यह हैं IPL 2023 के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, आज भी अकेले मैच जिताने का रखते हैं दम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Amit Mishra - IPL 2023

IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए सभी टीमें तैयार नजर आ रही है. मिनी ऑक्शन के बाद आईपीएल की सभी टीमों का 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड फाइनल हो चुका है. जिसमें सीनियर्स खिलाड़ी से लेकर अनकैप्ड खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.

लेकिन इस बार आईपीएल में फैंस की नजर उन 5 उम्रदराज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर होगी. जो अपने प्रदर्शन से 16वें सीजन मे फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ सकते हैं. चलिए हम आपको इस लेख में आईपीएल के सबसे उम्रदराज प्लेयर्स के बारे में बाताएंगे जो अपने खेल से प्रभावित कर सकते हैं.

1. अमित मिश्रा

publive-image

भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) काफी लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 40 साल के अमित मिश्रा में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है. उन्हें आईपीएल की मिनी नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके बेस प्राइज 50 लाख में खरीद लिया है.

अमित ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 8 मैच में 6 की इकोनॉमी रेट से रन दिए थे और 10 विकेट लिए थे. IPL में मिश्रा का शानदार प्रदर्शन है. उन्होंने 154 मैच में 166 विकेट लिए हैं.

2. पीयूष चावला

Piyush Chawla Piyush Chawla

आईपीएल में पिछले साल अनसोल्ड रहे स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) की किस्मत ने एक बार फिर करवट बदली है. आईपीएल 2023 के लिए 34 साल के पीयूष चावला मुंबई ने बेस प्राइज के साथ अपेने साथ जोड़ लिया है.

पीयूष चावला (Piyush Chawla) इससे पहले भी आईपीएल में अगल-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2008 से 2021 के बीच उन्होंने 165 मुकाबले खेले है इस दौरान उन्होंने 165 मैचों में 157 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अनुवभी स्पिनर गेंदबाज पीयूष IPL 2023 में अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं.

3. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik Breached Code of conduct

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पिछले सीजन अपनी विस्फोट बैटिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थी. पिछले साल 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए डीके ने  330 रन बनाए थे.

जिसकी वजह से उन्हें साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का अवसर मिला था. ऐसे में एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. वहीं डीके अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.

3. अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

आईपीएल की दूसरे सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2023 ऑक्शन में भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी अंजिक्ये रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपने खेमे में शामिल किया. उन्हें उनके बेस प्राइज 50 लाख में ही खरीद लिया है. जिसे एक अच्छी खरीद के रूप में देखा जा सकता है.

रहाणे 34 साल की उम्र में आक्रामक बल्लेबाजी करने का दम खम रखते हैं. रहाणे ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया था. उन्होंने पिछले साल आईपीएल 2022 में 7 मैच में 133 रन ही बनाए थे. अगर CSK की तरफ से लगातार प्लेइंग-11 में हिस्सा मिलता है तो वह  बल्लेबाजी में खतरनाक साबित हो सकते हैं.

5. अंबाती रायडू

Ambati Rayudu

IPL 2023 के लिए एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) ने 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें मैनेजमेंट ने 34 साल के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) पर भरोसा जताते हुए आईपीएल 2023 के टीम में बनाए रखा.

रायडू ने सीएसके लिए मीडिल ऑर्डर में धमाकेदार बाल्लेबाजी करते हुए कई मैचों में जीत दिलाई है है. रायडू काफी अनुभवी खिलाड़ी है. उन्होंने आईपीएल में 188 मैच खेले हैं. जिसमें 130 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4190 रन बनाए है. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर बढ़ती उम्र का असर नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़े: IND vs SL: बल्ले से फ्लॉप हो रहे रोहित-विराट ने फिर BCCI से मांगी छुट्टी! श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से हुए बाहर

ajinkya rahane amit mishra piyush chawla Ambati Rayudu IPL 2023