टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

author-image
पाकस
New Update
टी20 विश्व कप के मैचों को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- ओमान में होंगे कुछ मैच

आईसीसी T20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और टूर्नामेंट का अंतिम मैच 14 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। बता दें कि टी 20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और भारत उद्घाटन टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा था। अंतिम टी20 विश्व कप का 2016 में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज विजेता बनी थी।

बता दें कि वैसे तो टी20 में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहता है, लेकिन विश्व कप के समय यह बल्लेबाज और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों ने अपना फ्री फ्लो और विस्फोटक क्रिकेट खेलना जारी रखा है और इसके परिणामस्वरूप कई खिलाड़ियों द्वारा शतक और अर्धशतक देखे गए हैं। आज इस लेख में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बाते करेंगे जिन्होंने टी20 विश्व कप में 5 या उससे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं।

इन पांच बल्लेबाजों ने लगाए हैं T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक

5. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

lankaa shan dil

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान टीम के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। दिलशान ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में 1800 से अधिक रन बनाकर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि 2009 के आईसीसी टी20 विश्वकप के दौरान उन्होंने "दिलस्कूप" नामक शॉट की भी खोज की।

बता दें कि दिलशान अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 6 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। साथ ही वह टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वालों में से भी हैं, उन्होंने 35 मैचों में 124.06 की स्ट्राइक रेट और 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं।

4. रोहित शर्मा (भारत)

rohit india

रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के सभी प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वह खेल के तीनों प्रारूपों में बड़ी से बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा T20 में भारत के लिए दूसरे और विश्व में अभी तक तीसरे नंबर के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

बता दें कि अब तक रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए 111 मैच खेले हैं और 32.54 की औसत और 138.96 के स्ट्राइक रेट से 2864 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से कुल 4 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। रोहित ने अभी तक 28 टी-20 विश्व कप मैच खेले और कुल 6 अर्धशतक जड़े हैं। इन मैचों में शर्मा जी ने 39.58 की औसत से 673 रन बनाए हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 127.22 है, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 है।

3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

publive-image

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला डी सिल्वा जयवर्धने रनों की बड़ी भूख के साथ सबसे शानदार और जुझारू पूर्ण बल्लेबाजी करने में माहिर थे। बता दें कि जयवर्धने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक की मदद से लंकन टीम ने कई मैचों में जीत दर्ज की है।

महेला जयवर्धने ने तीनों प्रारूपों में श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला है। T20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो उन्होंने कुल 55 मैच खेले और 31.76 की औसत और 133.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 1493 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक शतक व नौ अर्द्धशतक बनाए हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 31 मैच खेले और 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्द्धशतक और 1 शतक निकले हैं।

2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

Chris Gayle t20

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस्टोफर हेनरी गेल बिना संदेह के टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 442 T20 मैच खेले हैं और 14179 रन बनाए हैं और कोई भी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में उनके रनों की संख्या के करीब भी नहीं पहुंच पाया है।

बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने कुल 74 मैच खेले हैं और 29.42 की औसत और 139.18 के स्ट्राइक रेट से 1854 रन बनाए हैं। इन मैचों में गेल के टी20 वर्ल्ड कप के कुल 28 मैच भी शामिल हैं जिनमें उन्होंने 40 की औसत और 146.73 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। इस दौरान 41 वर्षीय गेल ने 2 शतक व 7 अर्धशतक जड़े हैं।

1. विराट कोहली (भारत)

virat kohli

32 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही वो कोहली अंतरराष्ट्रीय T20 के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। भारतीय कप्तान ने 84 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.65 की शानदार औसत और 139.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 3159 रन बनाए हैं।

T20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने अभी तक 16 टी20 विश्व कप मैच खेले हैं और 86.33 की शानदार औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं। जान लीजिए कि इस बीच उनके बल्ले से कुल 9 अर्धशतक निकले हैं।

रोहित शर्मा विराट कोहली क्रिस गेल महेला जयवर्धने तिलकरत्ने दिलशान टी20 विश्वकप