5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 के लिए रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को खत्म हुए काफी समय हो चुका है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन

author-image
jr. Staff
New Update

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को खत्म हुए काफी समय हो चुका है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से उन्हें काफी याद किया जा रहा है. आईपीएल के हर सीजन में टीम इंडिया को बहुत से युवा खिलाड़ी मिलते हैं.

जो अपनी काबिलियत और हुनर के दम पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम रहते हैं. हर एक युवा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाने का दम रखता है. तो वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन भी कई ऐसे युवा और अनुभवी खिलाड़ी मिले जिन्होंने ना जाने कितने नए रिकॉर्ड बनाए और तोड़े.

जिसकी वजह से उन्हें एक अलग मुकाम मिला. तो वहीं आज हम इस लेख के जरिए बताएंगे कि वो 5 खिलाड़ी कौन से जिन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर रिटेन करके अपने टीम से जोड़ना चाहेगी.

1. स्टीव स्मिथ

Steve Smith Concussion: CA to work with Rajasthan Royals on his return to cricket

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अपनी टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी. स्मिथ ने बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में भी टीम के लिए एक अच्छे किरदार के रूप में काम किया.

वहीं स्मिथ अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 95 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 129.25 के स्ट्राइक रेट से 2333 रन बनाए है. जिसमें कुल 11 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. उनकी बल्लेबाजी में हर किस्म के शॉट आप को देखने को मिलते हैं.

उन्होंने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अहम पारियां खेली हैं. उन्होंने टेस्ट में 73 मैच खेलकर 7227 रन, वनडे में 125 मैच खेलकर 4162 रन और टी20 मैच में 42 मैच खेलकर 712 रन अपने नाम किए.

2. जोफ्रा आर्चर

Jofra Archer counting down days to leave bio-secure bubble | Cricket News - Times of India

इंग्लैंड और आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स की टीम का वो तेज़ गेंदबाज जिसे हम सब जोफ्रा आर्चर के नाम से जानते हैं. ये गेंदबाज उन गेंदबाजों में से है जिन्हें अपनी टीम के लिए सही समय पर विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में वापसी कराना बहुत अच्छे हैं.

उनकी गेंदबाजी का जलवा हमे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में देखने को मिला है. उन्होंने इस कुल 14 मैच खेलकर 20 विकेट आपने नाम किए. वहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन भी किया जिसमें उन्होंने 113 रन बनाए.

आर्चर अभी तक आईपीएल के कुल 35 मैच खेल चुके जिसमें उन्होंने 21.33 की औसत से 46 विकेट झटक के अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी में इतना दम है कि वो किसी भी बड़े से बड़े बल्लेबाज को चित कर सकते हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम आईपीएल के अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन कर सकती हैं.

3. संजू सैमसन

Sanju Samson reveals reason behind his strange celebration after scoring fifty for Rajasthan Royals - myKhel

आईपीएल 2020 के सीजन में कुछ खिलाड़ियों कला नाम काफी चर्चित रहा जिसमें स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी शामिल है. जिसने आईपीएल के इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया.

उनकी बल्लेबाजी इस बार एक अलग ही रंग देखने को मिला. उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेलकर 158.89 के स्ट्राइक रेट 375 रन बनाए. जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है. उनके इस प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत के बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की थी.

वहीं उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग का अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने आईपीएल में कुल 107 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 133.75 की स्ट्राइक रेट से 2584 रन बनाए. उनके प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें आईपीएल के अगले सीजन अपाने साथ जोड़ना चाहेगी.

4. राहुल तेवतिया

IPL 2020: Rahul Tewatia in IPL 2020: Much More Than a Mere Flash in The Pan

पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे राहुल तेवतिया को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए देखा गया. जिसमें उन्होंने अपनी टीम राजस्थान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

इस सीजन में ही उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर उस मैच को तो जीता ही था. साथ ही उन्होंने अपनी काबिलियत की एक झलक भी सबसे सामने रखी थी.

तेवतिया को इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वो इंडियन प्रीमियर लीग में काफी समय से खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 34 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 134.56 की स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए. तो वहीं गेंदबाजी में 28.33 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं.

5. श्रेयस गोपाल

Shreyas Gopal, moving out of the shadows - myKhel

राजस्थान रॉयल टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयस गोपाल ने आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाई है. जहां एक तरफ इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकले लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी कामल दिखाया.

उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेलकर 9.25 की औसत से 10 विकेट झटक के अपने नाम किए. वहीं उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक कुल 45 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24.23 की औसत से 48 विकेट झटके हैं. उनकी गेंदबाजी में एक अलग ही कमाल देखने को मिलता है.

उन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट की ओर रुक करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उनके आईपीएल के प्रदर्शन से स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें आईपीएल के अगले सीजन में रिटेन करके अपने साथ जोड़ना पसंद करेगी.

जोफ्रा आर्चर स्टीव स्मिथ संजू सैमसन श्रेयस गोपाल