T20 WORLD CUP 2021: इन 5 बल्लेबाजो को रोकना होगा काफी मुश्किल, लिस्ट में एक INDIAN भी है शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC T20 Worldcup 2021

T20 World cup 2021 : जिस दिन का इन्तजार क्रिकेट के चाहने वाले पिछले कई महीनो से कर रहे थे आखिर वो दिन आ गया. क्वालीफ़ायर राउंड में पापुआ न्यू गिनी और ओमान के बीच हो रहे मुकाबले के साथ ही टी-20 वर्ल्डकप 2021(T20 World cup 2021) की शुरुआत हो गयी है. वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर कोई खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. और अपने टीम के लिए ट्राफी जीतना चाहता है. इस टूर्नामेंट में भी कई सारे धाकड़ खिलाडी हिसा ले रहे है. जो इस टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं.

आइये आज हम आपको ऐसे 5 खिलाडी के बारे में बताएँगे, जो टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में अपना कमाल दिखा सकते है. और अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में हीरो बन सकते हैं.

ये है वो 5 खिलाड़ी जो मचाएंगे टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में धमाल

1. के एल राहुल : (KL Rahul)

T20 Worldcup 2021

राहुल INDIAN TEAM के एक शानदार ओपनर बल्लेबाज है. पिछले कुछ सालो में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई सारी महत्वपूर्ण पारी खेली है. राहुल ने खेल के हर एक फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी की है. खासकर के टी-20 क्रिकेट में तो उनका अलग ही जलवा रहा है. राहुल ने पिछले 2 IPL सीजन में 600 से ऊपर रन बनाये है. आईपीएल के पिछले सीजन में राहुल ने ऑरेंज कैप जीता था तो वही इस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे.

भारतीय टीम के लिए खेलते हुए राहुल ने 49 मुकाबलों के 45 पारियों में कुल 1557 रन बनाये है. इस दौरान औसत 39.92 का रहा है. स्ट्राइक-रेट 142.19 का रहा है. दायें हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में 2 शतक भी लगाए है. ऐसे में टीम इंडिया को राहुल से इस मेगा इवेंट (T20 World cup 2021) में काफी आशा रहेगी.

यह भी पढ़ें:- ICC T20 WORLD CUP 2021: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Tanveer Ahmad ने धोनी के मेंटर बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया दवाब में है

2. बाबर आज़म :(Babar Azam)

T20 Worldcup 2021

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की गिनती आज विश्व क्रिकेट के तल्कालीन सबसे अच्छे बल्लेबाजों में होती है. दायें हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने विश्व के हर एक कोने में रन बनाये है. तो वही अभी बाबर शानदार फॉर्म में भी चल रहे है. 2021 में उन्होंने कुल 523 रन बनाये है. वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में अपने साथी खिलाड़ी रिजवान के बाद दूसरे स्थान पर है.

बाबर ने अपने पूरे करियर में अब तक उन्होंने कुल 61 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है. उन्होंने इन मुकाबलों में 46.89 की शानदार औसत से कुल 2204 रन बनाये है. जहाँ इनका स्ट्राइक-रेट 130.65 का रहा है. तो वही भारतीय टीम के खिलाफ बाबर आजम ने अभी तक कुल 5 मुकाबलें खेले है और 31.60 की औसत से 158 रन बनाये है. T20 World cup 2021 में भी पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान से एक ख़ास प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

3. निकोलस पूरन : (Nicholas Pooran)

T20 Worldcup 2021

वेस्टइंडीज के इस छोटे कद के विकेटकीपर बल्लेबाज की गिनती विश्व के बड़े-बड़े पॉवर-हिटर बल्लेबाजों में होती है. पूरन ने काफी कम समय में अपना काफी बड़ा नाम बना लिया है. उन्होंने अपनी निडर बल्लेबाजी और लम्बे-लम्बे छक्के मारने की काबिलियत से विश्व भर में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. हालाँकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रहा है.

पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 12 मुकाबलों में केवल 85 रन ही बना पाए. लेकिन इस युवा बल्लेबाज के पास अकेले दम पर मैच को पलटने की काबिलियत है. इन्होने अपने टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 41 मुकाबलों की 34 पारियों में कुल 634 रन बनाये है. वर्ल्ड कप (T20 World cup 2021) में सभी टीमों को इनसे सावधान रहने की जरुरत है.

4. ग्लेंन मैक्सवेल :(glenn Maxwell)

T20 Worldcup 2021

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ आलराउंडर ग्लेंन मैक्सवेल की विश्व क्रिकेट में एक अलग ही पहचान है. विश्व क्रिकेट के खूंखार बल्लेबाजो में इनका भी नाम आता है. मैक्सवेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी काफी प्रभावशाली है. दायें हाथ का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक है. इनका हालिया फॉर्म भी काफी शानदार चल रहा है.

मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. मैक्सी ने इस साल आईपीएल में 15 मुकाबलों में कुल 521 रन बनाये है. गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट हासिल किये. T20 World cup 2021 मैक्सवेल अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को पहली टी-20 ट्राफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ सीरीज में इन 5 भारतीय युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, IPL के शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम

5. जोश बटलर : (Josh Buttler)

T20 Worldcup 2021

इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर को टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजो में से एक माना जाता है. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कुछ पारिवारिक कारणों से आईपीएल के दूसरे लेग में हिस्सा नहीं लिया. इस ब्रेक के बाद वो पुरी तरह से फ्रेश होकर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2021) में धमाल मचाने को तैयार है. आईपीएल 2021 के पहले लेग में इस विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा.

बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मुकाबलों में कुल 254 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक अपने टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों के 74 पारियों में कुल 1831 रन बनाये है. औसत 31.71 का रहा है. स्ट्राइक-रेट 139.83 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.

Glenn Maxwell kl rahul babar azam T20 Worldcup 2021 Nicholas Pooran Josh Buttler