शुभमन गिल , वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान के चोट के कारण इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने और ऋषभ पंत के COVID-19 से संक्रमित होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए भारत को खिलाड़ियों (Players) की जरुरत पड़ सकती है। वैसे तो चोट और कोविड प्रभावित होने के बाद से टीम को कुछ खिलाड़ियों को बैकअप में रखना ही होगा। ऐसे में आज हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारतीय टीम को ज्वाइन कराना चाहिए. पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को बैकअप के रूप में बुलाया जा रहा है.
ये 5 Player बन सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा
1. केएस भरत
केएस भरत को पहले भी एक बार टेस्ट टीम के लिए बुलावा आ चुका है, लेकिन उन्हें अभी तक भारत के लिए पदार्पण का मौका नहीं मिला है। ऋषभ पंत के कोरोना संक्रमित होने के बाद और रिद्धिमान साहा के फिट ना होने के बाद भारत के पास विकेटकीपर के रूप में एकमात्र विकल्प केएल राहुल ही बचे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की जरुरत पड़ सकती है। जिस पर श्रीकर भरत पूरी तरह से फिट बैठ सकते हैं। इस Player के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 37.24 है जिसमें नौ शतक दर्ज हैं। हालाँकि पंत अब फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं, लेकिन सावधानी के लिए इस खिलाड़ी को जोड़ लेना चाहिए
2. देवदत्त पडिक्कल
यह सुझाव देना अभी जल्दबाजी होगी कि देवदत्त पडिक्कल भारत की भविष्य की योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन, वह जिस तरह की बल्लेबाजी करता है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। वैसे तो उन्होंने अभी तक एक भी प्रथम श्रेणी शतक नहीं बनाया है और उनका औसत 34.8 है। लेकिन, जब पडिक्कल फटाफट क्रिकेट में आते हैं तो उनका अंदाज ही बदल जाता है। ऐसे में इस Player की प्रतिभा को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने पिछले रणजी सत्र में सात अर्द्धशतकों के साथ 40 से अधिक की औसत से 649 रन बनाए थे।
3. जयदेव उनादकट
सौराष्ट्र के हरफनमौला खिलाड़ी जयदेव उनादकट को पहले तो टीम में जगह बनाने से चूकना पड़ा। लेकिन, अब उनकी उम्मीद बन सकती है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में है और अपने साथ काफी अनुभव और कौशल को भी संजोए हुए है। भारत को उनके बाएं हाथ की भिन्नता से भी बहुत फायदा मिल सकता है। पिछले रणजी सीजन में 10 मैचों में 67 विकेट के साथ उनादकट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे जिन्होंने सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाया।
4. भुवनेश्वर कुमार
वैसे कहा जाता रहा है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से परेशान हैं। जिस कारण वो पांच दिवसीय मैचों के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन, फिर भी यह खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि कुछ समय पहले यह कहा गया था कि भुवनेश्वर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। लेकिन, इस तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट कर कहा था कि वो इस 5 दिवसीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन, इस Player की वापसी की राह थोड़ी मुश्किल है।
5. नवदीप सैनी
भारतीय टीम की जरुरत के समय एक बेहतरीन विकल्प नवदीप सैनी भी बन सकते हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चार में से दो टेस्ट खेले थे, हालांकि वो इतने प्रभावशाली नहीं रहे थे। उन्होंने ज्यादा विकेट नहीं लिए और इस प्रक्रिया में कुछ रन भी लुटाए। लेकिन, सैनी का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली है। नवदीप पिच से गति प्राप्त करने में माहिर हैं। जो इंग्लैंड के हरे-भरे मैदान पर प्रभावशाली सिद्ध हो सकते हैं। यह Player तेज गेंदबाजी आक्रमण में अतिरिक्त गति और स्विंग का बेजोड़ विकल्प दे सकते हैं।