IND vs AUS: नागपुर के बाद अब दिल्ली की बारी, यह 5 खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में पड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया पर भारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कर डाली बड़ी गलती, सबसे बड़े मैच विनर को थमाई पानी की बोतल

IND vs AUS: नागपुर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ को कड़ी शिकस्त देकर सबको काफी प्रभावित किया। इस मुकाबले में मेजबान टीम पहले दिन से ही बहुत मजबूत रही थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) को 177 रनों पर ही ऑलआउट करने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे।

इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम (IND vs AUS) को 91 से ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। परिणामस्वरूप भारत की एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हुई। मेजबान टीम (IND vs AUS) के इस प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खेमे में हलचल मची हुई है। वहीं, भारतीय टीम प्रबंधन और फैंस इस उम्मीद में हैं कि दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन करें और टीम को जीत दिलाए।

इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर....

IND vs AUS: 5 भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाक में करेंगे दम

रोहित शर्मा

Rohit Sharma: IND vs AUS IND vs AUS: 5 भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाक में करेंगे दम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। जिसको भुनने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने अपनाना सिर्फ अपनी कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हिटमैन ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली।

साल 2021 के बाद से ये उनका पहला सैकड़ा था। उन्होंने 120 रनों की शतकीय पारी खेल भारत की जीत की नींव रखी। ये पारी खेल उन्होंने पूरी दुनिया के सामने इस बात का सबूत रख दिया है कि वह लय में लौट चुके हैं। जिसके बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा कि वह दिल्ली में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब तंग करने वाले हैं।

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin IND vs AUS: 5 भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाक में करेंगे दम

इस कड़ी में एक और नाम जो शामिल है वो है रविचंद्रन अश्विन का। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हुए पहले मुकाबले में रवि का प्रदर्शन पहले दिन से ही कमाल का रहा। लेकिन मेहमान टीम की दूसरी पारी में फैंस को उनका रौद्र रूप देखने को मिला। वह विपक्षी टीम के लिए काल बनकर टूटे और टीम इंडिया की शानदार जीत का मुख्य कारण बने।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरे पारी में कुल 5 विकेट निकाले, जबकि पहली पारी के दौरान उन्होंने तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा उन्होंने भारत की पहली पारी में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा के साथ एक अच्छी साझेदारी की। हालांकि, वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके।

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja - Team India IND vs AUS: 5 भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाक में करेंगे दम

लगभग छह महीनों के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने विदर्भ टेस्ट मैच प्रभावशाली रहा। इस मैच में उन्होंने ना केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान दिया। चोट से उभरने के बाद जड्डू एक अलग ही लय और उत्साह में नजर आए। कंगारू टीम की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट निकाली।

इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और 70 रन बनाए। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन का हर कोई मुरीद हो गया है। उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको इस बात का प्रमाण दे दिया है आखिरी क्यों उन्हें टेस्ट टीम की स्तम्भ माना जाता है। अब उनकी यही फॉर्म भारत को दूसरे टेस्ट मैच जीतने में मदद कर सकती है।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami IND vs AUS: 5 भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाक में करेंगे दम

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों शानदार लय में नजर आ रहे हैं। श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में कातिलाना गेंदबाजी करने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भी अच्छे रहे। उन्होंने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से तो टीम की जीत में योगदान दिया ही लेकिन बल्ले से भी अहम भूमिका अदा की।

भारत की पहली पारी में छक्कों की बारिश कर उन्होंने ताबड़तोड़ 37 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा एक टप्पे पर गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर शिंकजा पूरी तरह से कंसे रखा। मैच खत्म होने के बाद खुद रोहित शर्मा ने भी यह माना कि शमी टीम इंडिया की जीत के कई कारणों में से एक हैं।

विराट कोहली

virat kohli IND vs AUS: 5 भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाक में करेंगे दम

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी क्षमता पर कोई संदेह नहीं होगा। इतिहास में किंग कोहली ने भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। वह टीम की जीत का मुख्य कारण बने और इसी वजह से आज की तारीख में वह टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा है। कोहली अपने शानदार शॉट्स और बल्लेबाजी शैली से टीम को जिताने का दमखम रखते हैं। यही वजह भी है कि भारतीय पूर्व कप्तान का नाम इस लिस्ट में शामिल है।

नियमित ओवर के क्रिकेट में अपनी लय खोज चुका ये खिलाड़ी दिल्ली में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के नाक पर दम कर सकते हैं। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में वह कुछ खास नहीं रहे। लेकिन दिल्ली में खेलना उनके लिए घर वापसी जैसा ही है, उनकी मौजूदा फॉर्म को देखने के बाद से उम्मीद है कि वह 17 फरवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाले मुकाबले में एक बार फिर अपना पुराना आक्रमक रूप दिखाएंगे और टीम को जीत दिलाएंगे।

Virat Kohli Rohit Sharma r ashwin Mohammed Shami ravindra jadeja ind vs aus