5 खिलाड़ी जिनपर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान होगी नजर
Published - 03 Jul 2020, 04:19 PM

Table of Contents
विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझता हुआ नजर आ रहा है. जिसके कारण खेल जगत बहुत ज्यादा प्रभावित था. लंबे समय से इसी वजह से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा था. अब 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होने वाली हैं.
लंबे समय के बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. जिसके कारण पुरे विश्व की नजर इस सीरीज पर होगी. जिसके कारण कुछ खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बहुत बड़ा मौका भी होगा. फैन्स भी नजर भी कुछ खास खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हुई होगी.
आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिनपर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान दर्शकों की नजर होगी. ये खिलाड़ी सीरीज को अपनी टीम के लिए बदलना जानते हैं. जिसके कारण ही उनपर टीम मैनेजमेंट की भी बड़ी नजर होगी. जो सबसे अहम भी हैं.
1. जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर पर इस सीरीज के दौरान सभी की नजर होगी. बतौर कप्तान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके कारण उनकी टीम ने जीत भी दर्ज किया था. अब उसी अंदाज में उन्हें कप्तानी करनी होगी.
जेसन होल्डर बतौर खिलाड़ी भी टीम के लिए बहुत अहम होने वाले हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों से अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है. स्विंग मिलने पर जेसन होल्डर और ज्यादा खतरनाक गेंदबाज साबित हो जाते हैं. जो इंग्लैंड के परिस्थिति में बहुत अहम साबित हो सकते हैं.
होल्डर बल्ले से भी टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. होल्डर निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अच्छी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण टीम इंग्लैंड की परिस्थिति में अच्छा कर सकती है. जिसके कारण होल्डर पर टीम मैनेजमेंट की भी नजरें होगी.
2. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर सभी की नजरे होंगी. पहले टेस्ट मैच के दौरान तो बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के कप्तान कप्तान भी होने वाले हैं. जिसके कारण अब समय आ गया है की वो कप्तानी की प्रतिभा को भी दिखा सके. स्टोक्स पर भी दबाव होगा.
बेन स्टोक्स बल्ले से पिछले कुछ सालों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी स्टोक्स ने बल्ले से अहम योगदान टीम के लिए दिया था. जिसके कारण ही उनकी टीम जीत दर्ज कर पायी.
स्टोक्स गेंद के साथ भी टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी रहे हैं. जब भी लम्बी साझेदारी होती है तो उसे तोड़ने की जिम्मदारी बेन स्टोक्स को ही दी जाती है. जिस काम में वो बहुत ज्यादा सफल भी रहे हैं. जिसके कारण ही आज के समय में वो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट आलराउंडर नजर आ रहे हैं.
3. शाई होप
इस सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्हें टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करनी होगी. जिसके कारण फॉर्म में चल रहे शाई होप पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होगी. उन्हें टीम के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी.
शाई होप ने 2019 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. अब उसी खेल को उन्हें इस साल भी दिखाना होगा. वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने अच्छा किया था. जिसके कारण इस बार उनसे और ज्यादा उम्मीद होगी.
होप बहुत अच्छा स्विंग खेलते हैं. जिसके कारण टीम के लिए नई गेंद के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाना उनका मुख्य काम होगा. गेंद को पुराना करने का काम भी शाई होप को ही टीम मैनेजमेंट सौंप सकती है. रक्षात्मक क्रिकेट खेलने में होप एक बहुत ही माहिर बल्लेबाज कहे जाते हैं.
4. जोस बटलर
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के लिए भी वेस्टइंडीज के खिलाफ की ये सीरीज बहुत अहम होने वाली हैं. सीमित ओवर क्रिकेट में जोस बटलर ने लगातार अच्छा किया है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब उन्हें इंग्लैंड के लिए अपनी उपयोगिता हो साबित करना होगा.
जोस बटलर इंग्लैंड के लिए निचले क्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जहाँ पर गेंद अक्सर पुरानी हो जाती है. लार का इस्तेमाल नहीं होने के कारण बटलर को बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी. जिसके कारण उनका प्रयास बड़ा स्कोर करने का होगा. जिससे वो अपनी जगह पक्की कर सके.
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी जोस बटलर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हालाँकि इस भूमिका में वो शुरू से ही अच्छा करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही वो लंबे समय से टीम का हिस्सा बने हुए हैं. हालाँकि अब उनका विकल्प भी टीम के पास मौजूद नजर आ रहा है.
5. केमार रोच
तेज गेंदबाज के रूप में वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच की भूमिका बहुत अहम होने वाली हैं. टेस्ट फ़ॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड टीम के लिए बहुत बेहतर होने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया था. जिसकी कारण उनसे बहुत उम्मीदे होंगी.
केमार रोच स्विंग के परिस्थितियों में बहुत ही खतरनाक साबित हो जाते हैं. हालाँकि लार के प्रयोग ना होने के स्थिति में वो अपनी गति से भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. जिसके लिए सभी की नजरें इस तेज गेंदबाज पर टिकी हुई होंगी.
रोच का अच्छा करना टीम के लिए सफलता में अहम होने वाला है. यदि वो इंग्लैंड के शुरुआती विकेट हासिल कर लेते हैं तो फिर वेस्टइंडीज के लिए जीत हासिल करने आसान हो जायेगा. केमार रोच को अपने कप्तान जेसन होल्डर का साथ देना होगा. जिससे उनकी टीम जीत हासिल करने में सफल हो जाएगी.