IPL 2023: इंडियन प्रिमियर लीग के 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी. IPL एक ऐसी लीग है जिसका इंतजार हर साल करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ खिलाड़ी भी करते हैं. IPL एक ऐसा मंच है जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय नहीं रहने वाले खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाते हुए नजर आते हैं और उन्हें देखकर उनके फैंस भी काफी इंज्वॉय करते हैं. IPL के हर सीजन के बाद कोई न कोई खिलाड़ी संन्यास लेता है. आईए जानते हैं वे कौन से 5 भारतीय खिलाड़ी हैं जो IPL 2023 की समाप्ती के साथ ही दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
अंबाती रायडू
37 साल के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के करियर का ये आखिरी IPL हो सकता है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रायडू का IPL करियर शानदार रहा है. रायडू ने मुंबई और चेन्नई की तरफ से खेलते हुए खिताब भी जीते हैं. पिछले सीजन में 13 मैचों में चेन्नई के लिए 274 रन बनाने वाले रायडू ने अपने IPL करियर में 188 मैच खेले हैं जिसमें 29.10 की औसत और 127.12 की स्ट्राइक रेट से 4190 रन बनाए हैं. रायडू ने इस दौरान 1 शतक और 22 अर्धशतक ठोके हैं. अगले IPL तक रायडू 38 साल से ज्यादा के हो जाएंगे इसलिए संभवत: वे इस साल IPL के बाद संन्यास ले लें.
इशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को कई सीजन से IPL में नियमित तौर पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. फिलहाल IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा इशांत को 2020 में 1, 2021 में 3 जबकि 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अगर IPL 2023 में भी शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अवसर नहीं मिलता तो हो सकता है वो इस लीग से संन्यास की घोषणा कर दें. शर्मा ने अपने करियर में 93 IPL मैच खेले हैं और 73 विकेट झटके हैं. वे कोलकाता, हैदराबाद और पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं.
ऋद्धिमान साहा
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का भी ये आखिरी IPL सीजन हो सकता है. फिलहाल गुजरात टायटंस का हिस्सा साहा 2023 में 39 के हो रहे हैं और अगले साल जब IPL शुरु होगा तो वे 40 के करीब होंगे ऐसे में वे इस सीजन की समाप्ती के बाद IPL को बाय बाय बोल सकते हैं. साहा ने अबतक आयोजित सभी IPL खेले हैं. कोलकाता, पंजाब, हैदराबाद, चेन्नई के लिए खेल चुके साहा ने 144 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 24.27 रन बनाए हैं.
दिनेश कार्तिक
पिछले सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए भी IPL 2023 उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे कार्तिक IPL में कोलकाता, मुंबई, पंजाब, गुजरात और दिल्ली के लिए खेल चुके हैं. पीछले सीजनसर्वाधिक 183.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक ने IPL के 229 मैचों में 20 अर्धशतक ठोकते हुए 4376 रन बनाए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
इंडियन प्रिमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बतौर खिलाड़ी ये आखिरी IPL हो सकता है. 2023 में 42 साल के होने जा रहे धोनी शायद ही अगले सीजन बतौर खिलाड़ी नजर आएं. IPL के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार धोनी ने 2008 से लेकर अबतक 234 मैच खेले हैं जिसमें 39.20 की औसत और 135.20 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 4978 रन बनाए हैं. उनके नाम 24 फिफ्टी दर्ज हैं.