क्रिकेटर्स की वो 5 वायरल तस्वीर, जिसने सोशल मीडिया में मचाया तहलका

Published - 27 Aug 2020, 02:47 PM

खिलाड़ी

आधुनिक युग में इस सोशल मीडिया ने जितना पास के लोगों को दूर किया है उतना ही दूर के लोगों को एक-दूसरे के काफी करीब ला दिया है. वास्तव में, सोशल मीडिया ने कई मशहूर हस्तियों सहित अभिनेताओं, गायकों, खिलाड़ियों आदि को अपने प्रशंसकों से जुड़ने मंच दिया है. एक क्लिक पर नेट तथा सोशल मीडिया की वजह से एक ही समय में पूरी दुनिया के साथ बातचीत कर सकते हैं.

कोविड -19 महामारी के दुनिया में आने के बाद से सोशल मीडिया का उपयोग और तेजी से बढ़ा है. अन्य हस्तियों की तरह, दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भी अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए इसी मार्ग का विकल्प चुना. कई खिलाड़ियों को इंटरनेट अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने की आदत है.

इस महामारी ने डेविड वार्नर को टिकटॉक वीडियो, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को पुशप्स चैलेन्ज करते हुए देखा है . कई क्रिकेटर फेसबुक लाइव सत्र के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ संवाद कर रहे हैं.

कई क्रिकेटर इंटरनेट पर विभिन्न तस्वीरें पोस्ट करते हैं, जो जानबूझकर या अनजाने में, दर्शकों को मजा दिला सके. जबकि कुछ तस्वीरों को जानबूझकर हास्य फैलाने के लिए लिया जाता है. आज के इस लेख में हम क्रिकेटर्स की वो 5 वायरल तस्वीरों पर नजर डालेंगे जो सोशल मिडिया में खूब पसंद की गयीं.

5, शाहिद अफरीदी- बकरे के साथ

इस फोटो को देखकर हमारे पास कोई भी शब्द नहीं है और इस फोटो को अपलोड करते हुए शायद आफरीदी ने सोचा होगा की किसी को ज़्यादा अजीब नहीं लगेगा, लेकिन हमें इस फोटो को देखकर सही में काफी अजीब लगा. ऐसा कई बार नहीं होता की कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर किसी मरे हुए जानवर का सर पकड़कर अपनी फोटो खिचवाए.

जी हाँ, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी ऐसा ही किया जब उन्होने एक बकरे का सर अपने हाथ में लेके फोटो खिचवाई, वो भी अपनी बेटी के साथ. इस फोटो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी बेटी कितनी दरी हुयी थी. शाहिद की इस तस्वीर को शोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया गया था.

4, ब्रॉड, एंडरसन, और कुक की ये तस्वीर खूब हुयी थी वायरल

हमारी इस लिस्ट में वो तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट को नई उचाईयों तक पहुँचाया है. एक खिलाड़ी ने तो अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 और 600 विकेट भी पूरे किये हैं. वहीं एक टीम का कप्तान रह चूका है. जी हाँ आप सही समझे हम बात कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन तथा एलस्टर कुक की.

कई दिनों पहले एक तस्वीर खूब वायरल हुयी थी. जिसे सोशल मीडिया में खूब पसंद किया गया था. दरअसल इस तस्वीर में इंग्लैंड के इंटरनेशनल खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, और एलस्टर कूक हैं. ये तीनों इस फोटो में बिना कपड़े के पोज़ दे रहे हैं. ये फोटोशूट कोस्मोपोलिटन के लिए हो रहा था.

इस फोटोशूट का मकसद था लोगो को पुरुषों में होने वाले कैंसर के लिए जागरूक करना था. ये बिल्कुल एक अच्छे काम के लिए किया गया शूट था, लेकिन लोगों को ये फोटो हमेशा याद रहेगी.

3, रविन्द्र जडेजा

हमारी इस लिस्ट में तीसरा नाम उस भारतीय खिलाड़ी का है जिसको घुड़सवारी करने का शौक बचपन से ही था. जी आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा ऑलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा की. कई बार इस खिलाड़ी ने अपने इस शौक को सार्वजनिक भी किया है.

रवीद्र जडेजा को अच्छा खिलाड़ी कहना ही काफी नहीं होगा, क्योंकि वो बाकी खिलाड़ियों से थोड़ा हटके ही हैं. वो एक गेम चेंजर भी हैं, उनका अपने घोड़े के प्रति प्यार हम सबको पता है. इस फोटो में जडेजा पूरी रफ्तार से घोड़े के ऊपर भाग रहे हैं. जडेजा के पास अमूमन तीन घोड़े हैं. उनके तीन घोड़े गंगा, केसर और धनराज में से ये कौन सा घोडा है कहा नहीं जा सकता है.

2, विराट कोहली. प्रथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर की जो तस्वीर है, उसमें तीन भारतीय खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ. दरअसल भारत के न्यूजीलैंड दौरे में टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं थे.

विराट कोहली ने अपने टीम के दोस्तों की एक अजीब तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे करीब 1 लाख 66 लोगो ने लाईक किया. इन तीनों क्रिकेटरों की इस तस्वीर को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया गया. दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं.

विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे खुद और उनके दोस्त यानी पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी अजीब ढंग से आंखों को टेड़ा किए हुए हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा है, "नया पोस्ट, सुंदर दोस्त." इस तस्वीर में तीनों भारतीय खिलाड़ी अलग तरह का एक्सप्रेशन दे रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.

1, सौरव गांगुली और इंजमाम उल हक़

हमारी इस लिस्ट में सबसे ख़ास तस्वीर है इंजमाम उल हक़ और सौरव गांगुली की. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की इस तस्वीर को देखकर लग रहा होगा कि ये दोनों खिलाड़ी जंग के लिए तैयार हो रहे हैं या फिर कोई मूवी के लिए शूट कर रहे हैं. जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. दरअसल यह फोटोशूट कोलकाता में तब किया गया था जब पाकिस्तान 2005 में भारत आई थी.

इस फोटोशूट में दिखाने की कोशिश हो रही थी की भारत और पाकिस्तान में किस प्रकार की जंग है. लेकिन इस चीज़ को दिखाने के लिए इन दोनों को ऐसी वेषभूषा पहनाना कई लोगों को फनी लगा था. भारत ने उस दौरे पर वनडे श्रृंखला में इंजमाम-उल-हक के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम को क्रमशः 4-2 से हराया था. जबकि टेस्ट सीरीज का नतीज 1-1 रहा था.

Tagged:

विराट कोहली जेम्स एंडरसन रविन्द्र जडेजा