ये हैं RCB के इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में भी नहीं है विराट कोहली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ये हैं RCB के इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में भी नहीं है विराट कोहली

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 17वें सीजन पूरे हो चुके हैं. जबकि अगले साल आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा. उसके लिए इस साल मेगा ऑक्शन होना है. जिस पर फैंस की निगाहें इस पर रहने वाली है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे मेहंगा बिक सकता है?

फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं. लेकिन, उसके लिए क्रिकेट प्रेमियों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. मगर, हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे...

5. एबी डीविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाड़ियों की बात की जाए और 360 बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नाम ना आए तो अधूरा सा लगता है. बता दें कि डीविलियर्स लंबे समय तक RCB का हिस्सा रहे हैं.

उन्होंने अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने आरबीसी के लिए जमकर रन बनाए हैं. इसी लिए आरसीबी ने साल 2011 में एबी डीविलियर्स को 11 करोड़ में खरीदा था. वह आरसीबी के लिए  5वें  सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

4. युवराज सिंह

भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का क्रिकेट में कोई सहानी नहीं हैं, जिसकी वजह से उनका कोई मूल्य नहीं लगाया जा सकता है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के अनमोल खिलाड़ी है. लेकिन, आईपीएल में साल 2014 में हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने युवराज को 14 करोड़ को मोटी रकम देकर खरीदा था. युवराज आरसीबी के लिए चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

3. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के अच्छे मित्रों में एक हैं. उनकी दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं. बता दें कि मैक्सवेल की  एंट्री आरसीबी में साल 2021 में होती है. उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 14.25 करोड़ रूपये की रकम अदा की थी. वह आरसीबी के लिए तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

2. काइली जेमीसन

आईपीएल में न्यूजीलैंड के कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी हैदराबाद के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. लेकिन, काइल जैमीसन ने साल 2021 में सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया था. इसकी वजह उनका आईपीएल ऑक्शन में महंगा बिकना था. क्योंकि RCB ने काइल जैमीस के खरीदने के लिए 15 करोड़ रूपये चुकाए थे. आरसीबी के लिए चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

1. कैमरून ग्रीन

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने एक खिलाड़ी को ट्रेड करने के लिए 17 करोड़ की रकम चुकानी पड़ी. ग्रीन आरसीबी के के महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर है.  बता दें कि कैमरून ग्रीन को 17.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी उन्होंने इस सीजन में कुल 14 मैच खेलते हुए 381 रन बनाए थे. लेकिन, IPL 2025 में कैमरू ग्रीन को रिलीज किए जाने की खबरे हैं.

यह भी पढ़े: चेन्नई में आर अश्विन का करिश्मा, शतक से लेकर 5 विकेट हॉल तक, 1 टेस्ट में तोड़े 7 बड़े रिकॉर्ड

RCB IPL 2025