इन 5 खिलाड़ियों ने मिलकर पार लगाई फाइनल में गुजरात की नईया, वरना हाथ से निकल जाती ट्रॉफी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gujarat Titans Won The IPL 2022 Trophy Against Rajasthan Royals

GT: आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस (GT) का डेब्यू सीजन था। टीम ने अपना डेब्यू सीजन शुरू भी जीत के साथ किया और खत्म भी। जहां टीम (GT) अपने डेब्यू मैच में जीत हासिल करने में सक्षम रही, वहीं टीम (GT) ने फाइनल मैच और आईपीएल 2022 ट्रॉफी को अपने नाम करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

गुजरात टाइटंस (GT) ने लीग स्टेज के खेले गए 14 मैचों में से दस जीते, जिसके साथ वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम (GT) बनी। गुजरात की टीम (GT) इकलौती ऐसी टीम रही जो कि सीजन की शुरुआत से लेकर सीजन के अंत तक फॉर्म में ही दिखाई दी। गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना किया।

इस मैच में पहले तो टीम (GT) ने कसी हुई और कातिलाना गेंदबाजी की जिसके बाद राजस्थान के खिलाड़ी न तो रन बना पाए और न ही विकेट बचा पाए। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने गुजरात को 131 रनों का लोएस्ट टारगेट सौंपा।

गुजरात (GT) ने इस स्कोर को सात विकेट के साथ हासिल किया और ट्रॉफी अपने नाम की। गुजरात को ट्रॉफी दिलवाने में पाँच खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम (GT) के लिए उसका डेब्यू सीजन यादगार बन दिए। अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन पाँच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टीम (GT) को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई....

IPL 2022 में GT को ट्रॉफी जिताने में इन 5 खिलाड़ियों का रहा सबसे बड़ा हाथ

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya GT

आईपीएल 2022 में जब हार्दिक पांड्या को नई टीम गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया तब सबको यही लगा था कि वह टीम की जिम्मेदारी को सही तरीके से नही निभा सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक चोट के चलते काफी समय से बाहर चल रहे थे और सभी को विश्वास नहीं था कि यह ऑलराउंडर कप्तानी के दबाव में टीम को खिताब दिलाएगा।

लेकिन हार्दिक पांड्या इन सब बातों को नजरअंदाज किया और टीम की शानदार तरीके से अगुवाई की। इतना ही नहीं हार्दिक ने बतौर खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दी। लंबे समय से चोटिल होने के बाद पांड्या ने आईपीएल 2022 के जरिए वापसी की। वापसी के बाद लोकल ब्वॉय एक अलग ही फॉर्म में नजर आए।

उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही तरीकों से टीम का सहयोग निभाया। इतना ही नहीं वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे। उन्होंने पूरे सीजन 131.29 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 27.75 के औसत से 8 विकेट लिए।

अगर फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में महज 17 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उनकी इस कसी हुई गैंबदाजी की वजह से राजस्थान के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं स्कोर कर पाए। हार्दिक पांड्या को अपनी इस परफ़ॉर्मेंस का इनाम भी मिला। उन्हे आईपीएल 2022 के फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच नियुक्त किया गया।

शुभमन गिल

Shubhman Gill IPL 2022

हर टीम की तरह गुजरात टाइटंस ने भी चार खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया था। इन्ही रिटेन किए खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी थे शुभमन जिले। जिसके बाद सब फ्रेंचाइजी के इस फैसलों को लेकर सवाल उठाने लग गए। क्योंकि गुजरात टाइटंस के डेब्यू मैच में ही शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए।

इसके बाद शुभमन गिल ने क्रिटिक्स को करारा जवाब देने के लिए जोरदार अंदाज में टूर्नामेंट में वापसी की। उन्होंने सबको ये प्रूव किया कि हर कोई अपने आगाज से नहीं बल्कि अपने रिजल्ट से जाना जाता है। उन्होंने गुजरात के फाइनल मैच में टीम के लिए ऐसी पारी खेली जिस वजह से गुजरात अपना डेब्यू सीजन जीत पाई।

