भारत के इन 5 खिलाड़ियों के शॉट हैं वर्ल्ड फेमस, फैंस द्वारा किया जाता है खूब पसंद

author-image
पाकस
New Update
5 युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्हें 2023 विश्व कप के लिए तैयार करना चाहेगी बीसीसीआई

भारत (India) की क्रिकेट टीम वर्तमान समय में ऐसी टीम बन चुकी है जिससे सामना करने के लिए अन्य टीमें होड़ में रहती हैं. हाल में न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने भी कहा था कि भारतीय टीम के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भिड़ना गौरव की बात है. वैसे आपको बता दें कि टीम चाहे कोई भी हो उसे सम्माननीय और आदरणीय स्थिति में पहुंचाने का काम करते हैं उसके खिलाड़ी.

ठीक वैसे ही भारतीय टीम के लिए काम किया है सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनुल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने किया है. लेकिन, लेकिन, आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की जिनके कमाल के शॉट पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं.

इन पांच भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) के शॉट्स हैं विश्व प्रसिद्ध

1. सचिन तेंदुलकर (स्ट्रेट ड्राइव)

sachin india

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम से कौन नहीं परिचित है. 100 शतक, 164 अर्धशतक के साथ ही 34,357 रन जिस खिलाड़ी के नाम दर्ज हों उस खिलाड़ी की महानता का कोई सानी नहीं होगा. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम से कई देशों में भारतीय टीम (Indian Team) को पहचाना जाता है. अब जब कोई खिलाड़ी इतना महान होगा तो उसके शॉट सिलेक्शन भी तो काबिलेतारीफ़ ही होंगे. इन्हीं शॉट्स में से एक है स्ट्रेट ड्राइव.

सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव का कोई सानी नहीं है. कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय बाउंड्री भी स्ट्रेट ड्राइव से ही बनाई थी. 1996 के विश्व कप के दौरान जब सचिन भारतीय क्रिकेट की पहचान बन चुके थे तब उन्होंने यह शॉट सबसे ज्यादा बार खेला था. जहां सभी बल्लेबाज गेंद पर तेजी से प्रहार कर के रन बनाने की कोशिश करते हैं वाही सचिन तेंदुलकर मिड ऑन और मिड ऑफ के बीच से बहुत ही प्यार से गेंद को सीमारेखा के पार भेज कर आसानी से रन चुरा लेते थे.

2. वीरेन्द्र सहवाग (कट शॉट)

virendra

भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को आज भी सबसे विस्फोटक बल्लेबाजो में से माना जाता है. इसका प्रमाण वो हाल में खत्म हुई रोड सेफ्टी सीरीज में भी दे चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 300 का आंकड़ा पार कर चुके इस धाकड़ खिलाड़ी के नाम 17 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं. 2011 क्रिकेट विश्व कप में लीग चरण में लगातार पांच मैचों में पारी की पहले गेंद पर पर चौका मारने वाले खिलाड़ी हैं सहवाग.

वैसे आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग का कट शॉट मारने में कोई सानी नहीं था. वो हाथ और आँख के जबर्दस्त समन्वय और इच्छाशक्ति के दम पर इस शॉट को मारते थे. कट शॉट क्रॉस बैटेड शॉट है जो आमतौर पर शार्ट पिच गेंदों पर ही लगाया जाता है. लेकिन, इस शॉट में बल्लेबाज को बहुत चौकन्ना रहना पड़ता है. क्योंकि कभी कभी गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट की तरफ भी चली जाती है.

3. महेंद्र सिंह धोनी (हेलिकॉप्टर शॉट)

dhoni

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के सबसे सफल कप्तान और सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट इतिहास में सम्मान से लिया जाता है. धोनी ने ना सिर्फ भारतीय टीम को ट्रॉफियां जितवाई बल्कि कई ऐसे क्रिकेटरों को भी तैयार किया जो सालों तक देशहित में प्रदर्शन कर सकते हैं. धोनी ने अपने 350 वनडे मैचों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए थे. साथ ही 90 टेस्ट मैचों में उनके नाम लगभग पांच हजार रन दर्ज हैं.

धोनी ने क्रिकेट बुक को एक नए शॉट से परिचित करवाया जो आजकल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. आमतौर पर योर्कर और फुल लेंथ गेंदों पर खेले जाने वाले इस शॉट को हेलिकॉप्टर शॉट कहते हैं. दरअसल जब धोनी यह शॉट लगाते हैं तो हाथ बिलकुल एक चाबुक की तरह से घूम जाता है. साथ ही हाथ बैट नीचे से होता हुआ हवा में बिलकुल हेलिकॉप्टर के पंखे की तरह से घूम जाता है. इसीलिए इस शॉट को हेलिकॉप्टर नाम मिला.

4. रोहित शर्मा (पुल शॉट)

rohit sharma

सीमित ओवर के क्रिकेट के साथ ही अब टेस्ट मैचों में भी विध्वंसक बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी तौर पर निभाने वाले India के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल में चल रहे टेस्ट चैम्पियनशिप में हजार से ज्यादा रन और एक दोहरे शतक सहित कुल चार शतक लगा चुके हैं. क्रीज में खड़े-खड़े ही शॉट लगाने की ताकत रखने वाले रोहित शर्मा जब पुल शॉट लगते हैं तो देखते ही बनता है. उनके जैसा पुल शॉट को सीधे सीमारेखा के पार भेजने की कला और किसी बल्लेबाज के पास नहीं है.

एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक के साथ ही टी20 मैचों में सबसे ज्यादा चार शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा हमेशा ही बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनके पुल शॉट से जब गेंद सीधे बाउंड्री के पार गिरती है तो नजारा देखने लायक होता है. कोई भी बल्लेबाज पुल शॉट तब लगाता है जब गेंद की ऊंचाई कमर के आसपास हो पुल शॉट लगाने के बाद गेंद मिड विकेट या स्क्वायर लेग के आसपास गिरती है.

5. विराट कोहली (कवर ड्राइव)

virat kohli

India के कप्तान विराट कोहली को वर्तमान क्रिकेट के दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. यहां तक कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से भी की जाती है. 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके कोहली जल्द ही सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच सकते हैं. विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो टीम के साथ ही फैंस की उम्मीदें भी उनसे बंध जाती हैं. एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है.

वैसे तो कोहली हर तरह के शॉट लगाने में माहिर हैं. लेकिन, उनका सबसे पसंदीदा शॉट है कवर ड्राइव. जब वो कवर ड्राइव शॉट के जारी रन चुराते हैं तो दर्शनीय होता है. उनसे बेहतर यह शॉट कोई और खेल ही नहीं सकता. कवर शॉट के जरिये मिड ऑफ पर चौका लगाने में माहिर हो चुके हैं कप्तान कोहली. सिर्फ चौका ही नहीं बल्कि कोहली कवर शॉट के जारी लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने का भी हुनर रखते हैं.

सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम वीरेंद्र सहवाग