अजिंक्य रहाणे के कप्तानी के कायल हुए यह 5 दिग्गज खिलाड़ी, दिया ऐसा बयान

Published - 27 Dec 2020, 01:08 PM

खिलाड़ी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभाल रहें हैं। दूसरे टेस्ट मैच अजिंक्य रहाणे ने टीम की बेहतरीन कप्तानी की। अजिंक्य रहाणे के कप्तानी की फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने जमकर तारीफ की। वहीं कई पूर्व खिलाड़ी उनके कप्तानी को बेहतरीन बताया। इसी क्रम में हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पसंद आई।

वीरेंद्र सहवाग ने की अजिंक्य रहाणे की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ किए। वीरेंद्र सहवाग ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा-

"रहाणे की शानदार गेंदबाजी और वास्तव में स्मार्ट फील्डिंग प्लेसमेंट। अश्विन, बुमराह, सिराज बिल्कुल शानदार थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट करने का शानदार प्रयास। अब बल्लेबाजों के लिए अच्छी पहली पारी की बढ़त हासिल करना है"

सुनील गावस्कर ने अलग अंदाज में की तारीफ

दूसरे टेस्ट मैच के कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे की एक अलग अंदाज में तारीफ की। मैच के दौरान जब हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे, इसी व्यक्त हर्ष भोगले ने सुनील गावस्कर से अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर की राय मांगी।

तो गावस्कर ने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं बोलेंगे क्योंकि फिर लोग सोचेंगे कि मैं मुंबई के खिलाड़ी का समर्थन कर रहा हूं। दरअसल गावस्कर पर अक्सर मुंबई के खिलाड़ियों का तारीफ करने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी भावनाओ से बता दिया की वह क्या कहना चाहते हैं।

शेन वॉर्न ने अजिंक्य रहाणे के कप्तानी पर बोल ऐसा

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा-

"आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में क्रिकेट का अच्छा दिन था। लंबे समय तक मैदान में शानदार विकेट तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को बधाई। कृपया इस प्रकार की पिचें और अधिक बनाएं। रहाने के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन था। क्या भारत पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकता है?"

विवियस लक्ष्मण

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अजिंक्य रहाणे के कप्तानी की तारीफ करने के क्रम में कहा की-

"भारत के लिए सबसे खास दिन। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज थे। रहाणे ने वास्तव में बेहतरीन कप्तानी की। मगर सबसे खास बात यह है कि उन्होंने एडिलेड के हार को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश की।"

रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य की इस तरह की तारीफ

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के कायल हो गए। क्रिकेट.कॉम.एयू के साथ बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे की खूब तारीफ की, उन्होंने अजिंक्य के बारे में कहा-

"रहाणे की कप्तानी अबतक बेहद शानदार रही है। कप्तानी के साथ, गेंदबाजी में बदलाव और फील्डिंग चेंज, आपको खिलाड़ी चाहिए होते हैं, जो इसको सही तरह से लागू कर सकें। उन्होंने आज जो कुछ विकेट हासिल किए, यहां तक स्मिथ जो लेग स्लिप में जल्दी आउट हुए"

वह सब एक सेट प्लान था। जो बर्न्स वैसे ही आउट हुए जैसे की वह चाहते थे। कैमरून ग्रीन का विकेट भी आज पूरी तरह से तैयार करके लिया था, सिराज ने उनको कुछ बेहतरीन आउट स्विंगर्स डालीं और उसके बाद एक इन स्विंगर फेंकी, जिसमें वह आगे की तरफ फंस गए। मुझे लगता है कि इसमें काफी प्लानिंग की गई थी, जिसका क्रेडिट अजिंक्य रहाणे को मिलना चाहिए"

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई वीरेंद्र सहवाग अंजिक्य रहाणे