AUS vs IND : 5 खिलाड़ी, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बन सकते 'मैन ऑफ़ द सीरीज'
Published - 16 Dec 2020, 12:59 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. आज हम आपकों इसी टेस्ट सीरीज के चलते उन पांच खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जो इस टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब हासिल कर सकते हैं.
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क वर्तमान समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो में से एक है. मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई पिचों में किसी भी विपक्षी टीम के लिए बहुत खतरनाक साबित होते है. मिचेल स्टार्क के पास गति है और वह अपनी तेज गति से गेंद को स्विंग भी कराते हैं. वहीं विकेट से अच्छा उछाल भी प्राप्त करते है.
वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ा खतरा होंगे और साथ ही वह 'मैन ऑफ़ द सीरीज' के सबसे बड़े प्रबल दावेदारों में से एक होंगे. मिचेल स्टार्क निचले क्रम में टीम के लिए बल्लेबाजी से भी योगदान देते हैं. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से वह ये खिताब जीत सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह अपने छोटे से 14 टेस्ट मैच के करियर में 68 विकेट हासिल कर चुके हैं. उनके पास अच्छा बाउंस है और वह अपने बाउंस से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आश्चर्यचकित कर सकते है.
जसप्रीत बुमराह की गेंदों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होगा, इसलिए वह भी 'मैन ऑफ़ द सीरीज' जीतने के हकदार है.
ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और इस बार भी भारतीय टीम को उनसे यही उम्मीद है.
नाथन लियोन
नाथन लियोन को खेलना हमेशा ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा है, नाथन लियोन ने भारत के बल्लेबाजों को साल 2014-15 के दौरे में भी काफी परेशान किया था. वहीं जब वह साल 2017 में भारत आये थे. तब भी नाथन लियोन ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था.
भारत के पिछले दौरे में भी नाथन लियोन ने अच्छी गेंदबाजी की थी. भारतीय बल्लेबाजों को नाथन लियोन की फिरकी समझ नहीं आती है, इसलिए नाथन लियोन भी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर 'मैन ऑफ़ द सीरीज' को इस सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साल 2018-19 के दौरे में कुल 3 शतक लगाये थे और सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने 'मैन ऑफ़ द सीरीज' का ख़िताब जीता था. इस बार भी वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के रीढ़ की हड्डी है. इनके ही इर्द-गिर्द भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस सीरीज में चलेगी. निश्चित ही वह अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के प्रदर्शन को दोहरा सकते है और 'मैन ऑफ़ द सीरीज' के खिताब को अपने नाम कर सकते है.
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं, इसलिए वह भी निश्चित रूप से 'मैन ऑफ द सीरीज' के सबसे बड़े दावेदार है.
अगर ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो स्टीव स्मिथ के बल्ले का चलना बहुत जरुरी है. अगर वह रन बनाते हैं, तो भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने हमेशा ही भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. इस टेस्ट सीरीज में भी वह अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
Tagged:
जसप्रीत बुमराह मिचेल स्टार्क