस ले लिया था. ऑक्शन में अपना नाम वापस लेने से पहले उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रखा गया था. मौजूदा समय में तो रूट को इंग्लैंड की राष्ट्रीय टी20 टीम में भी नहीं देखा जाता हैं.
जो रूट के टी20 करियर पर एक नजर:
मैच | रन | बेस्ट | औसत | स्ट्राइक रेट | विकेट | अर्द्धशतक |
72 | 1619 | 92* | 30.54 | 125.69 | 10 | 9 |
# नाथन लॉयन
इस सूची में सबसे अंतिम नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन का आता हैं. आईपीएल 2020 के ऑक्शन में नाथन लॉयन का बेस प्राइज 1.50 करोड़ था, लेकिन किसी भी टीम फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ना का साहस नहीं दिखाया.
उससे पहले साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में भी नाथन लॉयन अनसोल्ड रहे थे. नाथन लॉयन को वैसे भी एक टेस्ट गेंदबाज के नाम से जाना जाता हैं और उनके आंकड़े भी टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही प्रभावशाली भी हैं. 96 टेस्ट मैचों में लॉयन ने 390 विकेट अपने नाम किये हैं.
नाथन लॉयन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अभी तक सिर्फ दो ही टी20I मैच खेले है और मात्र एक ही विकेट लेने में सफल हुए है. नाथन लॉयन के आंकड़ो को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा, कि शायद ही वह कभी आईपीएल खेलते नजर आये.
नाथन लॉयन के टी20 करियर पर एक नजर:
मैच | विकेट | औसत | बेस्ट | इकॉनमी |
46 | 54 | 48 | 1/33 | 9.60 |