कभी-कभी क्रिकेट में देखा गया है कि कुछ Player अपनी टीम की जीत से पहले ही जश्न मनाने लगते हैं. ऐसा इस खेल में कई बार हो चुका है. आज हम आपको अपने इस खास लेख में क्रिकेट इतिहास की उन पांच घटनाओं के बारे में ही बताएंगे. जब खिलाड़ियों ने जीत का सेलिब्रेशन बहुत ही जल्द मना लिय और फिर बाद में उन्हें इसके लिए शर्मिंदा भी होना पड़ा था.
इन पांच Players ने मनाया जश्न
1. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2019 का फाइनल मुकाबला कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस रोमांचक फाइनल मुकाबले को कर्नाटक की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से 1 रन के करीबी अंतर से जीत लिया था और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी में अपना कब्ज़ा जमा लिया था. इस मैच के दौरान तमिलनाडु को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे.
के गौथम की शुरूआती 2 गेंद पर 2 चौके लगाकर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम को आशा की किरण दी थी. वह इन 2 चौकों के बाद काफी खुश हो गए. उन्हें लगा कि वह आसानी से अब मैच को जीत जाएंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया और अंत में कर्नाटक की टीम 1 रन से मैच जीतने में कामयाब हो गई. जल्दी सेलिब्रेशन करने के चक्कर में अश्विन को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल भी होना पड़ा था.
Here is the drama of last over.... pic.twitter.com/JXqt19TrE9
— Aarenn (@KarnatakaCrickt) December 1, 2019
2. मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)
साल 2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप के एक मैच में मुश्फिकुर रहीम ने भी जल्दी सेलिब्रेशन स्टार्ट कर दिया था. दरअसल, उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर लगातार 2 चौके लगा दिए थे और अपनी टीम को जीत के दरवाजे पर ला खड़ा किया था. लेकिन, वक्त तब बदल गया जब बांग्लादेश को अंतिम 3 गेंदो में केवल 2 रनों की जरूरत थी.
इस मौके पर स्ट्राइक पर थे मुशफीकुर रहीम. उनके रहने से भारतीय टीम का हारना पूरी तरह से तय नजर आ रहा था. तभी भारत के गेंदबाज हार्दिक पांड्या की गेंद पर एक बहुत ही खराब शॉट खेलकर रहीम चलते बने. इसके बाद अगली दो गेंदो पर भी बांग्लादेश की टीम ने दो और विकेट खो दिए और जो तय जीत नजर आ रही थी वो 1 रन से हार में तब्दील हो गई और बांग्लादेश की टूर्नामेंट से भी छुट्टी हो गई थी.
3 Wickets In Crazy Final Over! | India vs Bangladesh | ICC Men's #WT20 2... https://t.co/TG7E9KUBcY via @YouTube
— VINEET SINGH (@amit9761592734) April 24, 2020
3. हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs)
1999 में विश्व कप का एक मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह मैच टाई हो गया था. इस मैच में हर्षल गिब्स ने शानदार प्रदर्शन किया और शतक मारा था. उन्हीं के बदौलत अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 271 रनों का लक्ष्य दिया. टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और पहले तीन विकेट महज 48 रनों पर ही गिर गए थे.
इसके बाद कप्तान स्टीव वॉ बल्लेबाजी करने आए और उनका एक कैच गिब्स के हाथों में चला गया. इस आसान से कैच को गिब्स ने छोड़ दिया, दरअसल वह ज्यादा उत्साहित हो गए थे और गेंद को हाथ में आते ही उछलना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. स्टीव वॉ ने इस कैच के बाद शानदार पारी खेलते हुए न सिर्फ शतक जमाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया था.
Herschelle Gibbs Dropped Catch- World Cup 1999 https://t.co/VbpWY4hOFg via @YouTube
— VINEET SINGH (@amit9761592734) April 24, 2020
4. असेला गुनारत्ने (Asela Gunaratne)
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रसिद्ध श्रृंखला जीत के जश्न में श्रीलंका के एसेला गुनारत्ने ने स्टंप उखाड़ दिए थे. वैसे जीत तो उन्हीं की टीम को मिली, लेकिन उन्होंने एक गेंद पहले ही स्टंप को उखाड़ डाला था. दरअसल आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे. बल्लेबाज ने पहली गेंद पर एक चौका लगाया और इसके बाद अगली 2 गेंदों पर दो सिंगल हुए.
इसके बाद जब उन्हें तीन गेंदों पर जीत के लिए पांच की जरूरत थी. तब चौथी गेंद पर असेला गुनारत्ने ने थर्ड-मैन बाउंड्री की ओर चौका लगाया, तो गुनारत्ने को लगा उनकी टीम जीत गई और उन्होंने स्टंप तक उखाड़ डाला था. हालांकि बाद में उनके साथी खिलाड़ी प्रसन्ना और अंपायर ने उन्हें बताया कि भईया अभी एक रन और बचा है. इस दौरान वह जीत से पहले जश्न मनाने के लिए थोड़ा शर्मिंदा जरुर हो गए थे.
5. सुरेश रैना (Suresh Raina)
सुरेश रैना 2009 में आईपीएल शतक बनाने वाले पहले भारतीय बनने की कगार पर थे. लेकिन, उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया था. दरअसल, सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए एक मैच में रैना ने मुनाफ पटेल द्वारा आउट होने से पहले 55 गेंदों में 98 रनों की तूफानी पारी खेली. आपको बता दें कि इससे पहले 94 रनों पर गजब की बल्लेबाजी कर रहे रैना ने शानदार शॉट लगाया जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह छक्का गया हो.
इस शॉट को देखकर सुरेश रैना अपने शतक का सेलिब्रेशन भी करने लग गए थे. हालांकि बाद में तीसरे अंपायर ने देखा, तो उसे छक्का नहीं बल्कि चौका करार दिया गया था और रैना के स्कोर से दो रन कटे थे, जो अब भी 98 पर था. संयोग से, रैना अगली ही गेंद पर आउट हो गए, जिससे वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज नहीं बन पाए थे.