IPL को इंडियन क्रिकेट के इतिहास में एक क्रांति का नाम दिया जा सकता है। ताबड़तोड़ क्रिकेट के इस टूर्नामेंट ने दर्शकों के क्रिकेट देखने का नजरिया और खिलाड़ियों के मैदान और मैदान के बाहर की जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख दिया था। आईपीएल (IPL) का सबसे बड़ा फायदा उन भारतीय खिलड़ियों को हुआ जिनको कभी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला था।
दर्शकों से खचाखच भरा हुआ मैदान, बेशुमार पैसा और शोहरत ये सभी चीजें खिलाड़ियों को आईपीएल से मिली। आईपीएल ने सैंकड़ों खिलाड़ियों की किस्मत को बदल कर रख दिया। मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट में धामाका मचाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का ताल्लुक आईपीएल (IPL) से जरूर है।
लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। लेकिन इसके बाद उनका नाम और निशान लगभग गायब हो गया। इस लेख के जरिए आज हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
1. स्वापनिल असनोडकर
आईपीएल (IPL) के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने वाले स्वापनिल असनोडकर को शायद ही कोई याद करता होगा। लेकिन जिन लोगों के पहले सीजन से आईपीएल को बारीकी से देखा उनके जहन में असनोडकर की बल्लेबाजी के चित्र ताजा होंगे। शेन वॉर्न की कप्तानी में असनोडकर राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करते थे।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ग्रैम स्मिथ के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरने वाले स्वापनिल असनोडकर ने आईपीएल के पहले सीजन में 9 पारियों में 35 की औसत से 311 रन बनाए थे। असनोडकर की बल्लेबाजी का असर ऐसा रहता था कि लोग भूल जाते थे कि उनके साथ स्मिथ नाम का दिग्गज बल्लेबाजी कर रहा है। लेकिन अगले सीजन में रन ना बनाने के कारण असनोडकर को टीम से बाहर कर दिया गया।
2. कमरान खान
अपने सबसे अलग एक्शन से बाएं हाथ के गेंदबाज कमरान खान ने साल 2009 में सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर लिया था। उत्तरप्रदेश के एक गरीब परिवार से आने वाले कमरान खान ने आईपीएल (IPL) के जरिए खूब नाम कमाया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 9 मैचों में 9 विकेट हासिल की थी। लेकिन कमरान खान को सब गेदबाजों से अलग करने वाल उनका गेंदबाजी का एक्शन ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया था।
कमरान खान के एक्शन को लेकर उन पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में कुछ ही मैच खेले लेकिन साधारण प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। साल 2012 में उनका खेती करता हुआ तस्वीर सामने आया था, जिस पर राजस्थान रॉयल्स में कमरान खान के कप्तान रहे शेन वॉर्न ने कहा था कि उनका टैलेंट वेस्ट कर दिया गया है।
3. पॉल वलथाती
बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज पॉल वलथाती ने आईपीएल (IPL) में किंग्स XI पंजाब टीम के लिए खेलते हुए कई यादगार पारियां खेली है। साल 2011 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 63 गेंदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेल कर सभी को चौंका दिया था। इस सीजन में पॉल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज थे।
हालांकि, अगले साल खराब सीजन ने उन्हें टीम से बाहर होते देखा। उनका आखिरी मैच 2013 में था जहां उन्होंने KXIP के लिए सिर्फ 6 रन बनाए थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 23 मैचों में 505 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा पॉल ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी हासिल किए थे।
4. राहुल शर्मा
साल 2011 में पुणे वॉरियर्स टीम के खेलते हुए राहुल शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दायें हाथ के स्पिन गेंदबाज राहुल ने आईपीएल (IPL) में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद सुर्खियां बटोरी थी। इस सीजन में राहुल ने 13 विकेट हासिल किए थे, जिसके बाद टीम इंडिया में भी उनका चयन किया गया।
राहुल शर्मा ने अपने आईपीएल (IPL) करियर में 44 मैच खेले जिसमें उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन साल 2012 में कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने के मामलें से उनके करियर में ढलान का दौर शुरू हो गया था। इसके अलावा एक मैच में क्रिस गेल के सामने राहुल के एक ओवर में 5 छक्के पड़ गए थे। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना की गई थी। उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे और 2 टी-20 मैच भी खेले हैं।
5. मनविन्दर बिसला
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को पहला आईपीएल (IPL) खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मनविन्दर बिसला का नाम आज के दौर में शायद ही कोई लेता होगा। साल 2012 में उन्होंने सीजन के फाइनल मैच में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद बिसला का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मनविन्दर बिसला ने कोलकाता के लिए यादगार परियां खेली थी। साल 2015 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। बिसला ने अपने आईपीएल (IPL) करियर में 39 मैचों में 798 रन बनाए थे। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे।