महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी आज हैं टीमों के मुख्य कोच

author-image
पाकस
New Update
5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के समय नहीं मिला फेयरवेल मैच

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के जैसा दूसरा कप्तान जल्दी भारत को नहीं मिलेगा. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सभी देश उनके जैसा ही कप्तान चाहते हैं. जो ना सिर्फ कप्तानी के दम पर टीम को जीत दिलाता है बल्कि भविष्य के लिए खिलाड़ी भी तैयार करने में भी काफी उस्ताद है.

झारखण्ड के इस खिलाड़ी ने कप्तानी की परिभाषा ही बदल कर रख दी. आईपीएल में भी इन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी की है. कई खिलाड़ी हैं जो धोनी के साथ कुछ सालों पहले तक तो खेल रहे थे, लेकिन अब वो रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जो धोनी की कप्तानी में खेले थे और आज टीमों के कोच बन चुके हैं.

इन पांच खिलाड़ियों ने खेला है Dhoni की कप्तानी में

1. स्टीफेन फ्लेमिंग (Stephen Fleming)

धोनी dhoni

2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने सिर्फ 10 ही मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 196 रन रहे. उस साल Dhoni ने ही टीम की कमान सम्भाली थी. 2000 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी भी फ्लेमिंग ने अपनी कप्तानी में जीती है. 2009 में टीम से हटने के बाद छह साल तक वो चेन्नई के मुख्य कोच बने रहे. यही नहीं जब दो साल के लिए टीम पर बैन लगा उसके बाद वो फिर से 2018 में टीम के कोच के रूप में लौट आए.

2. माइक हसी (Michael Hussey)

micheal

2008 में अपने पहले ही आईपीएल सीजन में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी माइक हसी 2013 तक और फिर 201 5 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शीर्षक्रम में बल्लेबाजी की है. Dhoni की कप्तानी में 50 मैच खेलने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 59 मैचों में 1977 रन बनाए हैं. 2015 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले हसी को फिर किसी भी फ्रेचाइजी ने नहीं खरीदा. जनवरी 2018 में इन्हें चेन्नई ने अपना बैटिंग कोच नियुक्त कर लिया.

3. लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji)

balajhi

वैसे तो Dhoni खिलाड़ियों को निखारने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई बार धोनी ने अपनी कप्तानी में कोच भी बनाए हैं. जी हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए गेंदबाजी कर 76 विकेट हासिल करने वाले लक्ष्मीपति बालाजी की. जिन्हें 3 जनवरी 2017 को कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था और फिर बाद में 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपना गेंदबाजी कोच बना दिया.

4. ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)

mccullum

IPL इतिहास के पहले मैच में ही धमाकेदार 158 रन की पारी खेलकर छा गए पूर्व कीवी सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल में कुल 109 मैचों में 2 शतकों के साथ 2880 रन बनाए हैं. 2014-15 में Dhoni की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए खेलने वाले मैकुलम आईपीएल से एक खिलाड़ी के तौर पर हटने के बाद मैकुलम को 2019 में कैरेबियन लीग की टीम त्रिनिदाद नाईट राइडर्स और कोलकाता नाईट राइडर्स का कोच बनाया गया. उनकी कोचिंग का ही परिणाम था कि त्रिनिदाद ने 2020 में अपना चौथा सीपीएल ख़िताब जीता था.

5. वसीम जाफर (Wasim Jaffer)

wasim

पूर्व भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने वैसे तो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही दो साल मैच खेले हैं. लेकिन, आप को बता दें कि जब 2008 में Dhoni को भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी तब जाफर ने उनकी अगुआई में कुछ टेस्ट मैच खेले थे. हालांकि जाफर ज्यादा मैचों में अपना जलवा नहीं दिखा सके और जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद जाफर ने आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग कोच के साथ ही बांग्लादेश के भी बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई है.

आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी ब्रेंडन मैकुलम माइक हसी वसीम जाफर लक्ष्मीपति बालाजी स्टीफेन फ्लेमिंग