5 खिलाड़ी जिनको दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

Published - 08 Sep 2019, 06:14 AM

खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम आज बहुत ही मजबूत टीम नजर आती है. जिसका एक बड़ा कारण है की हमारी घरेलु क्रिकेट भी बहुत ज्यादा अच्छा है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं. जो लगातार रन बना रहे हैं लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के चयनकर्तायों को परेशानी में डाल दिया है. क्योंकि इन लोगों ने लगातार घरेलु क्रिकेट में रन बनाए हैं और मौका मिलने पर इंडिया ए के लिए भी अच्छा किया है. मौजूदा टेस्ट टीम में कुछ खिलाड़ियों को खराब फॉर्म से भी जूझना पड़ रहा है.

आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारें बताने जा रहे हैं. जिन्होंने घरेलु क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के पुरे हकदार हैं. इन खिलाड़ियों ने खुद को मिले सभी मौको का फायदा उठाया है.

1. अभिमन्यु ईश्वरन

बड़े फ़ॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने इंडिया ए के लिए पिछले कुछ महीनों से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अभिमन्यु ने लगभग सभी देश में जाकर इंडिया ए के लिए रन बनाए है. अभिमन्यु ने घरेलु स्तर पर भी बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है.

अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 मैचों की 90 पारियां खेली है. जिसमे इस युवा खिलाड़ी ने 49.59 की औसत से 4067 रन बनाए है. जिसमें इस खिलाड़ी ने 17 बार अर्द्धशतक और 13 शतक भी लगाया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रनों का है. हाल में ही इस खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया रेड के लिए शतक भी लगाया है. जिसके कारण उनकी टीम ने जीत दर्ज की थी. अभिमन्यु भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह ले सकते हैं.

2. प्रियांक पांचाल

टेस्ट क्रिकेट में एक समय भारतीय टीम युवा सलामी बल्लेबाजों को मौका दे रही है, लेकिन पिछले कई सालों से घरेलु स्तर पर लगातार रन बना रहे प्रियांक पांचाल को मौका नहीं मिल रहा है. प्रियांक पांचाल ने इंडिया ए के लिए बहुत ही शानदार और बड़ी पारियां भी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाया है.

प्रियांक पांचाल ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 87 मैच की 139 पारियां खेली है. जिसमें इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 47.22 की औसत से 6186 रन बनाए. जिसमें इस खिलाड़ी ने 23 अर्द्धशतक और 21 शतक जड़े. प्रियांक पांचाल का इस स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 314 रनों का है.

हाल में ही इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में इंडिया रेड को दिलीप ट्रॉफी का खिताब भी जिताया है. प्रियांक को बड़ी पारियां खेलने का तरीका बहुत अच्छे से पता है. यदि भारतीय टीम को अनुभवी खिलाड़ी की जरुरत भी होगी तो प्रियांक पांचाल टीम को अनुभव भी दे सकते हैं.

3. करुण नायर

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे करुण नायर आगामी दौरे पर टीम में वापसी करने की दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. करुण नायर ने दिलीप ट्रॉफी में और पिछले रणजी सत्र में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है.

करुण नायर को अनुभव हैं की वो किसी भी गेंदबाजी क्रम का सामना कर सकते हैं. सहवाग के बाद करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम से तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड की टीम के खिलाफ किया था.

इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि टीम की यह मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान बनकर करुण नायर टीम में वापसी कर सकते हैं. आपको बता दें, करुण नायर ने अभी तक भारतीय टेस्ट टीम से 6 मैचों की 7 इनिंग्स में खेलते हुए 62.33 के औसत से 374 रन बनाए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 रहा है.

4. शुभमन गिल

इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का अगला विराट कोहली कहा जाता है. शुभमन गिल ने जब भी मौका मिला है अच्छा प्रदर्शन किया है. फिर चाहे वो इंडिया ए हो या घरेलु क्रिकेट. इस खिलाड़ी ने लगातार रन बना कर चयनकर्तायों को अपने बारें में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

शुभमन गिल ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैच की 21 पारियां खेली हैं. जिसमें इस खिलाड़ी ने 74.88 की शानदार औसत से 1348 रन बनाए हैं. जिसमे 7 अर्द्धशतक और 4 शतक शामिल है. इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 268 रनों का है.

गिल ने हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 204 रनों की पारी खेलकर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस खिलाड़ी में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने की कला मौजूद है. जिसके कारण सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. भारतीय सरजमीं पर सीरीज होने के कारण उम्मीदें और बढ़ गयी हैं.

5. नवदीप सैनी

मौजूदा समय में भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत ही शानदार है. लेकिन युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में जगह दी जा सकती है. नवदीप सैनी को अब तक जितने भी मौके दिए गये हैं उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में रोका गया था.

नवदीप सैनी ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 43 मैच खेले हैं. जिनमें इस खिलाड़ी ने 75 पारियों में 28.23 के औसत से 120 विकेट हासिल किये हैं. नवदीप सैनी के पास अच्छी लाइनलेंथ के अलावा गति भी मौजूद हैं. जिसका फायदा टेस्ट क्रिकेट में आसानी से उठाया जा सकता है.

सैनी ने अपनी गति से लगभग सभी बल्लेबाजो को परेशान किया है. आईपीएल में नवदीप सैनी ने अपनी पूरी क्षमता दिखाई थी. वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में खिलाड़ी ने खुद को साबित कर दिखाया था. कप्तान विराट कोहली भी इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा करते हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल करुण नायर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम नवदीप सैनी