IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों का डेब्यू कराने को राजी नहीं थी फ्रेंचाईजी, 1 मौका मिलते ही मचा दी तबाही

author-image
Alsaba Zaya
New Update
5 खिलाड़ी, जिन्हें डेब्यू देने को भी नहीं तैयार थी टीमें, उन्होंने IPL 2023 में मचाई तबाही

IPL 2023 का समापन 28 मई को होने वाला है. दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी इंडियंन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण की ओर दस्तक दे रही है. इस सीज़न कुछ फ्रेंचाइजियों ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ फेंचाइजियों ने निराशजनक प्रदर्शन किया. आईपीएल 2023 में अपना पहला सीज़न खेल रहे खिलाड़ियों ने अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन भी किया.

इस लेख में हम बात करने जा रहे उन 5 दमदार खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल 2023 में फ्रेंचाइजी, डेब्यू कराने के लिए भी तैयार नहीं थी. लेकिन उन्होंने डेब्यू किया और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से अपनी टीम का दिल भी जीता.

आकाश मधवाल (Akash Madhwal)

akash madhwal, mi vs lsg , Doug Bollinger, ankit rajpoot, anil kumble, jasprit bumrah, आकाश मधवालमुंबई इंडियंस के घातक गेदंबाज़ आकाश मधवाल का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्होंने खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. मधवाल ने टी-20 मैच में टेस्ट क्रिकेट जैसा प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी घातक गेदंबाज़ी से अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 5 रन खर्च कर 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.

इस दौरान आकाश ने 1.40 के इकॉनमी रेट के साथ गेदंबाज़ी की. उन्होंने इस सीज़न खेले गए 7 मैच में 13 विकेट को अपने नाम किया है. हालांकि मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर की जगह पर उन्हें मौका दिया और वह शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.

निहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera)

publive-image22 साल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है. निहाल वढेरा ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में गेंद के स्टेडियम के बाहर पहुंचा कर यह साबित कर दिया था कि उनका सीज़न दमदार होने वाला है. निहाल वढेरा ने इस सीज़न गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई है. इस सीज़न निहाल वढेरा ने अपने लंबे-लंबे छक्के से फैंस का दिल भी जीता है.

उन्होंने इस सीज़न आईपीएल करियर का आगाज़ किया. इस सीज़न खेले गए 13 मुकाबले में नेहाल ने 237 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29.62 औसत के अलावा 145.4 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी का मुजायरा पेश किया है. उन्होंने 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है.

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)

publive-imageराजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल का भी इस लिस्ट में नाम आता है. ध्रुव जुरेल को भी राजस्थान ने 13 मैच में भी मौका दिया. ध्रुव राजस्थान के लिए बतौर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में अपनी बल्लेबाज़ी करते थे. हालांकि इस सीज़न ध्रुव जुरेल ने अपनी घातक बल्लेबाज़ी के दम पर राजस्थान के लिए कई मैच में संकट मोचन साबित हुए हैं.

ध्रुव जुरेल ने 13 मैच की 11 इनिंग में 152 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने भले ही कम रन बनाए हैं. लेकिन उन्होंने अपनी छोटी-छोटी तूफानी पारी से मैच का रुख बदल दिया है. इस सीज़न ध्रुव ने 21.71 की औसत के साथ 172.73 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

 मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

publive-imageदिल्ली कैपिटल्स के घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने इस सीज़न बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवाएं हैं. उन्होंने अपनी स्टीक लाइन लेंथ से दिल्ली के लिए डेथ ओवर में शानदार गेंदबाज़ी की. दाएं हाथ के इस गेदंबाज़ ने इस सीज़न 10 मैच खेलते हुए 7 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 326 रन खर्च किए हैं.

29 साल के इस होनहार खिलाड़ी ने अपनी तेज़ रफतार की गति के कारण टीम इंडिया में भी अपनी जगह को सुनश्चित किया. उन्हें WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. बता दें कि मुकेश ने अपना आईपीएल डेब्यू लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 अप्रैल 2023 को किया था.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)

publive-imageक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. अर्जुन तेंदुलकर 2 साल से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें इस बार डेब्यू करने का मौकै मिला. उन्होंने भी मौके को नहीं गवांया और उन्होंने 4 मैच मे 3 विकेट को अपना नाम किया. अर्जुन ने 30.67 के औसत के साथ और 9.36 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है. अर्जुन ने इस सीज़न 144 के औसत के साथ बल्लेबाज़ी भी की है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: दीपक हुड्डा की इस गलती से रन आउट हुए स्टोइनिस ने निकाला जमकर गुस्सा, तो गौतम गंभीर भी हुए आगबबूला

Arjun Tendulkar Nehal Wadhera IPL 2023 Mukesh Kumar Dhruv Jurel