फाइनल मैच में 43 गेंदों पर 3 चौके और महज एक छक्के से शुभमन ने गुजरात की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ भी अच्छी साझेदारी निभाई। शुभमन ने राजस्थान के खिलाफ 45 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल न फाइनल मैच का अंत एक गगनचुंबी छक्के के साथ किया।

और यह आईपीएल के 15 साल के इतिहास में पहली बार है, जब किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाकर आईपीएल का फाइनल मैच जीता है। गिल ने इस सीजन 16 पारियाँ खेली। इन पारियों में उन्होंने  483 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। इसी के साथ वे गुजरात के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

डेविड मिलर

David Miller-IPL 2022

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। गुजरात के लिए पूरे सीजन प्लस पॉइंट ये रहा कि डेविड मिलर आईपीएल 2022 में फॉर्म में नजर आए। उन्होंने इस सीजन गुजरात के लिए कई मैच विनिंग परियाँ खेली हैं।

मिलर ने गुजरात की टीम को स्थिरता दी है। मिलर को मैच में जब भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उनका बल्ला आग उगलता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया और टीम के नाम जीत की। पूरे सीजन मिलर और तेवतिया की जोड़ी इस सीजन की सबसे हिट मैच फिनिशिंग जोड़ी रही है।

हालांकि फाइनल मैच में उन्होंने टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ साझेदारी निभाई, लेकिन ये जोड़ी भी शानदार और फैंस का दिल जीतती दिखाई दिल दी। मिलर ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के दम पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं मिलर ने इस सीजन 16 मैचों में 68.71 की औसत और 142.72 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए। जिस में दो अर्धशतक भी शामिल है।

 राहुल तेवतिया

Rahul Tewatia

वैसे तो राहुल तेवतिया को इस सीजन ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, इसकि वजह है टीम का टॉप ऑर्डर। गुजरात का टॉप ऑर्डर पूरे सीजन इतना शानदार रहा कि मिडिल और लोअर ऑर्डर के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि राहुल टीम की प्लेइंग इलेवन का हमेशा ही हिस्सा रहें।

अगर राहुल के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बार करे तो उन्होंने बड़े-बड़े हिटस लगाकर ये साबित किया कि उनके पास टीम को मैच जिताने की क्षमता है। फिर चाहे वो  आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच जिताने वाली पारी हो या आखिरी ओवर में 16-17 रन बनाने हो।

आईपीएल के 15वें सीजन में तेवतिया ने अपने दम पर गुजरात टाइटंस को कई मैच जिताए। लो स्कोरिंग फाइनल होने के कारण तेवतिया को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया। राहुल तेवतिया ने आईपीएल के 15वें सीजन में 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 217 रन बनाए।

इसके अलावा उनके इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 43 रन रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को 130 के स्कोर तक सीमित कर दिया। जिसके बाद गुजरात मे फाइनल की टिकेट हासिल की।

राशिद खान

Rashid Khan interview after Final 2022

आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था। गुजरात ए लेग स्पिनर और उप-कप्तान टीम के लिए उसकी ऐसेट साबित हुए। पावरप्ले हो या मिडिल ओवर्स राशिद ने विरोधी टीम को तोड़ने के लिए शानदार थ्रो डाले।

इस सीजन खान का 6.73 की इकोनॉमी रेट ये बताने के लिए काफी है कि कोई भी खिलाड़ी उनके खिलाफ रन नहीं बना सका है। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन 19 विकेट चटकाई। कई मौकों पर उन्होंने बल्ले से भी टीम को मजबूती दी फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने राजस्थान का अहम विकेट अपने नाम किया।

hardik pandya rashid khan david miller IPL 2022 shubman gill Lockie ferguson