5 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए बहुत अच्छा जा सकता है 2021, पिछले साल आई थी मुश्किलें

Published - 04 May 2021, 03:45 AM

खिलाड़ी

साल 2020 क्रिकेट को कोविड-19 की वजह से काफी नुकसान हुआ, काफी टीमों की सीरीज रद्द हुई, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ। कोविड-19 की वजह से भारतीय क्रिकेट के नुकसान की बात करें तो तालाबंदी की वजह से सभी भारतीय क्रिकेटर घर पर बैठे रहें।

क्रिकेट के दोबारा शुरू होने के बाद जब भारतीय क्रिकेटर मैदान पर दोबारा मैदान पर लौटे तो कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। अब वह सभी क्रिकेटर चाहेंगे की साल 2020 के खत्म होने के बाद आया, साल 2021 उनके लिए बेहतर साबित हो।

इसी क्रम में हम बात करेंगे 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो साल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह साल अपने नाम कर सकते हैं। हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहें है जो साल 2020 में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

रोहित शर्मा

भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के लिए साल 2020 अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने पिछले साल भले आईपीएल में कप्तानी करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, लेकिन अगर उनके इंटरनेशनल क्रिकेट पर नजर डाले तो उन्होंने पिछले साल काफी संघर्ष किया।

रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से साल 2020 के दौरान काफी मैचों में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए, जिसकी वजह से उन्हे काफी नुकसान हुआ। रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान मांसपेशियों में खिचाव की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हे टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया।

रोहित शर्मा अपनी चोट की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। रोहित के वनडे टीम में नहीं होने पर टीम को बड़ा झटका लगा, भारत को वनडे सीरीज में हार मिली। उम्मीद है की साल 2021 में रोहित फिट रहेंगे और उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।

संजू सैमसन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन आईपीएल 2020 में काफी अच्छा प्रदर्शन किए, लेकिन जब उन्हे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका मिला तो वह शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे। अब उम्मीद है कि, संजू सैमसन के लिए साल 2021 अच्छा था।

संजू सैमसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग में शामिल किया गया था। लेकिन वह बेहतरीन प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। ऐसे में सैमसन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना मुश्किल हो सकता है। हालांकि उम्मीद है की साल 2021 सैमसन के लिए मुश्किल हो सकता है।

श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए साल 2020 अच्छा नहीं रहा था। अय्यर के नेतृत्व वाली आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुच गई थी, लेकिन उन्हे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलना पड़ा। साल 2021 में अगर दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन करती है तो अय्यर की टीम को ट्रॉफी जीतने का मौका मिल सकता है।

अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका प्रदर्शन वनडे मैचों में भी उतना अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में अय्यर को उम्मीद होगी की साल 2021 में वह शानदार प्रदर्शन करते हुए दोबारा वापसी करें। अय्यर जब से इंटरनेशल क्रिकेट में वापसी किए तब से उनसे खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया

भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2020 का आईपीएल काफी अच्छा रहा था, हालांकि उन्हे अभी तक टीम इंडिया में पर्दापण करने का मौका नहीं मिला है.

सूर्यकुमार यादव ने साल 2020 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज में उन्हे मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उम्मीद है की साल 2021 में उन्हे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा।

ऋषभ पंत

भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए साल 2020 अच्छा नहीं गुजरा, उन्हे वनडे और टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया। आईपीएल में भी पंत का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। अब उम्मीद है की साल 2021 में पंत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट का प्रतिनिधित्व करेंगे।

फिलहाल पंत भारत के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा है, और टेस्ट टीम में भी उनकी जगह पक्की नहीं है की उन्हे हर मैच में कीपिंग करने का मौका मिलेगा। ऋषभ पंत को उम्मीद होगी की साल 2021 उनके लिए अच्छा गुजरे, और आईपीएल में भी वह धमाल मचाए।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव