5 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने टेस्ट करियर में कभी नहीं हुए 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार

Published - 19 Jul 2020, 01:55 PM

खिलाड़ी

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज मैदान पर उतरता है तो उसका एक ही लक्ष्य होता है कि वो शतक जड़े. लेकिन हर बार आपका यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता. कई बार बल्लेबाज पारी की शुरुआत में ही आउट हो जाते हैं. पारी की शुरुआत में आउट होने पर आपको इतना बुरा नहीं लगता जितना शतक के करीब पहुंचकर आउट होने में होता है.

किसी भी बल्लेबाज के लिए 90 से 99 रन के बीच आउट होना सबसे बुरा होता है. दरअसल वह अपने शतक के इतने पास आकर आउट होना नहीं चाहता है. हालांकि कई बार ना चाहते हुए भी बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हो जाता है और इसी कारण अपना शतक पूरा नहीं कर पाता है.

सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अपने टेस्ट करियर में कई बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. हालांकि आज हम 5 ऐसे दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बात करने वाले हैं, जो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कभी भी नर्वस नाइंटीज का शिकार नहीं बने हैं. अगर यह 5 बल्लेबाज 90 रनों को पार करते थे, तो शतक पक्का जड़ते थे.

5. ग्रेग चैपल

हमारी इस लिस्ट में पांचवें नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ग्रेग चैपल हैं. चैपल को भी टेस्ट क्रिकेट का महान बल्लेबाज माना जाता है. ग्रेग ऑस्ट्रेलिया टीम के एक शानदार सलामी बल्लेबाज थे. वह भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं. ग्रेग चैपल भी उन खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल है, जो कभी भी नर्वस नाइंटीज के स्कोर में कभी आउट नही हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने अपना पहला मैच साल 1970 में खेला था. उन्होंने 87 मैच में 53.86 की शानदार औसत के साथ 7110 रन अपने नाम किये थे. इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 31 अर्धशतक भी जड़े थे. साथ ही इनका आधिकतम स्कोर नाबाद 247 रन का रहा है.

वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने 74 मैचों में 40 से अधिक औसत से 2331 रन अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी जड़े हैं.

4. माइकल वॉन

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने समय के एक महान खिलाड़ी थे. इनका नाम भी उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो कभी भी नर्वस नाइंटीज के स्कोर में आउट नही हुए हैं.

इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपना पहला मैच साल 1999 में खेला था. उन्होंने 82 मैच में 41.44 की शानदार औसत के साथ 5719 रन अपने नाम किये थे. इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े थे. साथ ही इनका अधिकतम स्कोर नाबाद 197 रन का रहा है.

वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने 86 मैचों में 27 से अधिक की औसत से 1982 रन अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसी कारण इस खिलाड़ी को हमने अपनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा है.

3. पॉली उमरीगर

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज पॉली उमरीगर का नाम शायद आप में से बहुत से लोगों ने सुना भी नहीं होगा. कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटरों की आज क्रिकेट के चाहने वालों के बीच बिग हिटर के रूप में पहचान है, लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं होगा कि 40-50 के दशक में पॉली उमरीगर की भी ऐसी ही शख़्सियत थे.

उमरीगर की तब बिग हिटर के रूप में पूरी दुनिया में पहचान थी. बिग हिटर के रूप में उमरीगर की यह ख़ास पहचान उनके क्रिकेट करियर (1948-62) के दौरान वेस्टइंडीज़ के दौरे पर उनकी बल्लेबाज़ी से बनी थी. इसी कारण वहां उन्हें 'पाम-ट्री हिटर' का उपनाम भी दिया गया.

पॉली उमरीगर अपने पूरे करियर के दौरान एक बार भी नर्वस नाइंटीज का शिकार नहीं बने थे. पहलान जी रतनजी उमरीगर ने भारत के लिए 59 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की. संन्यास के वक़्त उमरीगर भारत की ओर से 12 शतकों की मदद से 42.22 की औसत से सर्वाधिक 3,631 रन बनाए हैं.

2. सर डॉन ब्रैडमैन

ऑस्ट्रेलिया टीम के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कभी भी नर्वस नाइंटीज का शिकार नही हुए हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि वह जब भी 90 के स्कोर को छूते थे, तो वह उसको शतक में तब्दील किया करते थे. सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त साल 1908 हुआ था.

ब्रैडमैन ने अपना पहला टेस्ट मैच 20 साल उम्र में खेला था. उन्होंने पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तहलका मचाया, इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी चमक बिखेरी थी. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 234 मैच की 338 पारियों में 95.14 की शानदार औसत के साथ 28067 रन अपने नाम किये हैं.

इस दौरान उन्होंने 117 शतक और 69 अर्धशतक अपने नाम किये थे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52 मैच की 80 पारियों में 99.94 की शानदार औसत के साथ 6996 अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़ें थे.

1. सर इयान बाथम

दुनिया में जब भी ग्रेट ऑलराउंडर की बात आती है तो गिनती में जो पहले तीन नाम आते हैं, उनमें एक नाम इंग्लैंड के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर इयान बॉथम का ही है. इयान बॉथम का क्रिकेट करियर 102 टेस्ट मैचों का है, लेकिन वह अपनी लाइन और लेंथ के इतने सटीक गेंदबाज थे, कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कभी भी नो बॉल नहीं फेंकी.

24 नवंबर 1955 को इंग्लैंड में जन्मे इयान बॉथम ने इंग्लैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट 28 अगस्त 1977 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. अपने 102 टेस्ट में इयान बॉथम ने 5200 रन बनाए. 14 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान वो एक बार भी नर्वस नाईनतीज का शिकार नहीं हुए. 102 टेस्ट मैचों की 168 पारियों में बॉथम ने 383 विकेट भी अपने नाम किए.

उनकी गेंदबाजी की सटीकता का अंदाज इस बात से लगाइए कि उनकी इकोनोमी रेट 2.99 की है. बॉथम ने 116 वनडे मैच भी खेले. वनडे मैचों में उन्होंने 2113 रन बनाए और 145 विकेट लिए. बॉथम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 18 जून 1992 को लॉर्ड्स पर पाकिस्तान के खिलाफ खेला. बाथम हमारी इस लिस्ट में सबसे उपर हैं.

Tagged:

माइकल वॉन ग्रेग चैपल