रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग

WTC 2023: इंग्लैंड के 'द ओवल' में 7 जून से लेकर 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में होने की वजह से इस फाइनल मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहे हैं. बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित मुकाबले के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है जो इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ती के ठीक बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी.

जिस 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है उसमें बीसीसीआई ने ये ख्याल रखा है कि इंग्लैंड की उछाल लेती पिचों पर भारतीय टीम (Team India) खेल के किसी भी विभाग में कमजोर न पड़े. यही वजह है कि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में वापसी हुई है वहीं अश्विन, जडेजा, पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर भी टीम में हैं. आईए गौर करते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को विजयी बना सकते हैं.

चेतेश्वर पुजारा

publive-image

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारतीय टेस्ट टीम की दीवार माना जाता है. दुनिया के किसी भी कोने में टीम इंडिया अगर विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर साबित होती है पुजारा चट्टान की भांति खड़े हो जाते हैं और टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकालते हैं बल्कि जीत भी दिलाते हैं. पुजारा पिछले दो सीजन से इंग्लैंड से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां वे काफी रन बना रहे हैं.

काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से इंग्लैंड के मौसम और पिचों का अनुमान पुजारा को अन्य भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा है यही वजह है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पुजारा भारते के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पुजारा ने अबतक खेले 102 टेस्ट मैचों में 43.89 की औसत और 19 शतक सहित 7154 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर की शुरुआत से लेकर अबतक भारतीय टीम के लिए सबसे जरुरी बल्लेबाज रहे हैं. कोहली का बल्ला चलने का मतलब टीम इंडिया की जीत. लंबे समय तक आउट ऑफ फॉर्म रहे कोहली ने पिछले 6 महीने के दौरान अपना फॉर्म पा लिया है और टी 20, वनडे के बाद टेस्ट में भी सैकड़ा जड़ दिया है, ऑस्ट्रेलिया केल खिलाफ समाप्त टेस्ट सीरीज ने कोहली ने लगभग साढ़े 3 साल बाद शतक जड़ते हुए अपने फॉर्म में आने का संकेत दिया था.

कोहली के लिए कोई भी पिच या गेंदबाज मायने नहीं रखता. इसलिए WTC फाइनल में उनसे टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें होंगी. पिछला WTC फाइनल अपनी कप्तानी में खेलने वाले कोहली इस बार खिताब जीतना चाहेंगे और वे ऐसा कर सकते हैं. कोहली ने अबतक 108 टेस्ट मैचों में 48.93 की औसत और 28 शतक सहित 8416 रन बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे

publive-image

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम टेस्ट में मध्यक्रम की  विफलता से जूझ रही है. लेकिन अब बीसीसीआई ने इस समस्या का समाधान कर लिया है. WTC फाइनल के लिए टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी कराई गई है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रहाणे मौजूदा IPL में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और इसी आधार पर उनका टीम में चयन भी किया गया है.

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट जीताने वाले रहाणे का विदेशी पिचों पर रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. करियर में 82 टेस्ट मैचों में 12 शतक जड़ते हुए रहाणे ने 4931 रन बनाए हैं.

रविंद्र जडेजा

publive-image

दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी की थी. जडेजा की वापसी बेहद शानदार रही है. उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को सीरीज जीताने में बड़ी भूमिका निभाई. सीरीज में जडेजा ने 22 विकेट लेने के साथ ही नागपुर में अर्शतकीय पारी भी खेली थी.

दो प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के साथ जडेजा अश्विन के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे. इंग्लैंड में भी विपक्षी ऑस्ट्रेलिया ही है इसलिए जडेजा से भी समान प्रदर्शन की उम्मीद है. जडेजा ने अपने करियर में अबतक 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2658 रन बनाने के साथ ही 264 विकेट झटके हैं. जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन अगर द ओवल पर भी चला तो इंडिया को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता.

मोहम्मद सिराज

publive-image

टीम इंडिया में पिछले 1 साल के अंदर अगर किसी तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं मोहम्मद सिराज. वनडे, टी 20 और टेस्ट हर फॉर्मेट में सिराज (Mohammed Siraj) ने प्रभावित किया है और अकेले दम कई मैच वो इंडिया को जीता चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 की टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन सबको याद होगा.

वनडे फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज रह चुके सिराज IPL में भी  विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं. इंग्लैंड की तेज, उछाल और स्विंग करती पिच पर सिराज भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो सकते हैं और टीम इंडिया को अपनी तूफानी गेंदबाजी के दमपर जीत दिला सकते हैं. सिराज ने अबतक 18 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भारतीय मूल के खिलाड़ी पर टूट पड़े मोहम्मद रिज़वान, 2 मिनट में करियर पर लगाया बड़ा धब्बा

Virat Kohli ajinkya rahane team india cheteshwar pujara ravindra jadeja india cricket team Mohammed Siraj WTC Final 2023