क्रिकेट के मैदान पर 5 स्लेजिंग के किस्से, जब खिलाड़ियों ने पार कर दी सभी हदें

Published - 04 Jul 2020, 09:19 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट के दुनिया में स्लेजिंग की घटना कोई नई नहीं है. ये बहुत समय से होता हुआ आ रहा है. लेकिन बहुत ही कम बार ऐसी घटना हुई है. जब स्लेजिंग के दौरान किसी ने अपनी हद को पार कर दिया है. जिससे ना सिर्फ उनकी छवि बल्कि खेल की छवि भी ख़राब होती है.

स्लेजिंग की कई ऐसी घटनाएँ रही है. जब कुछ खिलाड़ियों ने अपनी मर्यादा को भी लाँघ दिया. ऐसे मौके पर खेल का दूसरा हिस्सा फैन्स को नजर आया. जिसे कोई भी पसंद नहीं करता है. जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट के छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा था.

आज हम आपको उन 5 स्लेजिंग के घटनायों के बारें में बताएँगे. जब खिलाड़ियों ने सभी हदों को पार करके स्लेजिंग किया था. जिसके कारण ये बहुत ज्यादा विवादित भी हो गया था. हालाँकि अब खिलाड़ियों का भी प्रयास होता है की ऐसी घटना मैदान पर दोबारा नहीं हो.

5. शेनन गेब्रियल और जो रूट

विश्व कप 2019 के पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली गयी थी. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जब इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय शेनन गेब्रियल और जो रूट आमने-सामने हो गये थे.

शेनन गेब्रियल ने जो रूट से उस समय कहा कि क्या तुम्हे लड़को में रूचि हैं, तुम गे हो'. जिसके जवाब में जो रूट ने बोला की 'गे होना कोई बुरी बात नहीं हैं'. हालांकि इस टिप्पणी के लिए मैच रैफरी जैफ क्रो ने गेब्रियल पर कार्रवाई नहीं की थी और वॉर्निंग देकर छोड़ दिया था.

हालाँकि जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. उसी के बाद ही बेन स्टोक्स और शेनन ग्रेबियल भी इसी सीरीज के दौरान ही एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये थे.

4. माइकल क्लार्क और जेम्स एंडरसन

एशेज सीरीज 2013-14 में खेली जा रही थी. एशेज सीरीज के दौरान स्लेजिंग की घटना बहुत ज्यादा आम है. लेकिन इस बार मामला कुछ आगे बढ़ गया था. गाबा टेस्ट मैच के दौरान जब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन मैदान पर उतरें तो उसी समय से उन्हें स्लेज किया जाना लगा.

स्लिप पर खड़े जॉर्ज बैली लगातार एंडरसन को स्लेज कर रहे थे. जिसके वजह से जेम्स को समस्या हो रही थी. इन सब को देखकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क बहुत ज्यादा खुश भी थे. उन्हें लगा की जल्द ही जेम्स परेशान होकर अपना विकेट गँवा देंगे.

माइकल क्लार्क ने इसी के साथ कुछ शब्द कहे कि 'बचकर खेलना क्योंकि दूसरी छोर से गेंद काफी तेजी से आने वाली है'. जिसमें कुछ और शब्द भी जुड़े हुए थे. हालाँकि इसके बाद इस पूरी स्लेजिंग के प्रकरण के लिए अपनी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था.

3. हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स

भारतीय टीम 2008 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए गयी थी. इसी दौरे पर ही मंकीगेट प्रकरण हुआ था. जो क्रिकेट के दुनिया में बड़ा विवाद कहा जाता है. सिडनी टेस्ट मैच में जब हरभजन सिंह बल्लेबाजी के लिए आयें तो एंड्रयू सायमंड्स के अनुसार भज्जी ने उन्हें बंदर बुलाया.

हरभजन सिंह पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के कारण 3 मैच का बैन लगा तो मामला बहुत बड़ा हो गया. हरभजन सिंह ने बाद में साफ़ किया की उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था. बल्कि उन्होंने हिंदी में एंड्रयू सायमंड्स को कुछ और ही कहा था.

एंड्रयू सायमंड्स और रिकी पोंटिंग ने इस मामले को बड़ा कर दिया था. सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ में इसका जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि इस प्रकरण को बेवजह तूल दिया गया. आज भी हरभजन सिंह से इस घटना के बारें में पूछा जाता है.

2. सरफराज अहमद और एंडिल फेहलुकवायो

पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 2019 में गयी थी. डरबन में इन दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था. पाकिस्तान की टीम मात्र 203 रन बनाकर आउट हो गयी थी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट गँवाकर मैच जीत लिया था.

सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के पारी के 37 ओवर में आलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो को देखकर कहा कि 'अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज?' जिसे नस्लभेदी टिप्पणी कहा जाता है. जिसके बाद सरफराज अहमद पर एक्शन भी लिया था.

उस मैच में एंडिल फेहलुकवायो ने बल्ले से नाबाद 69 रन बनाये थे और गेंद के साथ उन्होंने 4 अहम विकेट भी लिए थे. जिसके बाद वो मैन ऑफ़ द मैच भी बने थे. इस घटना ने भी विवाद का रूप ले लिया था. सभी खिलाड़ियों ने सरफराज की जमकर आलोचना की थी.

1. क्विंटन डी कॉक और डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया की टीम 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी थी. इस सीरीज को क्रिकेट इतिहास में सैंड पेपर विवाद के लिए जाना जाता है. जी हां, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग करते पाए गए थे, जिसके बाद डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ सहित 3 खिलाड़ियों पर बैन भी लगा था.

लेकिन इसी सीरीज के दौरान एक और विवाद हुआ था. जब दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टी ब्रेक पर लौटते हुए डेविड वार्नर के पत्नी को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी. जिसके बाद डेविड वार्नर तो अपने आपे के ही बाहर हो गये.

डेविड वार्नर को उस समय उनके साथी खिलाड़ियों ने पकड़ा था. जिसके बाद मामला शांत हुआ था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें क्विंटन ने कुछ कहा था. जिसके बाद डेविड वार्नर बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे. इस स्लेजिंग के दौरान हद पार करना ही कहेंगे.