क्रिकेट इतिहास में सबसे ख़तरनाक एक ओवर करने वाले गेंदबाज, जिन्होंने पलट दिता था मैच का रुख

Published - 10 Jun 2018, 11:06 AM

खिलाड़ी

विश्व क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपने एक ओवर से पूरा मैच बदल डाला है. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही गेंदबाजों के कुछ यादगार ओवेरों के बारे में जिक्र करेंगे. हम आपको पांच उन गेंदबाजों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने एक ओवर में मैच का पूरा रुख बदल डाला.

1- शोएब अख्तर

28 मार्च 2000 को शारजाह में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज का एक मैच खेला जा रहा था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 168 रन बनाए थे और अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 16 9 रनों की दरकार थी. लक्ष्य का पीच करने उतरे अफ्रीकी टीम की शुरुआत शानदार रही. हर्शेल गिब्स की ठोस शुरुआत की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए थे. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर अपने तीन ओवर फेंक चुके थे लेकिन अख्तर ने अपने चौथे ओवर में वो कहर बरपाया कि पाकिस्तान ने यह मैच जीत लिया. इस ओवर में अख्तर ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए तीन विकेट चटकाएं.

2-मिशेल जॉनसन

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान कंगारू तेज़ गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अपने स्पेल में 40 रन देकर 7 विकेट झटके थे. जिसमें उन्होंने एक ओवर में ही तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी. इस दौरान जॉनसन ने पहले इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कूक को अपना शिकार बनाया था. फिर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर को चलता किया था. इसके बाद इसी ओवर में जॉनसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बोल्ड किया था.

3- चार्ल्स लंगावेल्द्त

दक्षिण अफ्रीका के चार्ल्स लंगावेल्द्त ने अपनी जादुई गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर में ही सीरीज जितवाया था. चार्ल्स मैच का आखिरी ओवर फेंक रहे थे. विंडीज ने 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 281 रन बना लिए थे. विंडीज को आखिरी ओवर में चार की दरकार थी. जबकि तीन विकेट हाथ में थे लेकिन चार्ल्स ने अपने बलबूते मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका विंडीज को मैच के साथ सीरीज से भी दूर कर कर दिया.

4- इरफ़ान पठान

पकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक लेकर इरफान पठान टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक जमाने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे. इरफ़ान ने 2006 कराची टेस्ट मैच में मैच के पहले ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर सलमान बट्ट, युनुस खान और मोहम्मद युसुफ को आउट कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Tagged:

इरफान पठान शोएब अख्तर क्रिकेट रिकॉर्ड