IPL 2022 Auction: आईपीएल के 15वें सीजन से पहले फरवरी महीने में मेगा ऑक्शन होना है. जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है. इस सीजन से 2 नयी टीमों टीमों के जुड़ने से इस मेगा लीग का रोमांच और ज्यादा बढ़ने वाला है. इस मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल कमिटी ने सभी पुरानी टीमों को अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया था, जिसका आखिरी समय 30 नवम्बर का रखा गया था. वहीं दोनों नयी टीमों के पास ऑक्शन में उतरने से पहले 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की आजादी है.
जिसके बाद बीते 30 नवम्बर को पुरानी 8 टीमों ने अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों के नाम साफ़ कर दिए. वहीं रिलीज किये गए खिलाड़ियों के ऊपर मेगा ऑक्शन के दौरान बोली लगाई जायेगी.
कुछ युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर ऑक्शन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है. वहीं ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके नाम तो काफी बड़े हैं. लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन उस अनुरूप नहीं है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बाएँगे. जिन्हें IPL 2022 ऑक्शन में ओवररेटेड माना जा रहा है.
आईपीएल 2022 ऑक्शन के 5 सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी
1. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. दुनियाभर के टी20 लीगों में हिस्सा लेने वाले गेल आईपीएल में भी अपना काफी धमाल मचा चुके हैं.
आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यकिगत स्कोर (175 रन) सबसे ज्यादा छक्के जैसे बड़े-बड़े रिकॉर्ड गेल ने अपने नाम किया हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए गेल ने कई बड़ी पारियां खेली हैं. फिलहाल अभी साल 2019 से पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा थे. लेकिन ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
यूनिवर्स बॉस पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनका बल्ला पूरी तरह से शांत पड़ चुका है. आईपीएल 2021 के 10 मुकाबले में वो केवल 193 रन ही बना पाए थे. वहीं हाल में हुई T20 World cup 2021 में बाएं हाथ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. उनकी उम्र भी 42 साल की हो गयी है. ऐसे में IPL 2022 के ऑक्शन में यूनिवर्स बॉस को शायद ही कोई खरीददार मिले.
2. डेनियल क्रिस्चियन
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ आलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन (Daniel Christian) के पास दुनियाभर के टी20 लीगों में खेलने के अनुभव है. उनके नाम कुल 6 टी20 टाईटल हैं. उनके इसी अनुभव को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें साल 2021 में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन क्रिस्चियन उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन करने में पुरी तरह से नाकाम रहे.
आईपीएल 2021 में बैंगलोर के लिए खेले 9 मुकाबले में क्रिस्चियन केवल 14 रन ही बना पाए. औसत 2.33 का रहा. वहीं गेंदबाजी में वो केवल 4 विकेट ही हासिल कर पाए. ऐसे में IPL 2022 के ऑक्शन में शायद ही कोई टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी.
3. इयोन मॉर्गन
आईपीएल 2021 की उपविजेता और 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान इयोन मोर्गन (Eion Morgan) को रीलीज कर दिया है. मोर्गन क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानो में से एक है. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. उसके बाद केकेआर फ्रेंचईजी ने साल 2020 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) से कप्तानी वापस लेकर उन्हें ये जिम्मेदारी सौपी थी. और उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
हालाँकि बल्ले से मॉर्गन आईपीएल 2021 में पूरी तरह से असफल रहे थे. यही वो कारण है कि, कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया. लेकिन उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी के आंकड़े के तरफ देखते हुए IPL 2022 के ऑक्शन के दौरान कई साड़ी टीमे उन्हें अपनी टीम में शामिल कर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती हैं. लेकिन पिछले 1-2 सीजन में उनके बल्लेबाजी में जिस तरह से गिरावट आई है, उसे देखते हुए उन्हें ओवररेटेड खिलाड़ी की लिस्ट में रखा गया है.
4. क्रुणाल पंड्या
कुणाल पंड्या (Krunal Pandya) एक और ओवररेटेड खिलाड़ी हैं जो IPL 2022 की नीलामी का हिस्सा होंगे. हालांकि क्रुणाल पांड्या ने पिछले कुछ वर्षों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कुछ अविश्वसनीय प्रदर्शन किए हैं, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो अभी तक अन्य खिलाड़ियों की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. जहां आईपीएल मे शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ी नियमित या अस्थायी आधार पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हैं, वहीं क्रुणाल पांड्या अभी तक ढंग से राष्ट्रीय टीम की पसंद नहीं बन पाए हैं.
हालांकि, सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के कारण वह अभी भी आईपीएल में एक बड़ा नाम हैं. बाएं हाथ के स्पिनर को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है और यह IPL 2022 की नीलामी के दौरान सुर्खियों में रहेगा.
5. डेविड मलान
डेविड मलान (Dawid Malan) एक और ओवररेटेड खिलाड़ी होंगे जो IPL 2022 की नीलामी का हिस्सा होंगे. हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज ने उपमहाद्वीप में शानदार प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वह सबसे छोटे प्रारूप में बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी है क्योंकि वह वर्तमान में ICC के नंबर 1 T20I बल्लेबाज है. 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने एक साल से अधिक समय से इस स्थान पर कब्जा कर रखा है.
पिछले साल अपने आईपीएल डेब्यू सीजन में , उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) द्वारा उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीदा गया था. हालांकि उनके प्रदर्शन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता था, क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 1 गेम खेला और 26 रन बनाए. मालन अभी भी IPL 2022 की नीलामी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलों में अपनी प्रतिभा के कारण फ्रेंचाइजियों को आकर्षित कर सकते हैं.