इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कूटे हैं सबसे ज्यादा रन, एक T20 वर्ल्डकप में बनेगा टीम इंडिया का हीरो

Published - 16 Oct 2022, 05:33 AM

इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कूटे हैं सबसे ज्यादा रन, एक T20 वर्ल्डकप में बनेगा...

Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है. जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जायेगा. साल 2007 के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया में भारत का रिकॉर्ड हमेशा ही अच्छा रहा है. कई मौकों पर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर मैच जीते है. तो ऐसे में आइये आज बात करते है पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों (Team India) के बारे में जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाये है.

5. सुरेश रैना

सुरेश रैना का सबसे छोटे प्रारूप में शानदार रिकॉर्ड रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज एक लंबे अरसे तक टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम की जान रहे हैं. किसी भी मोड़ पर मैच का रुख पलट कर रख देने वाले इस खिलाड़ी ने भारत को निचले क्रम में खेलते हुए कई मैच जिताए हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी सुरेश का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल पांच टी20 इंटरनेशनल खेले है. इस दौरान उन्होंने 104 रन बनाए. रैना अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

4. केएल राहुल

KL Rahul

हाल ही में चोट के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने वाले केले राहुल इस लिस्ट में नंबर चार पर आते है. खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. भारतीय उप-कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर छह मैचों में 108 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में वह कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

3. रोहित शर्मा

भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पहली किसी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. हालांकि उन्होंने कंगारुओं की धरती पर 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.85 की औसत से कुल 181 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे हैं और उम्मीद की जा रही है वर्ल्ड कप में रोहित भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे.

2. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

टी20 फॉर्मेट में लम्बे समय से टीम (Team India) से बाहर चल रहे शिखर धवन इस लिस्ट में नंबर दो पर अपनी जगह बनाते है. विष्फोटक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर धवन सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित होते आये है. टीम से बाहर होने के बावजूद इतिहास में व्हाट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक है। धवन ने ऑस्ट्रेलिया में कुल नौ मैच खेले और उनमें 33.87 की औसत से 271 रन बनाए हैं.

1. विराट कोहली

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 144.55 के स्ट्राइक रेट तथा 64.42 के शानदार औसत से कुल 451 रन बनाए हैं. कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया में पांच अर्धशतक दर्ज हैं. हाल ही में कोहली ने फॉर्म में वापसी की है जिसके चतले उनके वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.