IPL 2021: RCB टीम छोड़ने के बाद इन 5 खिलाड़ियों ने धोनी की टीम के लिए किया शानदार प्रदर्शन

author-image
पाकस
New Update
dhoni

आईपीएल (IPL) खेल ही ऐसा है. एक दिन हो सकता है की कोई खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाए और हो सकता है कि अगले दिन वही खिलाड़ी शतक लगा दे. यही खिलाड़ी आईपीएल को दुनिया की सबसे रोमांचक और मुश्किल लीग बनाते हैं. वैसे आपको बता दें कि हर खिलाड़ी के प्रदर्शन में उस टीम के कप्तान का बहुत बड़ा हाथ होता है. कुछ ऐसा ही हुआ है आईपीएल के उन खिलाड़ियों के साथ जो कुछ समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे और प्रदर्शन नही कर सके. लेकिन, जैसे ही वो धोनी (Dhoni) की कप्तानी में खेले, उनमें निखर आ गया.

इन 5 खिलाड़ियों में धोनी (Dhoni) की कप्तानी में आया निखार

1. शेन वाटसन (Shane Watson)

shane watson

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ने 13 साल तक आईपीएल में बल्लेबाजी की है. 8 सालों तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहने के बाद वाटसन 2016 और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेला. आपको बता दें कि राजस्थान के लिए वाटसन के बल्ले से दो शतक निकले थे. लेकिन, जैसे ही वो बैंगलोर की टीम का हिस्सा बने वो बल्लेबाजी करना ही भूल गए.

इन दो सालों में शेन एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके. लेकिन, 2018 में धोनी (Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई की टीम का हिस्सा बनते ही उन्होंने एक ही सीजन में दो शतक के साथ ही दो अर्धशतक भी जड़ दिए. यही नहीं धोनी की कप्तानी में उन्होंने 5 और 50+ का स्कोर बनाया. आपको बता दें कि 2018 में जब चेन्नई ने आईपीएल का ख़िताब जीता तब वो भी टीम का हिस्सा थे.

2. मोईन अली (Moeen Ali)

Moeen Ali

2017 में आरसीबी (RCB) की तरफ से आईपीएल (IPL) की शुरुआत करने वाले इंग्लिश आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. मोईन आईपीएल में पिछले साल तक 19 मैच खेल चुके थे. पिछले सीजन में उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिए और 12 ही रन बनाए थे. ऐसे में बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन, जैसे ही धोनी (Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई ने उन पर भरोसा जताया 4 मैचों में ही अली ने 4 विकेट लेने के साथ ही 133 रन बनाकर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है.

3. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)

Jaydev Unadkat

आईपीएल (IPL) टीम राजस्थान रॉयल्स का पिछले चार साल से हिस्सा जयदेव उनादकट 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रह चुके हैं. उस सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले थे और 13 ही विकेट झटके भी थे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली और केकेआर के लिए भी खेला. जिसमे उनका प्रदर्शन और ख़राब हो गया. लेकिन, जैसे वो 2017 में उनादकट राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा बने कमाल ही हो गया. धोनी (Dhoni) की कप्तानी में उन्होंने सिर्फ 12 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर लिए. यह प्रदर्शन पूरे आईपीएल में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

4. अशोक डिंडा (Ashok Dinda)

Ashok Dinda

इस लिस्ट में एक नाम भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का भी है. जिन्होंने 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए और फिर 2016 व 2017 में धोनी (Dhoni) की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए भी खेला है. बैंगलोर की टीम में होते हुए उन्होंने 11 मैच खेले और सिर्फ 5 विकेट ही ले सके. लेकिन, जैसे ही वो धोनी की कप्तानी में खेलने पहुंचे तो कुल 12 मैच खेले और इन मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर लिए.

5. कर्ण शर्मा (Karn Sharma)

Karn Sharma

2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से आईपीएल खेलने की शुरुआत करने वाले कर्ण शर्मा को उस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. बाएं हाथ के लेगब्रेक आलराउंडर खिलाड़ी का मनोबल भी टूट गया होगा. आपको बता दें कि शर्मा जी ने आईपीएल में कुल 4 टीमों के लिए खेला है. इनमें से एक धोनी (Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी है. जिसके लिए कर्ण 2018 से खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. हालांकि 2021 में अभी उन्हें जलवा दिखने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, जल्द ही वो मैदान पर दिखेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी शेन वाटसन जयदेव उनादकट मोईन अली अशोक डिंडा कर्ण शर्मा आईपीएल 2021