5 खिलाड़ी जो 2 नई आईपीएल टीमों के बन सकते हैं कप्तान

Published - 21 Dec 2020, 11:02 AM

खिलाड़ी

आईपीएल का आगामी सीजन शुरू होने को अभी काफी ज्यादा समय बचा हुआ है। लेकिन अभी से ही आगामी सीजन को लेकर चर्चा जोरों पर है। आगामी आईपीएल सीजन इसलिए भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि आगामी सीजन 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलती नजर आ सकती है।

अभी तक आईपीएल में 8 टीमें, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है। अब दो और टीमें आ जाएंगी तो टूर्नामेंट थोड़ा और रोमांचक हो जाएगा।

हालांकि अभी तक इसकि पुष्टि नहीं हुई है की वह कौन सी टीमें होंगी। इसी क्रम में हम बात करेंगे की कौन से क्रिकेटर आने वाली टीमों के कप्तान बन सकते है। हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो आने वाली 2 टीमों के कप्तान बन सकते है।

अजिंक्य रहाणे

रहाणे

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे आने वाले सीजन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन सकते है। अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने ज्यादा मौके नहीं दिए थे। ऐसे में उम्मीद है की अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स रिलीज कर सकती है।

अजिंक्य रहाणे के कप्तानी अनुभव की बात करें तो वह एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट वहीं आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है। पिछले साल राजस्थान ने रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स में भेज दिया था।

रविचंद्रन अश्विन

आईपीएल

आईपीएल में बतौर कप्तान किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके आर अश्विन भी आने वाली 2 टीमों में से किसी एक का कप्तान बन सकते है। अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया था।

वह 2019 तक किंग्स इलेवन पंजाब टीम में थे, हालांकि पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। अगर 2 टीमें आईपीएल में आती है तो मुमकिन है की बड़ी नीलामी होगी। अगर बड़ी नीलामी होती है तो अश्विन का नीलामी के लिए उपलब्ध होना तय है। और उन्हे कोई टीम खरीद सकती है।

सुरेश रैना

सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी आने वाली 2 टीमों के कप्तान बन सकते है। खबरे आ रही है की आने वाली टीमों में से एक टीम उत्तर प्रदेश से होगी। ऐसे में उम्मीद है की जब कोई उत्तर प्रदेश की टीम आए तो वह सुरेश रैना को जरूर टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहेगी।

रैना इससे पहले गुजरात लॉयन्स की कप्तानी कर चुके है, उनके कप्तानी के आँकड़े उतने अच्छे तो नहीं रहे थे, लेकिन फिर भी रैना के पास वह प्रतिभा है की वह आईपीएल में अपनी टीम को मैच जीता सकते है। रैना फिलहाल उत्तर प्रदेश में ही है और वह तैयारियों में लगे हुए है।

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर और टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर भी उन खिलाड़ियों में से है जिन्हे अगर आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिले तो टीम उनकी कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की आगामी सीजन वह किसी नई टीम के कप्तान बन सकते हैं।

जेसन होल्डर ने साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। होल्डर को आगामी आईपीएल सीजन आईपीएल नीलामी के दौरान टीमें साहा को बड़ी रकम देकर अपनी फ्रेंचाईजी का हिस्सा बना सकती है।

एरोन फिंच

आस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर एवं सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरोन फिंच को भी आईपीएल में कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। आरसीबी में फिंच का प्रदर्शन जैसा रहा है उसको देखकर लगता है की उन्हे आरसीबी रिलीज कर सकती है।

ऐसे में कोई भी आईपीएल टीम फिंच को आईपीएल के आगामी सीजन अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बना सकती है। फिंच को अगर आने वाली नई टीमें खरीदती है तो वह उन्हे कप्तान भी बना सकती है। फिंच के इंटरनेशनल क्रिकेट के कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डाले तो वह आईपीएल में काफी बेहतरीन कप्तानी कर सकते हैं।