इन 5 खिलाड़ियों के लिए आखरी साबित होगा ये एशिया कप 2022, लिस्ट में युवा खिलाड़ी का भी नाम है शामिल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Team India

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गयी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी. जिसमें आपको कई युवा चेहरे जैसे रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही 'कमबैक हीरो' दिनेश कार्तिक के अलावा आर.अश्विन को भी टीम में मौका दिया गया है.

एशिया कप इस साल टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला जायेगा. लेकिन अगले साल यानि 2023 में यह इवेंट एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में वापसी करेगा. ऐसे में आज हम बात करेंगे पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो आपको शायद से अगले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलते हुए ना दिखे.

Asia Cup 2023 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे ये 5 भारतीय खिलाडी

1. विराट कोहली

Asia Cup

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक रनमशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम इस लिस्ट में नंबर वन पर आता है. कोहली एक समय पर टीम की सबसे मजबूत कड़ी साबित होते थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनका बल्ला एकदम खामोश नजर आ रहा है. बात चाहे वनडे फॉर्मेट की करें या टेस्ट या फिर टी20 क्रिकेट की, तीनों ही प्रारूपों में वो रन बनाने में नाकामयाब रहे हैं.

कोहली हाल फिलहाल में अपने प्रदर्शन के चलते दिग्गजों के भी निशाने पर आ चुके हैं. ऐसे में अगर उनका यह ख़राब दौर आगे भी जारी रहता है तो उम्मीद है की उनको टीम से बाहर भी किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह उनका आखरी एशिया कप साबित हो सकता है.

2. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

इस लिस्ट में 37 साल के दिनेश कार्तिक का नाम भी आता है. इस साल आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कार्तिक को टीम में लंबे सामने के बाद वापसी का मौका मिला. उन्हें टीम में बतौर फिनिशर उन्हें टी20 मैचों में मौका दिया गया है. साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए घोषित हुई टीम में शामिल किया गया है.

बता दें की अगले साल एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा. टी20 फॉर्मेट के अलावा कार्तिक को वनडे खेलने का कोई मौका नहीं मिल था. तो आगामी 50 ओवर प्रारूप वाले एशिया कप में उनको टीम में जगह मिलने की संभावना ना के बराबर है.

3. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar kumar

मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में टीम का एक अहम हिस्सा बने हुए हैं. टी20 इंटरनेशनल में वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज में उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया था. लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है जितनी उम्मीद की जाती है.

इसके अलावा युवा गेंदबाजों जैसे अर्शदीप, हर्षल पटेल, दीपक चाहर के आने के बाद से भुवी की टीम में तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर जगह काफी मुश्किल में नज़र आती है. ऐसे में टीम में बुमराह और शमी जैसे गेंदबाज़ पहले ही मौजूद हैं. ऐसी स्थिति में अगले एशिया कप (Asia Cup) में उन्हें शायद ही मौका दिया जायेगा.

4. रविचंद्रन अश्विन

publive-image

रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम में वापसी हुई थी. भले ही आश्विन टेस्ट टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं लेकिन टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन ही है. युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ टीम के पास मौजूद हैं. इसके अलावा जडेजा और अक्षर पटेल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में उम्मीद है की वनडे फॉर्मेट में होने वाले अगले एशिया कप (Asia Cup) में आर. अश्विन को टीम में जगह मिलना मुश्किल है.

5. आवेश खान

publive-image

भारतीय टीम के लिए हाल ही में अपना डेब्यू करने वाले आवेश खान का नाम भी इस लिस्ट में रखा जा सकता है. आवेश खान ने इंडिया के लिए जुलाई 2022 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. इस सीरीज में उन्होंने टी20 के अलावा वनडे फॉर्मेट में भी एक मैच खेला था.

टी20 क्रिकेट में आवेश का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है और यूएई की पिचों पर उनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और इसी के चलते उन्हें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम में मौका दिया गया है. लेकिन अगले साल एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा जिसके चलते उनकी टीम में जगह लगभग नामुमकिन सी नज़र आती है.

Virat Kohli team india asia cup Asia Cup 2022