CSK के 5, RCB के 2, तो PBKS-GT के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिला मौका ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बीच 14 सदस्यीय नई टीम का हुआ ऐलान
Published - 20 Oct 2025, 09:19 AM | Updated - 20 Oct 2025, 09:40 AM

Table of Contents
Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया ने 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया का कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श ने शानदारा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 46 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia ODI Series) ने बारिश से प्रभावित मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली।
अब ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बीच ही बोर्ड ने 14 सदस्यीय नई टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के तीन, चेन्नई सुपर किंग्स, एसआरएच और आरआर के दो तो आरसीबी का सिर्फ एक खिलाड़ी स्क्वाड में चुना है। वहीं, मुंबई के खिलाड़ी को इस बार बोर्ड ने कप्तान नियुक्त किया है।
Australia ODI Series के बीच मुंबई के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के बीच ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर ने वनडे सीरीज के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर को नियुक्त किया है जो काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
बता दें कि, सैंटनर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे। उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से काफी जबरदस्त रहा था तो अब वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए भी उसी तरह के प्रदर्शन को दोबारा दोहराना चाहेंगे। बता दें कि, सैंटनर के अलावा मुंबई के अन्य दो प्लेयर्स को भी चयन समिति ने दल का हिस्सा बनाया है।
केन विलियमसन की हुई टीम में वापसी
कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, रॉब वाल्टर के मुख्य कोच बनने के बाद यह उनका पहला वनडे मिशन होगा। जबकि विलियमसन की वापसी पर हेड कोच ने कहा कि उन्होंने अपनी चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है।
Our One-Day squad to face England!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 19, 2025
Kane Williamson, Nathan Smith and Tom Latham come into the side 🙌 pic.twitter.com/43hK5FAbEC
हम सभी को मालूम है कि वह कीवी क्रिकेट के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। उनका अनुभव, कौशल और नेतृत्व करने की क्षमता टीम के लिए एक मजबूत कड़ी है। बता दें कि, केन विलियमसन की वापसी से टीम का बल्लेबाजी क्रम पहले से मजबूत नजर आ रहा है, जिसमें डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, विल यंग और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथन जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज शामिल हैं, जो किसी भी परिस्थितियों में रन बनाने का दम रखते हैं।
CSK के 5, RCB के 2, तो PBKS-GT के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जारी किए स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र समेत पांच खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके केन विलियमसन को भी 14 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले डैरिल मिचेल भी स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके माइकल ब्रेसवेल भी ऑलराउंडर कोटे में शामिल किए गए हैं। जबकि पूर्व आरसीबी प्लेयर काइल जैमीसन भी टीम में शामिल हुए हैं। पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके मैट हेनरी भी स्क्वाड में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
न्यूजीलैंड वनडे स्क्वाड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्कचैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर