2021 में इन 5 बल्लेबाजी जोड़ियों ने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
t20 cricket

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 में सभी खिलाड़ी खूब तेजी से रन बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। जिससे ना सिर्फ उनके बल्कि टीम के खाते में भी ज्यादा से ज्यादा स्कोर जुड़ सकें। इन रनों की वजह से ही तो एक खिलाड़ी को क्रिकेट की दुनिया और प्रशंसक याद रखते हैं और अगर यही खिलाड़ी कुछ ऐसा कर गुजरें जो पहले कभी ना हुआ हो या फिर अन्य खिलाड़ियों से भी बेहतर हो तो यह बन जाता है रिकॉर्ड।

 वैसे भी रिकॉर्ड बुक में नाम आ जाने से खिलाड़ी बेहतर से बेहतरीन की श्रेणी में आ जाता है। बता दें कि टी20 क्रिकेट तो वैसे भी बल्लेबाजों के मुफीद होता है, ऐसे में उनके लिए बल्ले से रिकॉर्ड बनाना बहुत ही आसान हो जाता है और अगर दो बल्लेबाज एक साथ मिल जाएं तो रनों का पहाड़ बनना तो तय ही है। ऐसे में आज हम आपको बल्लेबाजों की कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2021 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इन बल्लेबाजी जोड़ियों ने बनाए हैं इस साल सबसे ज्यादा T20 रन

5. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (552 रन)

kd t20 cricket

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने इस साल अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने इस साल कुल 14-14 मैच खेले हैं। बता दें कि कोहली ने 405 रन व देवदत्त ने 411 रन बनाए हैं। इन दोनों के बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन का ही नतीजा था कि आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो सकी थी।

 वैसे तो ये दोनों खिलाड़ी ही सलामी बल्लेबाज ही हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसा हो जाता था कि एक खिलाड़ी पहले आउट हो जाया करता था। बावजूद इसके इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ इस  साल T20 क्रिकेट में 552 रन बनाए हैं, साथ ही इस दौरान इन दोनों का औसत 46 का रहा।

4. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (602 रन)

pbks t20 cricket

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और उनके साथी मयंक अग्रवाल ने पूरे सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की। पंजाब की टीम भले ही प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही हो, लेकिन फिर भी मयंक और राहुल की जोड़ी ने रनों की बौछार कर के सभी को प्रभावित किया। 

बता दें कि अपनी टीम के लिए सिर्फ आईपीएल में राहुल ने 13 मैचों में 695 रन बनाए हैं । वहीं मयंक ने 13 मैचों में 441 रन बना दिए। वैसे तो दोनों ही बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने जाते हैं, लेकिन कभी-कभी एक के आउट होने के बाद दूसरा टिका रहता है। ऐसे में इस साल एक साथ बल्लेबाजी करते हुए T20 क्रिकेट में मयंक व राहुल ने 54.72 की औसत के साथ 602 रन बनाए हैं।

3. फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ (695 रन)

fr t20

हाल में कुछ दिनों पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग के लीग मैचों की समाप्ति हुई है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस टीम की सफलता का सबसे बड़ा कारण है उसके खिलाड़ियों का निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन। वैसे तो इस टीम एक सभी 11 खिलाड़ी ही फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दारोमदार रहता है इनके सलामी बल्लेबाजों पर।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़, दोनों ने ही इस सीजन में अभी तक 15-15 मैच खेले हैं और क्रमशः 547 व 603 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में दूसरे व चौथे स्थान पर काबिज हैं। आपको यह भी बता दें कि इस साल इन दोनों ने T20 में एक साथ मिलकर 46.33 की औसत के साथ 695 रन बनाए हैं।

2. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (712 रन)

dc t20

आईपीएल 2020 की उपविजेता और 2021 में प्लेऑफ तक का रास्ता तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पूरे सीजन में एक विजेता के रूप में ही प्रदर्शन किया। उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें खिताब का दावेदार ही माना जा रहा था। वैसे बता दें कि इस टीम के भी सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया था।

आपको बता दें कि इस सीजन में शिखर ने अपने 16 मैचों में 587 रन और पृथ्वी शॉ ने अपने 15 मैचों में 479 रन बनाए हैं। वैसे पृथ्वी शॉ ने इस सीजन का इकलौता लगातार छह चौकों से भरा हुआ ओवर खेला था। एक अनुभवी और एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी की इस जोड़ी ने अभी तक इस साल कुल 47.46 की औसत के साथ 712 T20 रन बनाए हैं।

1. बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान (736 रन)

ba mr t20 cricket

T20 क्रिकेट में वैसे तो मैच दर मैच रिकॉर्ड बनते ही रहते हैं , लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे बन जाते हैं जो बहुत ही ख़ास हो जाते हैं। ऐसा नहीं कि वो टूट नहीं सकते, लेकिन फिर भी बहुत ही लंबे समय तक बने ही रहते हैं। कुछ ऐसा ही है पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को एक अलग ही मुकाम तक पहुंचा लिया है। 

आपको बता दें कि अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैच में धमाल मचाने वाले बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने 2021 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 56.61 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 736 रन जोड़े हैं। इस जोड़ी के बराबर अभी तक कोई और जोड़ी नहीं पहुंच सकी है। आपको बता दें कि यह दोनों ही पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं और बाबर के नाम सबसे ज्यादा 2070 रन और रिजवान के नाम 900 रन दर्ज हैं।

ipl शिखर धवन विराट कोहली केएल राहुल पृथ्वी शॉ मयंक अग्रवाल फाफ डु प्लेसिस बाबर आजम ऋतुराज गायकवाड़ देवदत्त पडिक्कल मोहम्मद रिजवान T20 Cricket