5 मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्हें मिलना चाहिए आईपीएल में खेलने का मौका

Published - 11 Sep 2020, 11:17 AM

खिलाड़ी

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई। उस सीजन में तमाम देशों के खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था, उसमें पाकिस्तान के भी खिलाड़ी शामिल थे। उस सीजन में पाकिस्तान के 12 खिलाड़ियों को लीग में फ्रेंचाइजियों ने शामिल किया था।

इसमें शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, शोएब अख्तर, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, मिस्बाह उल हक सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था। मगर उस सीजन के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खराब हुए राजनीतिक रिश्तों के कारण लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इजाजत नहीं मिली।

लेकिन इस बात में कोई शक नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा वक्त में यदि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मौका मिले, तो लीग और भी रोमांचक हो सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल में मौका मिले तो वह मैच विनिंग प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं।

5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलना चाहिए आईपीएल में मौका

1- बाबर आजम

आईपीएल 2020

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा कप्तान बाबर आजम टी20 फॉर्मेट के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। युवा खिलाड़ी ने आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में लंबे वक्त तक नंबर-1 की बादशाहत को बरकरार रखा। भले ही अब वह नंबर-2 पर आ गए हैं, लेकिन यकीनन ये बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में अपने स्कोर से टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करता है।

अब यदि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिले, तो यकीनन बाबर आजम को कोई भी फ्रेंचाइजी खुशी-खुशी बड़ी रकम अदाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

बाबर आजम ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के लिए 41 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 49.94 के औसत व 127.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 1548 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतकीय पारी निकली हैं।

2- मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें यदि आईपीएल में खेलने का मौका मिले, तो वह मैच विनिंग प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर सीमित ओवर क्रिकेट के मैच विनर खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज कई विदेशी लीगों में खेलते नजर आते हैं, क्योंकि वह अपनी रफ्तारभरी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आते हैं।

आमिर के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 50 टी20 आई मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21.40 के औसत व 7.02 की इकोनॉमी के साथ 59 विकेट्स अपने नाम किए हैं।

3- शादाब खान

आईपीएल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब नदीम भी पाक टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें यदि मौका मिलें तो आईपीएल में हिस्सा बन सकते हैं। शादाब ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 2017 में डेब्यू किया और उसके बाद से वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

शादाब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 43 टी20 आई मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 128.03 की स्ट्राइक रेट व 13.70 के औसत के साथ 137 रन बनाए हैं और 21.07 के औसत के साथ 53 विकेट्स अपने नाम किए हैं।

21 साल के युवा खिलाड़ी ने घरेलू स्तर पर 126 टी20 मैच खेले हैं। इसमें भी उनके आंकड़े काफी आकर्षक हैं। उन्होंने 128.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 844 रन बनाए हैं और 149 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

4- इमाद वसीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी हैं। यदि उन्हें आईपीएल की नीलामी में उतरने का मौका मिले, तो कोई भी फ्रेंचाइजी वसीम को खरीदकर अपनी टीम की गेंदबाजी इकाई के साथ -साथ बल्लेबाजी इकाई को भी मजबूती देना चाहेगी।

असल में आईपीएल में फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर खास नजर रखती हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी टीम की गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों ही इकाईयों में मददगार होता है। यदि आप इमाद वसीम के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने अब तक अपने देश के लिए 46 मैच खेले हैं।

इसमें उन्होंने 145.21 की स्ट्राइक रेट से 273 व 22.31 के औसत से 45 विकेट निकाल चुके हैं। वसीम पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा तमाम विदेशी फ्रेंचाइजी लीगों में भी हिस्सा लेते हैं।

5- फखर जमान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी उन पाकिस्तान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि वह टी20 फॉर्मेट के एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं।

इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 37 टी20 आई मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 137.19 की स्ट्राइक रेट व 22.65 के औसत के साथ 793 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

वसीम भी पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों में से हैं, जो विदेशी लीगों में खेलते नजर आते हैं। अब यकीनन यदि आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है।

Tagged:

बाबर आजम आईपीएल 2020