एमएस धोनी को चैंपियन बनाकर विदाई देने का दम रखते हैं यह 5 खिलाड़ी, IPL 2023 में करेंगे CSK की नईया पार
Published - 16 Mar 2023, 11:20 AM

Table of Contents
IPL 2023: आईपीएल के 16वें संस्करण की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. सीज़न का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम डिफेंन्डिंग चैपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. वहीं सीएसके के कप्तान यानी एम एस धोनी इस साल अपना आखिरी सीज़न के तौर पर भी खेल सकते हैं. ऐसे में माही अपनी ओर से भरपूर कोशिश करेंगे कि वह इस साल जाते-जाते अपनी टीम को चैपिंयन बनाए. तो चलिए जानते हैं कि माही के खेमे में ऐसे कौन-कौन से दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस बार माही को पांचवी बार खिताब दिला सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
सीएसके (CSK)के 26 साल के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए नज़र आ सकते है. गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ का पिछला सीज़न कुछ खास नही था. लेकिन साल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने जम कर अपने बल्ले से रन बरसाए थें. बात अगर ऋतुराज के आईपीएल करियर की करें तो उन्होंने अब-तक आईपीएल में 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.72 की औसत से 1207 रन बनाए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के नाम आईपीएल मे एक शतक भी शामिल हैं.
मोईन अली (Moeen Ali)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली भी सीएसके (CSK) के लिए काफी धारदार साबित हो सकते है. पिछले कुछ समय में अली ने टी-20 क्रिकेट में अपनी पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में बनाई है. सीएसके ने उन्हें आठ करोड़ रूपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं मोईन अली अपनी बल्लेबाज़ी के साथ साथ अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से विरोधियों की विकेट चटकाते हुए नज़र आ सकते है. मोईन अली सीएसके के लिए एक फीनिशर की भी भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं मोईन अली इन दिनों शानदार फॉर्म मे भी चल रहे हैं.
दीपक चाहर (Deepak Chahar)
सीएसके (CSK)के धारदार गेंदबाज़ दीपक चाहर का नाम भी इस सूची में शामिल होता है. बताते चलें कि दीपक पिछले कुछ सालो से सीएसके की टीम का हिस्सा रहे हैं. दीपक शुरूआती ओवर में सीएसके के लिए विकेट चटका कर देते आए हैं. उनकी स्विंग गेंदबाज़ी के आगे बल्लेबाज़ो के पसीने छूट जाते हैं. वहीं दीपक टीम को ज़रूरत पड़ने पर अपने बल्ले से रन भी बना कर देते हैं. ऐसे में वह एम.एस धोनी को खिताब जितवाने के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. दीपक को सीएसके ने 14 करोड़ रूपए में खरीदा था.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
टीम इंडिया के धमाकेदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनो गज़ब की फॉर्म में चल रहे है. जडेजा तीनो फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं. इतना ही नहीं जडेजा सीएसके (CSK) के सबसे मंहगे खिलाड़ी है. उन्हें सीएसके ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. जडेजा ने आईपीएल में अब-तक कुल 210 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 2502 रन के साथ-साथ 132 विकेट झटके हैं. हलाकिं जडेजा पिछले साल 10 मैच में केवल 116 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट झटके थे. लेकिन इस साल जडेजा गज़ब की फार्म में चल रहें है और वह सीएसके के लिए गेंम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो उन्होंने कुल 43 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. वहीं अपनी गेंदबाज़ी से भी बेन स्टोक्स ने काफी प्रभावित किया है. उन्होंने कुल 28 विकेट लिए है. इस साल सीएसके (CSK) ने अपनी जेब से सबसे ज्यादा पैसै खर्च कर उन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया हैं. सीएसके (CSK) ने उनपर 16.5 करोड़ रूपये खर्च किए थे.
यह भी पढ़े: IPL इतिहास के यह 5 विवाद कभी नहीं भूल पाएंगे फैंस, एक को याद कर दहल उठता है दिल